scorecardresearch

Waaree Energies बना 2024 का एक और सुपरहिट IPO, लिस्टिंग पर स्टॉक ने दिया 70% का हाई रिटर्न

Waaree Energies : सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 2550 रुपये पर लिस्ट हुआ

Waaree Energies : सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 2550 रुपये पर लिस्ट हुआ

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Denta Water and Infra Solutions IPO, Denta Water IPO GMP, Denta Water Set to List, Denta Water IPO Subscription Status

Waaree Energies : छत पर लगने वाले सोलर एनर्जी इंस्‍टालेशन में कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्‍टर की हिस्सेदारी 70 से 80 फीसदी है.

Waaree Energies Stock Price : सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 2550 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 1503 रुपये था. इस लिहाज से कंपनी के स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग पर 70 फीसदी या 1047 रुपये प्रति शेयर रिटर्न दिया है. यह आईपीओ ओवरआल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी लगातार हाई बना हुआ था. फिलहाल यह आईपीओ साल 2024 के सुपरहिट आईपीओ में शामिल हो चुका है. सवाल यह है कि इसमें आगे स्टॉक स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए.

Samvat 2081 : नए साल में ये 6 फैक्‍टर बाजार के लिए होंगे अहम, दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेंडिंग पर निवेश के लिए चुनें बेस्ट 9 स्टॉक

79.44 गुना का मजबूत सब्‍सक्रिप्‍शन

Advertisment

वारी एनर्जीज का आईपीओ ओवरआल 79.44 गुना या 7944 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ था. आईपीओ का साइज 4321 करोड़ रुपये था, जबकि इसे कुल 2,41,857 करोड़ रुपये की बोली मिली थी. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व 50 फीसदी हिस्‍सा कुल 215 गुना भरा था. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व 15 फीसदी हिस्‍सा कुल 65.25 गुना भरा था. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्‍सा 11.27 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 5.45 गुना भरा.

Zomato का शेयर 325 रुपये के जाएगा पार या घटकर आ जाएगा 100 रुपये पर, ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय

Waaree Energies : कंपनी का आउटलुक

वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के सोलर एनर्जी प्रोडक्‍ट्स के पोर्टफोलियो में ये पीवी मॉड्यूल शामिल हैं: मल्टी-क्रिस्टलाइन मॉड्यूल, मोनोक्रिस्टलाइन मॉड्यूल और टॉपकॉन मॉड्यूल्‍स. इसमें फ्लेक्सिबल मॉड्यूल भी शामिल हैं, जिसमें बाइफेशियल मॉड्यूल (मोनो पीईआरसी) (फ्रेम्‍ड एंड अनफ्रेम्‍ड) और बिल्डिंग इंटीग्रेटेड फोटोवोल्टिक (बीआईपीवी) मॉड्यूल शामिल हैं. कंपनी ने एक्‍सटेंशिव कैपेसिटी एक्‍सपेंशन, बैकवार्ड एंटीग्रेशन और स्‍ट्रैटेजिक इंटरनेशनल ग्रोथ के माध्यम से अपनी मार्केट पोजीशन को मजबूत किया है. साथ ही नए अवसरों का लाभ उठाने और घरेलू व वैश्विक लेवल पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए खुद को तैयार किया है.

Hyundai Motor : ब्रोकरेज ने हुंडई मोटर पर लो टारगेट प्राइस के साथ दी Reduce रेटिंग, क्‍यों मारुति का स्‍टॉक हो सकता है बेहतर विकल्‍प 

छत पर लगने वाले सोलर एनर्जी इंस्‍टालेशन में कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्‍टर की हिस्सेदारी 70 से 80 फीसदी है. वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी का परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू FY22 से FY24 तक 99.8 फीसदी CAGR से बढ़ा है. जबकि कंपनी का मुनाफा FY22 में 796.50 मिलियन रुपये की तुलना में बढ़कर FY24 में 12743.77 मिलियन रुपये हो गया. जबकि रिटर् ऑन इक्विटी (ROE) 17.69 फीसदी से बढ़कर 30.26 फीसदी हो गया. कंपनी का ग्‍लोबल लेवल पर विस्तार, प्रतिस्पर्धी प्राइसिंग और मजबूत ऑर्डर बुक दुनिया भर में सोर्सिंग और सप्‍लाई चेन कास्‍ट को ऑप्टिमाइज करते हुए रेवेन्‍यू स्‍टेबिलिटी, बिजनेस में निरंतरता और सस्‍टेनेबल ग्रोथ सुनिश्चित करती है. (सोर्स : BP Wealth)

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Return 2024 Ipo