/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/24/rZFWFt1tyS2zrfBKbFEo.jpg)
Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. Photograph: (Pixabay)
Stock Market Investment for Short Term : क्या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने बजतट के बाद फरवरी महीने के लिए ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है, जो अगले 20 से 30 दिनों में करंट प्राइस से 15 से 21 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं. यानी आप 1 महीने के लिए बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 21 हजार रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. अगर इनमें अभी पैसे लगाएं तो फरवरी के अंत तक आपकी पार्टी हो सकती है. इन शेयरों की लिस्ट में SBI Cards and Payment Services, Indian Hotels, Colgate Palmolive (India) और Avanti Feeds शामिल हैं.
SBI Cards and Payment Services Ltd.
CMP : 828 रुपये
Buy Range : 820-804 रुपये
Stop loss : 765 रुपये
Upside : 12% –15%
वीकली चार्ट पर SBI Cards and Payment Services ने 775 के लेवल पर डिसेंडिंग ट्राएंगल पैटर्न का निर्णायक रूप से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट, एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ, मिड टर्म के अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है. पैटर्न निर्माण के दौरान वॉल्यूम एक्टिविटी स्लो रही, हालांकि, ब्रेकआउट के साथ-साथ वॉल्यूम में भी ग्रोथ रही, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक वीकली अपर बोलिंजर बैंड के ऊपर बंद हुआ, जिससे खरीदारी का संकेत मिला और तेजी के मोमेंटम को बल मिला. वीकली आरएसआई स्ट्रेंथ इंडीकेटर अपनी रिफरेंस लाइन से ऊपर है, जो पॉजिटिव संकेत देता है. शेयर जल्द ही 906-930 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
The Indian Hotels Company
CMP : 802 रुपये
Buy Range : 790-775 रुपये
Stop loss : 745 रुपये
Upside : 10%–13%
इंडियन होटल्स के स्टॉक ने फालिंग चैनल के अपर बैंड 785 को पार कर लिया है, जो इसके करेक्टिव फेज से एक निर्णायक ब्रेकआउट है. यह ब्रेकआउट, एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ, मिड टर्म के अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है. पैटर्न निर्माण के दौरान वॉल्यूम एक्टिविटी स्लो रही, हालांकि, ब्रेकआउट के साथ-साथ वॉल्यूम में भी ग्रोथ रही, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक 506 से 895 की रैली के 38% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट लेवल से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो 744 पर पोजिशंड है. इसने एक मजबूत सपोर्ट बेस बनाया है. वीकली आरएसआई स्ट्रेंथ इंडीकेटर अपनी रिफरेंस लाइन से ऊपर है, जो पॉजिटिव संकेत देता है. शेयर जल्द ही 857-885 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Budget 2025 : Old vs New Tax Regime, रिटायरमेंट के बाद कौन सा टैक्स सिस्टम बेहतर करता है काम
Colgate Palmolive (India)
CMP : 2900 रुपये
Buy Range : 2880-2822 रुपये
Stop loss : 2650 रुपये
Upside : 14% –19%
कोलगेट पामोलिव ने 2600 के आसपास महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल को मजबूती से होल्ड किया और फिर तेजी से रिबाउंड हुआ है, जो इसके मिड टर्म के अपट्रेंड की संभावित शुरुआत का संकेत है. सपोर्ट से यह मजबूत रिकवरी पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाती है और यह संकेत है कि स्टॉक में तेजी जारी रह सकती है. वीकली आरएसआई स्ट्रेंथ इंडीकेटर अपनी रिफरेंस लाइन से ऊपर है, जो पॉजिटिव संकेत देता है. शेयर जल्द ही 3250-3385 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Avanti Feeds
CMP : 730 रुपये
Buy Range : 715-701 रुपये
Stop loss : 649 रुपये
Upside : 17% –21%
Avanti Feeds 2024 की शुरुआत से एक राइजिंग चैनल में ट्रेड कर रहा है. हाल ही में, इसे लोअर बैंड पर सपोर्ट मिला और अब यह चैनल के अपर बैंड की ओर बढ़ रहा है. स्टॉक ने वीकली चार्ट पर 717 पर राउंडेड बॉटम को भी ब्रेक किया है, जो एक पॉजिटिव संकेत है. इसके अलावा, यह प्रमुख शॉर्ट और मिड टर्म के डेली मूविंग एवरेज (20-, 50-, 100- और 200-दिन) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो एक पॉजिटिव संकेत है. वीकली आरएसआई स्ट्रेंथ इंडीकेटर अपनी रिफरेंस लाइन से ऊपर है, जो पॉजिटिव संकेत देता है. शेयर जल्द ही 826-855 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)