/financial-express-hindi/media/media_files/TLRfpOgMAza2sfsPgoY2.jpg)
Hyundai Motor IPO: निवेशकों के लिए अगले हफ्ते अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ खुलेगा. (Image: Freepik)
Upcoming IPOs: इस हफ्ते की तरह अगले हफ्ते भी आईपीओ बाजार में ज्यादा हलचल नहीं देखने को मिलेगी. हालांकि हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ पर निवेशकों की नजर रहेगी. सोमवार 14 अक्टूबर से शुरू हो रहे हफ्ते के दौरान हुंडई मोटर के मेनबोर्ड आईपीओ के अलावा 2 एसएमआई आईपीओ भी खुल सकते हैं. अपकमिंग मेनबोर्ड और एसएमआई पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 27,995 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. जिसमें एसएमई सेगमेंट वाले दोनों इश्यू की कुल साइज 125 करोड़ है. एक-एक कर आइए जानते हैं अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ के बारे में.
मेनबोर्ड आईपीओ
हुंडई मोटर (Hyundai Motor India IPO)
अगले हफ्ते हुंडई मोटर का आईपीओ (Hyundai Motor India IPO ) 15 अक्टूबर को खुल रहा है. आईपीओ की साइज 27,870.16 करोड़ है. निवेशकों के लिए खुल रहा ये इश्यू अब तक का सबसे बड़ा होगा. इस पब्लिक ऑफरिंग में 27,870.16 करोड़ रुपये के 14.22 करोड़ शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. हुंडई मोटर ने अपकमिंग आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1865 से 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
निवेशक एक लॉट में 7 शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट 13720 रुपये है. इस इश्यू में एंप्लाइज के लिए 778,400 शेयर्स की रिजर्व है, जो इश्यू प्राइस से 186 रुपये की छूट पर ऑफर किए जाएंगे. इसका मतलब है कि कंपनी के कर्मचारियों को अपनी कंपनी के शेयर खरीदने का मौका मिलेगा, और वे इश्यू प्राइस से कम कीमत पर शेयर खरीद पाएंगे. सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी का आईपीओ 15 से 17 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा. 18 अक्टूबर को कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट होगा. मेनबोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग BSE, NSE पर 22 अक्टूबर को होगी.
एसएमई सेगमेंट
Lakshya Powertech IPO
एसएमई सेगमेंट में लक्ष्य पॉवरटेक कंपनी का आईपीओ 16 अक्टूबर को खुलने वाला है. आईपीओ की साइज 50 करोड़ रुपये है. इस पब्लिक ऑफरिंग में 49.91 करोड़ रुपये के 27.72 लाख फ्रेश इश्यू शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ 18 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ की कीमत 171 से 180 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय की है. 21 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा. लक्ष्य पॉवरटेक एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म है, जो मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी के आईपीओ में 72,000 शेयरों का कर्मचारी आरक्षण भी शामिल है, जो इश्यू प्राइस से 15 रुपये की छूट पर उपलब्ध होंगे.
Freshara Agro Exports IPO
अगले हफ्ते एक और एसएमई कंपनी का आईपीओ 17 अक्टूबर को खुलेगा. कंपनी 6.5 मिलियन नए शेयर बेचकर 75.39 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 110 से 116 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. निवेशकों के लिए ये आईपीओ 17 से 21 अक्टूबर खुला रहेगा. 22 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है. फ्रेशारा एग्रो एक्सपोर्ट्स भारत से विश्व भर के विभिन्न देशों में संरक्षित घेरकिंस और अन्य अचारित सामग्री की खरीद, प्रसंस्करण और निर्यात करती है.
साल के अंत में और भी आईपीओ आने वाले हैं, जिनमें से एक एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ नवंबर में आने की उम्मीद है. यह आईपीओ लगभग 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगा, लेकिन तारीखें अभी तक घोषित नहीं की गई हैं.