scorecardresearch

Buy or Sell Asian Paints : एशियन पेंट्स को लेकर ब्रोकरेज हाउस अलर्ट, कमजोर नतीजों ने बिगाड़ा सेंटीमेंट, स्‍टॉक 5% टूटा

Asain Paints Stock Today : देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स के दिसंबर तिमाही के नतीजों ने बाजार को निराश किया है. आज एशियन पेंट्स के शेयर में करीब 5 फीसदी गिरावट है और यह 2237 रुपये के भाव तक नीचे आया.

Asain Paints Stock Today : देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स के दिसंबर तिमाही के नतीजों ने बाजार को निराश किया है. आज एशियन पेंट्स के शेयर में करीब 5 फीसदी गिरावट है और यह 2237 रुपये के भाव तक नीचे आया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Asian Paints Stock Price, Buy or Sell Asian paints, Brokerage Houses on Asian Paints

Brokerage on Asian Paints : दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी एशियन पेंट्स के शेयर को लेकर कुछ अलर्ट दिख रहे हैं. (Reuters)

Asain Paints Stock Price : देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स के दिसंबर तिमाही के नतीजों ने बाजार को निराश किया है. आज एशियन पेंट्स के शेयर में करीब 5 फीसदी गिरावट है और यह 2237 रुपये के भाव तक नीचे आया. कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में करीब 23 फीसदी घटकर 1,128 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,475 करोड़ रुपये था. वीक फेस्टिव डिमांड के चलते कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है. फिलहाल नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर कुछ अलर्ट दिख रहे हैं. अगर आपने भी शेयर में निवेश किया है या निवेश का मन बना रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर नजर डाल सकते हैं. 

Stocks to Buy : इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, अब दिखाएंगे दम, 1 महीने में दे सकते हैं 21% तक रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट प्राइस  

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग : न्‍यूट्रल 
टारगेट प्राइस : 2550 रुपये 

एंटिक ब्रोकिंग

रेटिंग : HOLD
टारगेट प्राइस : 2361 रुपये 

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज 

रेटिंग : ADD
टारगेट प्राइस : 2450 रुपये 

मैक्‍वेरी 

रेटिंग : आउटपरफॉर्म  
टारगेट प्राइस : 2650 रुपये 

Advertisment

Adani Power : अडानी पावर का स्‍टॉक दे सकता है 48% रिटर्न, जेफरीज ने हाई टारगेट के साथ दी Buy रेटिंग, क्‍‍या है इसकी 4 बड़ी वजह

Nuvama

रेटिंग : Buy  
टारगेट प्राइस : 3000 रुपये 

मॉर्गन स्‍टैनले 

रेटिंग : अंडरवेट  
टारगेट प्राइस : 2358 रुपये 

Jefferies 

रेटिंग : अंडरपरफॉर्म   
टारगेट प्राइस : 2000 रुपये

CLSA 

रेटिंग : अंडरपरफॉर्म   
टारगेट प्राइस : 2047 रुपये

Ace Investors Portfolio : मार्केट गुरू डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक मल्‍टीबैगर्स, 5 साल में 1005% तक दे चुके हैं रिटर्न

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि एशियन पेंट्स का फोकस हर प्राइस सेग्‍मेंट और पैकेजिंग रिवैंम में नए लॉन्‍च पर है. कंपनी ऐसा संगठित और असंगठित दोनों तरह की कंपनियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए कर रही है. हालांकि महत्वपूर्ण निवेश को लेकर कमिटमेंट के साथ नए खिलाड़ियों की एंट्री से पूरी इंडस्‍ट्री में मार्केट शेयर और कास्‍ट स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव आ सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम FY26 के लिए वैल्‍यू ग्रोथ और मार्जिन दोनों को लेकर सतर्क हैं. स्टॉक में करेक्‍शन के बावजूद, डिमांड और प्रतिस्पर्धी दबाव अभी भी अर्निंग के इर्द-गिर्द मंडरा रहे हैं. 

Stock Strategy : सरकार का फोकस कैपेक्‍स से हटकर कंजम्पशन पर, बाजार के लिए क्‍या हैं इसके मायने, किन शेयरों में बनेंगे निवेशकों के पैसे

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज का कहना है कि एशियन पेंट्स का कंसो रेवेन्‍यू सालाना बेसिस पर 6.1 फीसदी घटकर 85.5 बिलियन रुपये रहा. डेकोरेटिव और इंडस्ट्रियल बिजनेस में सामूहिक रूप से Q3 में 1.7% की वॉल्‍यूम ग्रोथ और वैल्‍यू ग्रोथ में 6.6% की गिरावट दर्ज की गई (डेकोरेटिव वैल्‍यू / वैल्‍यू ग्रोथ 1.6/-7.8% रही). कंज्‍यूमर डिमांड में कमी (खासकर शहरी केंद्रों में) के साथ-साथ गिरावट और कमजोर त्योहारी सीजन ने रेवेन्‍यू पर असर डाला है.

इंटरनेशनल ट्रेड में सालाना आधार पर 5 फीसदी की ग्रोथ रही. डेकोरेटिव कारोबार में मंदी के बीच मैनेजमेंट इंडस्ट्रियल बिजनेस को बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है. अच्छे मॉनसून / रूरल डिमांड को सपोर्ट देने के लिए सरकारी खर्च में बढ़ोतरी की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने लोअर वॉल्‍यूम ग्रोथ के चलते अपने FY26 और FY27 EPS अनुमानों में 6 फीसदी और 5 फीसदी की कटौती की है. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.) 

Asian Paints