scorecardresearch

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज में नतीजों के अगले दिन शानदार तेजी ; खरीदें, होल्ड करें या बुक करें प्रॉफिट? क्या है ब्रोकरेज की राय

Reliance Industries Share Outlook : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तिमाही नतीजों के अगले दिन तेजी देखने को मिल रही है. ऐसें में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Reliance Industries Share Outlook : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तिमाही नतीजों के अगले दिन तेजी देखने को मिल रही है. ऐसें में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Reliance Industries, RIL, RIL Share Price, RIL Stock Price, Reliance Industries share price

Reliance Industries Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे घोषित किए हैं. (File Photo : Reuters)

Reliance Industries Stocks Outlook After Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने गुरुवार को घोषित तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में तो RIL के शेयर्स में 4% से भी ज्यादा उछाल देखने को मिला. दोपहर 12 बजे भी कंपनी के शेयर करीब 3% ऊपर कारोबार कर रहे थे. ऐसे में सवाल ये है कि आम शेयर होल्डर्स को क्या करना चाहिए? क्या इसे मुनाफा वसूली का मौका मानकर निकल जाना चाहिए या शेयर्स को होल्ड करके कीमतें और बढ़ने का इंतजार करें? या फिर भविष्य में और तेजी की उम्मीद में कुछ और शेयर खरीद कर रख लें? आइए देखते हैं कि ब्रोकरेज हाउस इस बारे में क्या सलाह दे रहे हैं.

Also read : Infosys Share Outlook: इंफोसिस के शेयर्स में तिमाही नतीजों के अगले दिन गिरावट क्यों? क्या हैं 5 बड़ी वजहें

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

रेटिंग : BUY , टारगेट प्राइस : 1600 रुपये, संभावित अपसाइड : 23%

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च (Motilal Oswal Research) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पर नतीजों के बाद सकारात्मक नजरिया जाहिर किया है. ब्रोकरेज ने दिसंबर तिमाही के आंकड़े देखने के बाद कंपनी के शेयर प्राइस के लिए नया टार्गेट 1,600 रुपये का रखा है, जो शुक्रवार को चल रहे करीब 1300 रुपये के भाव पर भी लगभग 23% का अपसाइड दिखा रहा है. ब्रोकरेज के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल और O2C व्यवसायों में सुधार हुआ है, जबकि Jio का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा.

Also read : Infosys Q3 Results : इंफोसिस ने अपना रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 4.5-5% किया, नेट प्रॉफिट 11.46% बढ़कर 6806 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नोमुरा भी BUY रेटिंग पर कायम  

रेटिंग : BUY , टारगेट प्राइस : 1600 रुपये, संभावित अपसाइड : 23%

नोमुरा (Nomura) ने भी तिमाही नतीजों के बाद अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है, हालांकि उसने अपने टारगेट प्राइस को घटाकर 1,600 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,725 ​​रुपये था. ब्रोकरेज ने अपनी अर्निंग्स से जुड़ी उम्मीदों में यह एडजस्टमेंट कोर रिटेल मार्जिन्स में कमी के कारण किया है. हालांकि इसकी नई टारगेट प्राइस भी मौजूदा स्तर से करीब 23% का ही अपसाइड दिखा रही है.

Also read : Reliance Industries Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 11.8% बढ़ा, कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 7.7% बढ़कर 2.67 लाख करोड़ रुपये हुई

जेएम फाइनेंशियल ने भी दी खरीदने की सलाह

रेटिंग : BUY , टारगेट प्राइस : 1660 रुपये, संभावित अपसाइड : 27% 

जेएम फाइनेंशियल (JM Financial Institutional Securities) ने भी नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में "BUY" की रेटिंग दी है. इस ब्रोकरेज ने मौजूदा टार्गेट प्राइस 1,660 रुपये रखा है. जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि कंपनी के रिटेल, O2C और एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन (E&P) सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया है. साथ ही, कंपनी का नेट डेट (Net Debt) भी 9.7 अरब रुपये घटकर 1,155 अरब रुपये हो गया है, जो एक पॉजिटिव बात है. ब्रोकरेज का बताया टारगेट प्राइस मौजूदा करीब 1300 रुपये के भाव पर लगभग 27% का अपसाइड दिखा रहा है. 

Also read : 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग के गठन का प्रस्ताव मंजूर, कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने लगाई मुहर, 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों, पेशनर्स को होगा फायदा

Reliance Industries : तिमाही नतीजों की बड़ी बातें 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही (Q3FY25) में सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ के साथ 18,540 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो बाजार की उम्मीद से बेहतर था. इसके अलावा, कंपनी की रेवेन्यू भी 7% बढ़कर 2.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस ग्रोथ में  Reliance Jio और ऑयल टू केमिकल्स (O2C) सेगमेंट्स का कंट्रीब्यूशन अहम रहा है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) लगभग 8% बढ़कर 48,003 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 18% पर पहुंच गया. जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने 26% की सालाना ग्रोथ के साथ 6,861 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि रेवेन्यू 19% बढ़कर 38,750 करोड़ रुपये रही. हालांकि,  एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 203.3 रुपये रहा, जो एनालिस्ट्स की उम्मीदों से थोड़ा कम था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश से जुड़ी सलाह ब्रोकरेज हाउसेज ने दी है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Reliance Industries Ltd Nomura Reliance Industries Shares Motilal Oswal Reliance Industries Reliance Industries Stock Price