scorecardresearch

Wipro Q3 Result : विप्रो के शानदार नतीजे, मुनाफा 24.66% बढ़ा, 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित

Wipro Q3FY25 Result : विप्रो ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.66% बढ़ा है.

Wipro Q3FY25 Result : विप्रो ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.66% बढ़ा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
wipro share price today, wipro stock price toady, sell wipro stock, brokerage houses on Wipro,

Wipro Result: विप्रो लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. (File Photo : Reuters)

Wipro Q3FY25 Result : देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में शामिल विप्रो लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.66% बढ़ गया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है. इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट की डेडलाइन भी बता दी है.

Wipro Q3 Results : मुनाफे में जबरदस्त उछाल

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट 24.66% की बढ़त के साथ 3,366.70 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,700.60 करोड़ रुपये था. कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू भी मामूली बढ़कर 22,318.80 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 22,205.10 करोड़ रुपये थी. यह ग्रोथ विप्रो की रणनीतिक योजनाओं और कामकाज के मामले में बेहकर एफीशिएंसी का नतीजा है.

Advertisment

Also read : Multi Cap vs Flexi Cap Return : टॉप 5 मल्टी कैप और फ्लेक्सी कैप फंड ने कितना दिया रिटर्न? क्या है दोनों में अंतर और निवेश का नफा-नुकसान

विप्रो के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनि पलिया ने कहा, "सीजनली कमजोर तिमाही में भी हमने बेहतर परफॉर्मेंस के साथ रेवेन्यू गाइडेंस के ऊपरी स्तर से भी बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले तीन वर्षों में हमने सबसे ऊंचा मार्जिन हासिल किया है और अपने कर्मचारियों में निवेश करना भी जारी रखा है. हमने 17 बड़ी डील्स क्लोज की हैं जिनकी कुल वैल्यू 1 बिलियन डॉलर है. हम AI-ड्रिवन भविष्य में अपने क्लाइंट्स का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं."

Also read : NFO Alert: SBI म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर, Nifty बैंक इंडेक्स को फॉलो करेगी नई स्कीम, SIP के जरिये भी कर सकते हैं निवेश

Wipro Q3 Results : अंतरिम डिविडेंड का एलान 

कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 16-17 जनवरी 2025 को हुई बैठक में इस डिविडेंड को मंजूरी दी. कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जनवरी 2025 होगी और इसका भुगतान 15 फरवरी 2025 तक कर दिया जाएगा. यह घोषणा कंपनी के निवेशकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है.

विप्रो की CFO अपर्णा अय्यर ने कहा, "हमने लगातार चौथी तिमाही में मार्जिन में ग्रोथ की है, जिससे हम अपने पहले से तय किए गए 17.5% मार्जिन टारगेट को हासिल कर पाए. हमारी प्रति शेयर आय (EPS) में 24.4% की सालाना बढ़ोतरी हुई है और ऑपरेटिंग कैश फ्लो नेट इनकम का 146.5% रहा. साथ ही, बोर्ड ने हमारी कैपिटल अलोकेशन पॉलिसी को अपडेट किया है, जिससे अगले 3 वर्षों में निवेशकों को 70% या उससे अधिक रिटर्न मिलेगा."

Also read : 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? क्या बता रहे हैं पिछले आंकड़े और कैलकुलेशन

Wipro Q3 Results : आईटी प्रोडक्ट्स सेगमेंट का प्रदर्शन

तीसरी तिमाही में कंपनी के आईटी प्रोडक्ट्स सेगमेंट की आय 8.7 मिलियन डॉलर (0.7 अरब रुपये) रही. इस सेगमेंट से कंपनी को 0.3 मिलियन डॉलर (0.03 अरब रुपये) का प्रॉफिट हुआ. हालांकि, इस सेगमेंट में अपेक्षाकृत कम ग्रोथ देखने को मिली, लेकिन कंपनी का ध्यान बड़े सौदों और डिजिटल सेवाओं पर केंद्रित रहा.

Also read : Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज में नतीजों के अगले दिन शानदार तेजी ; खरीदें, होल्ड करें या बुक करें प्रॉफिट? क्या है ब्रोकरेज की राय

Wipro का चौथी तिमाही का रेवेन्यू गाइडेंस

कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए अपनी आईटी सर्विसेज बिजनेस सेगमेंट का रेवेन्यू $2,602 मिलियन से $2,655 मिलियन के बीच रहने का अनुमान जताया है. यह पिछली तिमाही की तुलना में (-)1.0% से 1.0% की रेंज में हो सकता है. कुल मिलाकर विप्रो के तीसरी तिमाही के नतीजे सकारात्मक संकेत देने वाले हैं. मजबूत प्रॉफिट ग्रोथ, बढ़ते मार्जिन, बड़े सौदे और अंतरिम डिविडेंड की घोषणा से कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन और निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है.

Wipro Revenue Dividend Payment Wipro Wipro Shares Wipro Net Profit