scorecardresearch

Vikran Engineering का IPO 24 गुना सब्‍सक्राइब, क्‍या आपने लगाया है दांव? 3 सितंबर को होगी लिस्टिंग

IPO : विक्रान इंजीनियरिंग के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ तीसरे दिन शाम 4:45 बजे तक ओवरआल 23.50  गुना या 2350 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.

IPO : विक्रान इंजीनियरिंग के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ तीसरे दिन शाम 4:45 बजे तक ओवरआल 23.50  गुना या 2350 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vikran Engineering IPO, Vikran Engineering IPO Final Day Subscription Status, Vikran Engineering IPO GMP, विक्रान इंजीनियरिंग, Vikran Engineering Listing Date

Vikran Engineering : कंपनी सरकारी योजनाओं जैसे रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम और जल जीवन मिशन का लाभ उठाने पर रणनीतिक रूप से ध्यान दे रही है. (Image : Freepik)

Vikran Engineering IPO Subscription : विक्रान इंजीनियरिंग के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ तीसरे दिन शाम 4:45 बजे तक ओवरआल 23.50  गुना या 2350 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. हालांकि ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर क्रेज कुछ कम हुआ है. आईपीओ सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है.  1 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 3 सितंबर को कंपनी के स्‍टॉक‍ की बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे. 

Multibagger Stocks : 8 महीने में 1 लाख को 33 लाख बनाने वाले 3 स्टॉक, इस साल 3062% तक दिया रिटर्न

Advertisment

फाइनल सब्सक्रिप्शन स्टेटस 

विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ ओवरआल 23.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस IPO में 50% हिस्सा QIBs के लिए रिजर्व है और यह अबतक 19.4 गुना भरा है. इसमें 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 58.51 गुना भरा है. जबकि कम से कम 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह 10.77 गुना भरा है. 

मजबूत बैंकिंग स्टॉक की है तलाश? मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank, HDFC Bank और SBI पर लगाया दांव

GMP घटकर 10% पर आया 

आईपीओ के तीसरे दिन विक्रान इंजीनियरिंग को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कुछ कम हुआ है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 97 रुपये के लिहाज से 10 फीसदी से कुछ अधिक प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्‍टॉक 97 रुपये इश्‍यू प्राइस की तुलना में लगभग 107 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

ये एनर्जी स्‍टॉक दे सकता है 50% का बंपर रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

आनंद राठी : कंपनी के आउटलुक पर

आनंद राठी का कहना है कि विक्रान इंजीनियरिंग के पास 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर हैं, जिससे कंपनी को अगले 2 साल तक लगातार काम मिलने की संभावना है. सरकार का पानी के रीसाइक्लिंग और बिजली के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर जोर कंपनी को भविष्य के टेंडर का लाभ उठाने का अच्छा मौका देता है.

कंपनी का बड़ा प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने का लगातार रिकॉर्ड, सरकारी और पब्लिक सेक्टर के बड़े क्लाइंट्स के लिए एसेट-लाइट मॉडल, और पूरे भारत में मौजूदगी इसे तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़े अवसरों का फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में लाता है. 

Best Return : मोतीलाल ओसवाल एएमसी की स्‍कीम बनी विनर, 5 साल में सिर्फ 8 मिडकैप फंड ही बेंचमार्क को दे पाए मात

अरिहंत कैपिटल : कंपनी के आउटलुक पर

अरिहंत कैपिटल के अनुसार, विक्रान इंजीनियरिंग एक मजबूत भविष्य की ओर बढ़ रही है. कंपनी एक तेजी से बढ़ती EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) कंपनी है, जिसका ऑर्डर बुक पावर ट्रांसमिशन, वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे जैसे अलग-अलग सेक्टर्स में फैला हुआ है. कंपनी सरकारी योजनाओं जैसे रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम और जल जीवन मिशन का लाभ उठाने पर रणनीतिक रूप से ध्यान दे रही है. इसका एसेट-लाइट मॉडल और पूरे भारत में मौजूदगी इसे देश में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर बूम से फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में रखता है. 

(Disclaimer: आईपीओ या कंपनी के बारे में विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo