scorecardresearch

Vikran Engineering के IPO में सब्सक्राइब रेटिंग, पहले दिन GMP 23% पर, कंपनी के साथ क्या है पॉजिटिव

Vikran Engineering अपने IPO की तैयारी के साथ एक मजबूत भविष्य की ओर बढ़ रही है. कंपनी एक तेजी से बढ़ती EPC कंपनी है, जिसका ऑर्डर बुक पावर ट्रांसमिशन, वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे जैसे अलग-अलग सेक्टर्स में फैला हुआ है.

Vikran Engineering अपने IPO की तैयारी के साथ एक मजबूत भविष्य की ओर बढ़ रही है. कंपनी एक तेजी से बढ़ती EPC कंपनी है, जिसका ऑर्डर बुक पावर ट्रांसमिशन, वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे जैसे अलग-अलग सेक्टर्स में फैला हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vikran Engineering IPO, Vikran Engineering Listing, Vikran Engineering GMP, Vikran Engineering IPO Subscription Status, ipo market, ipo alert, विक्रान इंजीनियरिंग, आईपीओ, vikran engineering listing prediction, brokerage on vikran engineering

Vikran Engineering IPO : विक्रान इंजीनियरिंग का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज 26 अगस्त को रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है. (Image: FB)

Vikran Engineering IPO : विक्रान इंजीनियरिंग का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज 26 अगस्त को रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है. इसमें 28 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 92-97 रुपये प्रति शेयर तय किया है. प्रमुख भारतीय इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 772 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. 

Vikran Engineering IPO GMP: 23%

आईपीओ के पहले दिन विक्रान इंजीनियरिंग को लेकर ग्रे मार्केट में अच्‍छा खासा क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 22 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 97 रुपये के लिहाज से 23 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्‍टॉक 97 रुपये इश्‍यू प्राइस की तुलना में लगभग 119 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

Advertisment

विक्रम सोलर का बाजार में सुस्त एंट्री, लिस्टिंग पर 2% दिया रिटर्न, लेकिन पटेल रिटेल ने भर दी जेब

आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करें 

आनंद राठी ने विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. विक्रान इंजीनियरिंग के पास 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर हैं, जिससे कंपनी को अगले 2 साल तक लगातार काम मिलने की संभावना है. सरकार का पानी के रीसाइक्लिंग और बिजली के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर जोर कंपनी को भविष्य के टेंडर का लाभ उठाने का अच्छा मौका देता है.

FY25 की अनुमानित आय के आधार पर कंपनी का P/E रेश्‍यो 32.1 गुना है और इश्यू के बाद इसका मार्केट कैप लगभग 2,501.7 करोड़ रुपये होगा, जिससे यह इश्यू पूरी तरह से महंगा लगता है. कंपनी का बड़ा प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने का लगातार रिकॉर्ड, सरकारी और पब्लिक सेक्टर के बड़े क्लाइंट्स के लिए एसेट-लाइट मॉडल, और पूरे भारत में मौजूदगी इसे तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़े अवसरों का फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में लाता है. 

High Return : ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 32 से 44% रिटर्न, मजबूत फंडामेंटल के चलते ब्रोकरेज ने लगाया दांव, आप लगाएंगे?

अरिहंत कैपिटल : सब्‍सक्राइब करें

अरिहंत कैपिटल के अनुसार, विक्रान इंजीनियरिंग अपने IPO की तैयारी के साथ एक मजबूत भविष्य की ओर बढ़ रही है. कंपनी एक तेजी से बढ़ती EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) कंपनी है, जिसका ऑर्डर बुक पावर ट्रांसमिशन, वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे जैसे अलग-अलग सेक्टर्स में फैला हुआ है. कंपनी सरकारी योजनाओं जैसे रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम और जल जीवन मिशन का लाभ उठाने पर रणनीतिक रूप से ध्यान दे रही है.

इसका एसेट-लाइट मॉडल और पूरे भारत में मौजूदगी इसे देश में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर बूम से फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में रखता है. वैल्‍युएशन के अनुसार, 97 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर यह इश्यू 32.15 P/E अनुपात पर वैल्यूड है, जो FY25 के अनुमानित EPS 3 रुपये पर आधारित है.

Cheaper Stocks : 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 70% तक रिटर्न, कीमत पर नहीं वैल्‍यू पर करें फोकस

IPO के बारे में 

IPO में 51 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) और 721 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे. IPO में एक लॉट 148 शेयरों का होगा यानी रिटेल इनवेस्टर्स को मिनिमम 13,616 रुपये लगाने होंगे.

इस IPO में 50% हिस्सा QIBs के लिए, कम से कम 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए और न्यूनतम 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. 

फ्रेश शेयर्स की बिक्री से जुटाए गए 541 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. इसके अलावा बची हुई राशि का उपयोग कंपनी जनरल कॉरपोरेट खर्चों में करेगी.

(Disclaimer: आईपीओ या कंपनी के बारे में विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo