scorecardresearch

SIP Blockbuster : एसआईपी पर छप्परफाड़ रिटर्न देने वाली स्कीम ! हर महीने 1100 रुपये के इनवेस्टमेंट ने बनाया 5 करोड़ का फंड

Nippon India Growth Fund ने 50 हजार रुपये के शुरुआती निवेश और 1100 रुपये की मंथली SIP से 29 साल में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉर्पस तैयार किया है.

Nippon India Growth Fund ने 50 हजार रुपये के शुरुआती निवेश और 1100 रुपये की मंथली SIP से 29 साल में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉर्पस तैयार किया है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
SBI, SBI High Return Scheme, SBI SIP, SBI Mutual Fund, SBI MF, Multibagger Return, SBI MF Multibagger Scheme, Best SBI Mutual Fund, Multibagger SIP Scheme

SIP Big Returns: छोटी-छोटी रकम के निवेश से बड़ा कॉर्पस जमा करना है, तो SIP इसका एक बेहतर तरीका हो सकता है. (Image : PIxabay)

Mutual Fund SIP Big Returns: अगर आप छोटी-छोटी रकम के निवेश से बड़ा कॉर्पस जमा करना चाहते हैं, तो सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करना इसका एक बेहतर तरीका हो सकता है. खास तौर पर इक्विटी फंड्स में रेगुलर इनवेस्टमेंट लंबी अवधि के दौरान वेल्थ क्रिएशन का रास्ता खोल सकता है. उसमें भी मिड कैप फंड्स, हाई रिटर्न के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इनमें रिस्क कुछ अधिक रहता है. यहां हम एक ऐसी ही स्कीम की बात करने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 1100 रुपये की मंथली SIP से 5 करोड़ रुपये का खजाना बनाकर दिखाया है. 29 साल की लंबी अवधि में ऐसा छप्परवाड़ रिटर्न देने वाली इस स्कीम का नाम है निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund). 

1100 रुपये की SIP से ऐसे बना 5 करोड़ का खजाना

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) एक मिड कैप इक्विटी फंड है, जो मुख्य रूप से मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करता है. इस स्कीम में 50 हजार रुपये के शुरुआती निवेश और फिर 1100 रुपये की मंथली SIP ने 29 साल में किस तरह 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉर्पस तैयार किया है, इसका कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं.

Advertisment

Also read : Latest Car Loan Interest Rates: फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की है तैयारी? चेक करें कहां किस रेट पर मिल रहा है लोन

इनवेस्टमेंट और रिटर्न का कैलकुलेशन

स्कीम : निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (रेगुलर प्लान)

  • एकमुश्त निवेश : 50,000 रुपये
  • मंथली SIP : 1100 रुपये
  • निवेश की अवधि : 29 साल
  • 29 साल में कुल निवेश (एकमुश्त + SIP) : 4,32,800 रुपये
  • 29 साल बाद कुल फंड वैल्यू  : 5,05,27,991 रुपये (5.05 करोड़ रुपये)
  • एकमुश्त + SIP पर निवेश पर 29 साल के दौरान एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.42%
  • स्कीम की शुरुआत से अब तक सिर्फ SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.75%

यह आंकड़े दिखाते हैं कि कैसे एक छोटी SIP आपको लंबे समय में बड़ा मुनाफा दे सकती है. हालांकि यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि म्यूचुअल फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं देता.

Also read : SBI MF की सबसे ज्यादा SIP रिटर्न देने वाली स्कीम, 2000 रुपये के मंथली कंट्रीब्यूशन से बनाया 1.26 करोड़ का फंड

Nippon India Growth Fund के बारे में और जानकारी 

- फंड की शुरुआत: 8 अक्टूबर 1995

- फंड कैटेगरी: मिड कैप इक्विटी फंड

- बेंचमार्क: NIFTY Midcap 150 Total Return Index

- मिनिमम निवेश: 100 रुपये

- मिनिमम SIP निवेश: 100 रुपये

- एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio): 1.57% (रेगुलर प्लान), 0.77% (डायरेक्ट प्लान)

- रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High Risk)

- एग्जिट लोड (Exit Load): एलॉटमेंट के 1 महीने के भीतर बेचने या स्विच करने पर 1%, उसके बाद कुछ नहीं.

- फंड मैनेजर : रूपेश पटेल (जनवरी 2023 से अब तक), 25+ साल का अनुभव

Also read: Mutual Fund SIP Latest Data: सितंबर में SIP के जरिये निवेश नई ऊंचाई पर पहुंचा, एसआईपी AUM ने भी बनाया रिकॉर्ड

फंड का पोर्टफोलियो और एसेट एलोकेशन

- इक्विटी: 96.55%

- डेट: 0.02%

- कैश और कैश इक्विवेलेंट: 3.43%

मार्केट कैप वेटेज

- लार्ज कैप: 18%  

- मिड कैप: 69%  

- स्मॉल कैप: 13%

फंड की निवेश रणनीति

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) का उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. यह फंड मुख्य रूप से मिड कैप कंपनियों में निवेश करता है, जिनमें ग्रोथ की अच्छी क्षमता मानी जाती है. इस फंड की इनवेस्टमेंट फिलॉसफी है ‘ग्रोथ एट रीजनेबल प्राइस’ (GARP), जिसका मतलब है उन कंपनियों में निवेश करना जो ग्रोथ की बेहतर संभावनाओं के साथ-साथ वाजिब कीमत पर मिल रहे हों. यह फंड खास तौर पर उन मिड कैप कंपनियों में निवेश करता है जो मार्केट लीडर बनने की क्षमता रखती हैं. इसमें इन चार प्रमुख सेक्टर्स पर ज्यादा फोकस रहता है : कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, हेल्थकेयर, फाइनेंस और ग्लोबल कॉरपोरेशंस को आउटसोर्सिंग. बॉटम अप स्टॉक सेलेक्शन रणनीति के तहत कंपनियों का चुनाव आंकड़ों और फंडामेंटल्स के आधार पर किया जाता है.

Also read : Big Returns on SIP: इस लार्ज कैप स्कीम ने सिर्फ 3200 की SIP से बनाया 1 करोड़ का फंड, क्या है निवेश की रणनीति

किनके लिए सही है ये फंड?

यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो कम से कम 7 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश कर सकते हैं. मिड कैप फंड्स में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश ज्यादा रिस्की होता है, लेकिन लंबी अवधि में यह रिस्क कम होने की उम्मीद रहती है. साथ ही लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न मिलने की संभावना भी ज्यादा होती है.  अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और बाजार के उतार-चढ़ाव और मिड कैप में निवेश से जुड़े रिस्क को बर्दाश्त करने की क्षमता रखते हैं, तो यह फंड आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इक्विटी फंड्स में SIP के जरिये निवेश करना सबसे बेहतर तरीका है क्योंकि इसमें आपको एवरेजिंग (Rupee Cost Averaging) का लाभ भी मिलता है.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Sip Nippon India Growth Fund Mutual Fund SIP Long Term SIP Mutual Fund