/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/17/TFgBFvM9OD8lNuATyUMd.jpg)
Block Deal : रिपोर्ट के अनुसार 91 करोड़ शेयर (जो कंपनी की 19.82% इक्विटी के बराबर हैं), 110 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ब्लॉक डील के जरिए बेचे गए. यह कीमत 124.90 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 12 फीसदी डिस्काउंट पर है. Photograph: (AI Generated)
Vishal Mega Mart Block Deal : आज विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में 8 फीसदी की भारी गिरावट है और यह 113 रुपये के भाव पर आ गया है. यह गिरावट ब्लॉक डील की खबरों के बीच आई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉकडील में 10,488 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ. रिपोर्ट के अनुसार 91 करोड़ शेयर (जो कंपनी की 19.82% इक्विटी के बराबर हैं), 110 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ब्लॉक डील के जरिए बेचे गए. यह कीमत 124.90 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 12 फीसदी डिस्काउंट पर है. रिपोर्ट है कि पहले प्रमोटर 10% हिस्सेदारी बेचकर 5,057 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे थे. बाद में डील का आकार बढ़ा दिया गया.
प्रमोटर ब्लॉक डील के ट्रेंड में शामिल
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय स्टॉक मार्केट में ब्लॉक डील का ट्रेंड बढ़ रहा है, और इस मिड-कैप कंपनी के प्रमोटर भी इसमें शामिल हो गए हैं. भारतीय इक्विटीज में तेज उछाल ने मई में ब्लॉक ट्रेड्स और सेकेंडरी ऑफरिंग्स के जरिए 5 बिलियन डॉलर (40,000 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाने में मदद की. यह मार्च 2024 के बाद सबसे ज्यादा है. केदारारा कैपिटल और पार्टनर्स ग्रुप इस प्रमुख फैशन-लेड हाइपरमार्केट ब्रांड के दो निजी इक्विटी प्रमोटर हैं. जबकि कोटक महिंद्रा कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली इस प्रस्तावित ब्लॉक डील के सलाहकार हैं.
विशाल मेगा मार्ट : शेयरहोल्डिंग
शेयरहोल्डिंग (मार्च तिमाही के अनुसार) : प्रमोटर, समायत सर्विसेज, कंपनी में 74.6% हिस्सेदारी रखते हैं. एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) 7% और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) 12.2% हिस्सेदारी रखते हैं. पब्लिक शेयरहोल्डिंग 6.2% है.
विशाल मेगा मार्ट : वित्तीय प्रदर्शन
जनवरी-मार्च FY25 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 88% बढ़कर 115 करोड़ हो गया. एडजस्टेड SSSG 13.7% रहा, जो पिछली तिमाही के 10.5% से बेहतर है. ऑपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर 2,548 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,069 करोड़ रुपये था. EBITDA 43% बढ़कर 357 करोड़ रुपये रहा और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन 14% दर्ज किया गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us