/financial-express-hindi/media/media_files/BgZILeknFz3tilCciwKq.jpg)
VMS TMT IPO Alert : गुजरात बेस्ड कंपनी वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को लेकर निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. Photograph: (Pixabay)
VMS TMT IPO Subscription on Final Day : गुजरात बेस्ड कंपनी वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को लेकर निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. आईपीओ अपने तीसरे दिन दोपहर 2:45 बजे तक करीब 73 गुना भर चुका है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम हाई बना हुआ है. इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के लिए आज 19 सितंबर 2025 को आखिरी दिन है.
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ का साइज 148.5 करोड़ रुपये है. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.
VMS TMT सब्सक्रिप्शन स्टेटस
वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह नजर आ रहा है. आईपीओ तीसरे दिन दोपहर 2:45 बजे तक करीब 73 गुना भर गया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 40.49 गुना भरा है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 181.86 गुना भरा है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 29.78 गुना भरा है.
GMP : VMS TMT जीएमपी
वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 24 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 99 रुपये के लिहाज से 25 फीसदी है. यही ट्रेंड रहा तो आईपीओ प्राइस 99 रुपये की तुलना में यह स्टॉक 123 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Saatvik Green Energy IPO : खुल गया 900 करोड़ का आईपीओ, ब्रोकरेज ने कहा बन सकता है मुनाफे का सौदा
कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज व्यू
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि कामधेनु के साथ इसका लाइसेंसिंग एग्रीमेंट, कंपनी की खासियत है. इसके तहत VMS TMT, गुजरात में अपने TMT बार्स को "Kamdhenu NXT" ब्रांड के नाम से बेच सकता है (नॉन एक्सक्लूसिव आधार पर). इससे कंपनी को लोकल मार्केट में ब्रांडिंग का फायदा मिलता है.
कंपनी ने बैकवार्ड इंटीग्रेशन की दिशा में कदम बढ़ाया है, जिससे निर्भरता घटती है, सप्लाई स्थिर रहती है और लागत कंट्रोल होती है. कंपनी अब माइल्ड स्टील पाइप्स जैसे संबंधित प्रोडक्ट्स में भी प्रवेश कर रही है, जिससे नए ग्रोथ के अवसर बनेंगे.
GK Energy IPO : आईपीओ के पहले दिन GMP 25% के पार, 465 करोड़ के इश्यू में क्या है खास?
अनुभवी प्रमोटर्स, आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग तकनीक, मजबूत क्वालिटी कंट्रोल और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस के चलते VMS TMT एक उभरता हुआ रीजनल स्टील प्लेयर बन रहा है.
ब्रोकरेज हाउस SMIFS ने कहा कि कंपनी का 15 MW का अपना सोलर पावर प्लांट है, जिससे बिजली की लागत घटेगी. कंपनी की रणनीतिक विविधता (MS Pipes जैसे नए प्रोडक्ट्स में प्रवेश) और TMT बार्स की क्षमता का बेहतर उपयोग (कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ना), कंपनी को लंबी अवधि के लिए अच्छा निवेश अवसर बनाता है.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)