/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/17/QhvwLWIZGlv7rrWeQ52g.jpg)
Weekly Market Outlook : शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहने के कारण गुरुवार इस कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन रहा. (Image : Freepik)
Weekly Market Outlook: शुक्रवार को बाजार बंद होने के कारण मौजूदा आज यानी गुरुवार ही मौजूदा कारोबारी हफ्ते का अंतिम दिन रहा. भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. घरेलू और ग्लोबल दोनों ही फैक्टर्स ने मिलकर बाजार को मजबूती दी. छुट्टियों से छोटा हुआ यह कारोबारी सप्ताह निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत लेकर आया. निफ्टी और बैंक निफ्टी में तेजी देखी गई, वहीं विदेशी निवेशकों की लगातार खरीद और बेहतर मानसून के पूर्वानुमान ने बाजार को सपोर्ट किया. जानकारों का मानना है कि आने वाले हफ्ते में मुनाफावसूली और कंपनियों के तिमाही नतीजों के चलते बाजार में सेक्टोरल और स्टॉक-स्पेसिफिक हलचल बनी रह सकती है.
Nifty ने दिखाया दम, मिडटर्म ट्रेंड पॉजिटिव
इस सप्ताह निफ्टी (Nifty) ने पुराने स्विंग हाई को पार कर शानदार रैली दर्ज की. LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के मुताबिक "इंडेक्स ने शानदार तेजी दिखाई, जिससे निफ्टी 100-Days EMA के ऊपर बंद हुआ. इससे मिडटर्म ट्रेंड पॉजिटिव दिखता है. शॉर्ट टर्म में यह रैली आगे बढ़ सकती है और निफ्टी 24,100 तक जा सकता है. अगर यह स्तर पार होता है, तो अगला लक्ष्य 24,500 हो सकता है." उन्होंने आगे कहा कि नीचे की ओर 23,650 और 23,300 स्तरों पर सपोर्ट दिख रहा है. इससे संकेत मिलता है कि बाजार में गिरावट सीमित रह सकती है.
ग्लोबल सेंटिमेंट और रुपये की मजबूती
रूपक डे का मानना है कि डॉलर इंडेक्स 99.80 के नीचे फिसलने से रुपया मजबूत हुआ है. इसके पीछे ग्लोबल रिस्क सेंटिमेंट का सुधरना और ट्रेड टेंशन का कम होना बड़ा कारण है. उन्होंने कहा, "कैपिटल फ्लो और डॉलर की चाल निकट भविष्य में रुपये की रेंज को 85.00 से 85.75 के बीच बनाए रख सकती है." यह स्थिति विदेशी निवेशकों को भारत की ओर आकर्षित कर सकती है, जिससे बाजार को आगे और सपोर्ट मिल सकता है.
Bank Nify बना निवेशकों की पसंद
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक "घरेलू बाजार ने इस सप्ताह जबरदस्त वापसी की. अमेरिकी टैरिफ में राहत और स्मार्टफोन व कंप्यूटर जैसे प्रोडक्ट्स पर छूट से निवेशकों का भरोसा लौटा. बैंक निफ्टी ने जोरदार रिबाउंड किया, जो अब अपने ऑल टाइम हाई के करीब है." बैंकों द्वारा डिपॉजिट रेट्स में कटौती से उनके मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे बैंकिंग स्टॉक्स में निवेश आकर्षक बन गया है.
घरेलू थीम पर फोकस करने की सलाह
इस हफ्ते शेयर बाजार भले ही तेजी के साथ बंद हुए, लेकिन Q4 FY25 की अर्निंग ग्रोथ कमजोर रहने की आशंका बनी हुई है. विनोद नायर का कहना है, "मांग में नरमी और मार्जिन प्रेशर के कारण अर्निंग ग्रोथ फीकी रह सकती है. निवेशकों को एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड कंपनियों से बचकर बैंकिंग, कंज्यूमर, हेल्थकेयर, ट्रांसपोर्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे घरेलू सेक्टर्स पर फोकस करना चाहिए." आने वाले कारोबारी सप्ताह में कंपनियों के तिमाही नतीजे और मैनेजमेंट कमेंट्री बाजार की दिशा तय करेंगे. ऐसे में सेक्टर- और स्टॉक-स्पेसिफिक रणनीति बेहतर साबित हो सकती है.
कुल मिलाकर भारतीय शेयर बाजार ने बीते सप्ताह ग्लोबल अस्थिरता के बीच बेहतर प्रदर्शन किया है. निफ्टी की टेक्निकल स्थिति मजबूत दिख रही है, वहीं बैंकिंग सेक्टर में निवेश का आकर्षण बना हुआ है. हालांकि तिमाही नतीजों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. ऐसे में सतर्कता के साथ मजबूत सेक्टर्स पर ध्यान देना ही बेहतर रणनीति साबित होगी.
(Disclaimer: यहां जाहिर किए गए विचार एक्सपर्ट्स के हैं, फाइनेंशियल एक्सप्रेस के नहीं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)