/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/05/szLdk4iY9AcFXsNA1KTI.jpg)
NSE Expectations : जोमैटो का मार्केट कैप अभी 2,24,225.90 करोड़ रुपये है, जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1,60,607.42 करोड़ रुपये है. (Reuters)
Zomato and Jio Financial May Nifty50 Stocks : फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) का शेयर सेंसेक्स 30 में शामिल होने के बाद अब निफ्टी 50 मे भी शामिल हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2025 में जोमैटो निफ्टी 50 में शामिल होने का बड़ा दावेदार है. जोमैटो के अलावा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक भी मार्च 2025 में होने वाले बदलाव के तहत फ्रंटलाइन स्टॉक के इंडेक्स निफ्टी 50 में शामिल हो सकता है.
जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट केअनुसार मार्च में होने वाले बदलाव में जहां जोमैटो और जियो फाइनेंशियल निफ्टी 50 में शामिल हो सकते हैं, वहीं इंडेक्स से भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) बाहर किए जा सकते हैं. बता दें कि इसके पहले जोमैटो दिसंबर 2024 में सेंसेक्स 30 इंडेक्स में शामिल हो चुका है.
कितना है इन कंपनियों का मार्केट कैप
जोमैटो का मार्केट कैप अभी 2,24,225.90 करोड़ रुपये है, जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1,60,607.42 करोड़ रुपये है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का लेटेस्ट मार्केट कैप 1,13,472.66 करोड़ रुपये है तो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,20,098.14 करोड़ रुपये है.
Stocks to Buy : इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, अब दिखाएंगे दम, 1 महीने में दे सकते हैं 21% तक रिटर्न
F&O सेगमेंट का हिस्सा होना चाहिए हिस्सा
निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने के लिए किसी स्टॉक को F&O सेगमेंट का हिस्सा होना चाहिए. निफ्टी 50 में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का पोटेंशियल इनक्लूजन एनएसई के नवंबर 2024 में एफएंडओ सेगमेंट में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो सहित 45 शेयरों को जोड़ने के फैसले के बाद हुआ है.
निफ्टी 50 और अन्य एनएसई इंडेक्स में शामिल स्टॉक में किसी तरह के बदलाव की घोषणा फरवरी 2025 के अंत में होने की उम्मीद है, और ये बदलाव 31 मार्च, 2025 से प्रभावी होंगे. मार्च रीबैलेंसिंग के लिए, इंडेक्स प्रोवाइडर 1 अगस्त से 31 जनवरी तक एवरेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैप पर विचार करता है.
कितना फ्लो होगा आकर्षित
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो के शामिल होने से 702 मिलियन डॉलर का पैसिव इनफ्लो आकर्षित हो सकता है, जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 404 मिलियन डॉलर का फ्लो देखने को मिल सकता है. कंबाइंड रूप से, दोनों कंपनियों को शामिल करने से 1.11 बिलियन डॉलर का पैसिव फ्लो आ सकता है. वहीं, बीपीसीएल और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को बाहर करने से 240 मिलियन डॉलर और 260 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो हो सकता है. कंबाइंड रूप से इन दोनों के बाहर निकलने से 500 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखा जा सकता है.
(Disclaimer : हमने ये जानकारी ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट रिपोर्ट के आधार पर दी है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. यह निवेश करने या बिकवाली करने की सलाह भी नहीं है. इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह लें.)