/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/21/oxDkHSsE27o7jSMTNvic.jpg)
Investment : आप भी अपना पोर्टफोलियो मजबूत बनाने के लिए शेयर तलाश रहे हैं तो मोतीलाल ओसवाल की टॉप पिक्स पर नजर रखें. (Pixabay)
Motilal Oswal Top 3 Picks, Stocks to Buy : अगर आप हाई रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश में हैं तो अच्छा मौका है. अभी 3 मजबूत फंडामेंटल वाले ऐसे स्टॉक हैं जो मजबूत रैली के लिए तैयार हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है और 32 फीसदी से 44 फीसदी रिटर्न का अनुमान जताया है. ऐसे में आप भी अपना पोर्टफोलियो मजबूत बनाने के लिए इन 3 शेयरों पर नजर (Stock Market Investment) रख सकते हैं.
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies)
रिटर्न अनुमान : 34%
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि KPIT टेक्नोलॉजीज एक ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो खासकर सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स (SDV) पर काम करती है. यह कंपनी गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक (E/E) सिस्टम और मिडलवेयर (सॉफ्टवेयर को जोड़ने वाली तकनीक) पर फोकस करती है. इसकी करीब 80% कमाई इन्हीं सर्विसेज से होती है.
रेखा झुनझुनवाला ने Nazara Tech के शेयर बेचकर बचा लिए करोड़ों, मास्टर स्ट्रोक या इनसाइडर ट्रेडिंग?
कंपनी के 25 से ज्यादा बड़े वाहन निर्माता (OEMs) और टियर-1 सप्लायर्स के साथ मजबूत रिश्ते हैं. जैसे-जैसे गाड़ियों में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बढ़ रहा है, KPIT को इसका फायदा मिलने की संभावना है. FY20 में कंपनी की कमाई USD 304 मिलियन थी, जो FY25 में बढ़कर USD 691 मिलियन हो गई (लगभग 18% सालाना ग्रोथ). FY28 तक यह कमाई USD 1 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है (लगभग 15% सालाना ग्रोथ अनुमान). ब्रोकरेज ने शेयर में 1,600 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है जो करंट प्राइस 1,197 रुपये से 4 फीसदी ज्यादा है.
डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies)
रिटर्न अनुमान : 32%
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार डिक्सॉन टेक अपने सेक्टर में मार्केट लीडर है. इसके ज्वॉइंट वेंचर (JV) लंबे समय तक बड़े पैमाने पर उत्पादन बनाए रखने में मदद करते हैं. कंपनी ने कई सेक्टर में बैकवर्ड इंटीग्रेशन किया है. यह टेलीकॉम, आईटी हार्डवेयर, फ्रिज आदि जैसे अन्य क्षेत्रों में तेजी से विस्तार करने की क्षमता रखती है. प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, लेकिन डिक्सॉन के पास अभी भी बढ़त है. FY25 में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में 19% मार्केट शेयर, जो FY27 तक 40% तक पहुंचने की संभावना है.
NFO : म्यूचुअल फंड की 8 नई स्कीम में निवेश का मौका, 100 से 5,000 रुपये लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा
अगले 1-2 साल में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में 30-35% बिल ऑफ मैटेरियल (BoM) खुद बनाने की क्षमता होगी. बड़े क्लाइंट्स के एक्सपोर्ट ऑर्डर्स से लाभ उठाने की संभावना है, जहां अन्य कंपनियां पीछे हैं. ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY रेटिंग देते हुए 22,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो पहले 22,00 रुपये था. यह करंट प्राइस 16,893 से 32 फीसदी अधिक है.
सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty)
रिटर्न अनुमान : 44%
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी तेजी से नए प्रोजेक्ट खरीद रही है, ताकि हर 3 साल में अपने GDV (प्रोजेक्ट्स का कुल मूल्य) को दोगुना कर सके. यह एसेट-लाइट रणनीति अपना रही है, यानी ज्यादा कर्ज लिए बिना काम कर रही है, जिससे बैलेंस शीट मजबूत रहती है. इन-हाउस कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट से कंपनी को अपने प्रोजेक्ट की गुणवत्ता और समय पर डिलीवरी पर बेहतर नियंत्रण रहता है.
आने वाले समय में बड़े पैमाने पर नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना है. अनुमान है कि FY25-27 में कंपनी की प्रेस्केल्स (बुकिंग) में 24% सालाना बढ़त, कलेक्शन में 57% बढ़त और ऑपरेटिंग कैश फ्लो में 79% बढ़त होगी. ब्रोकरेज ने शेयर में BUY रेटिंग देते हुए 561 रुपये का टारगेट दिया है, जो करंट प्राइस 390 रुपये से 44 फीसदी अधिक है.
(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)