/financial-express-hindi/media/media_files/Pqq31ceK8wL9bfecZwbB.jpg)
Vodafone Idea : हाल के अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस नोमुरा इंडिया ने वोडाफोन आइडिया में Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 15 रुपये कर दिया. (Image: Vodafone Idea)
Vodafone Idea Share Outlook : आज वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 14 फीसदी तेजी आई है. शेयर मजबूत होकर 11.94 रुपये के भाव तक पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 10.47 रुपये पर बंद हुआ था. आज शेयर 11.27 रुपये पर खुला था. कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 4जी और 5जी नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को 30,000 करोड़ रुपये का अनुबंध दिया है. जिसके बाद शेयर का आउटलुक मजबूत हुआ है.
Manba Finance IPO : आईपीओ के पहले ही दिन 50% पहुंचा GMP, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?
क्या है पूरा मामला
कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 4जी और 5जी नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को 30,000 करोड़ रुपये का अनुबंध दिया है. यह अनुबंध 3 साल के लिए है. कंपनी ने इससे पहले तीन साल में 6.6 अरब डॉलर या 55,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की घोषणा की थी. यह डील इस दिशा में पहला कदम है. इस कैपेक्स कार्यक्रम का लक्ष्य 4जी आबादी के दायरे को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब करना, प्रमुख बाजारों में 5जी सेवा शुरू करना और डेटा की ग्रोथ के अनुरूप क्षमता का विस्तार करना है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था झटका
बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के AGR मामले पर कंपनी को झटका दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की उस याचिका को ठुकरा दिया है, जिसमें AGR की दोबारा कैलकुलेशन करने की मांग की गई है. असल में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से वोडाफोन आइडिया को इसलिए सबसे ज्यादा शॉक लगा है, क्योंकि कुल 92,000 करोड़ रुपये की देनदारी में 70,300 करोड़ रुपये की देनदारी वोडा-आइडिया की है, जो कि उसके कुल कर्ज का 33 फीसदी हिस्सा है.
शेयर में Buy रेटिंग
हाल के अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस नोमुरा इंडिया ने वोडाफोन आइडिया में Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 15 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ओवरहैंग के समापन के बाद वोडाफोन आइडिया के लिए बुरा अब पीछे रह गया है, वहीं शेयर में हालिया तेज गिरावट स्टॉक खरीदने के अवसर की तरह है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम नोट किया है कि एजीआर परिणाम VIL पर एक महत्वपूर्ण दबाव था, और इस ओवरहैंग के निष्कर्ष के बाद, अब कंपनी के लिए आगे बढ़ने के रास्ते पर इंक्रीमेंटल विजिबिलिटी है.
आने वाले सालों में इसके बड़े डेट के दबाव (लेकिन सरकारी समर्थन के साथ मैनेजबल) के बावजूद नोमुरा इंडिया ने कहा, कंपनी अपने बिजनेस को लगातार रीबिल्ड और रिपेयर करने में सक्षम होगी और भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए मजबूत आउटलुक में हिस्सा लेगी. अगले 2 साल के लिए महत्वपूर्ण टैरिफ बढ़ोतरी और 5 जी मोनेटाइजेशन पर क्लेरिटी पर आधारित है. नोमुरा इंडिया ने अपने अनुमानों को बरकरार रखा है, जो वित्त वर्ष 2025-26 में VIL के लिए 12 फीसदी एआरपीयू ग्रोथ और सब्सक्राइबर बेस खोने की गति कम होने के साथ ही में वित्त वर्ष 2027 में मामूली सुधार होने की उम्मीदों के चलते है.
ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी Vodafone Idea पर Buy रेटिंग दी है और शेयर पर 17 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं नुवामा में Vodafone Idea में Hold रेटिंग दी है और 11.5 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)