scorecardresearch

Zomato ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस, फेस्टिव सीजन से पहले कमाई बढ़ाने की कोशिश

Zomato Hikes Platform Fees : फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने ग्राहकों के लिए प्लेटफॉर्म फीस में 20% की बढ़ोतरी कर दी है. अब हर ऑर्डर पर कंपनी 12 रुपये वसूलेगी, जबकि पहले यह 10 रुपये था.

Zomato Hikes Platform Fees : फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने ग्राहकों के लिए प्लेटफॉर्म फीस में 20% की बढ़ोतरी कर दी है. अब हर ऑर्डर पर कंपनी 12 रुपये वसूलेगी, जबकि पहले यह 10 रुपये था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Zomato platform fee hike, Swiggy platform fee, Zomato festive season demand, Zomato vs Swiggy competition, Rapido Ownly food delivery

Zomato Hikes Platform Fees : जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस में 20% की बढ़ोतरी कर दी है. (Reuters)

Zomato Hikes Platform Fees : फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने ग्राहकों के लिए प्लेटफॉर्म फीस में 20% की बढ़ोतरी कर दी है. अब हर ऑर्डर पर कंपनी 12 रुपये वसूलेगी, जबकि पहले यह 10 रुपये था. कंपनी का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ फूड डिलीवरी की मांग में तेज इजाफा देखने को मिलता है.

Swiggy पहले ही बढ़ा चुका है फीस

जोमैटो का यह कदम उसके प्रतिद्वंद्वी स्विगी (Swiggy) की रणनीति से मेल खाता है. बीते महीने स्विगी ने भी कुछ खास इलाकों में प्लेटफॉर्म फीस को 14 रुपये तक बढ़ाया था. माना जा रहा है कि डिमांड घटने के बाद यह बढ़ोतरी अस्थायी रूप से वापस भी ली जा सकती है. पिछले साल भी जोमैटो ने त्योहारों से ठीक पहले फीस बढ़ाई थी. उस समय यह फीस 6 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये की गई थी.

Advertisment

Also read : Big Return in Short Term : मोतीलाल ओसवाल स्मॉलकैप फंड ने 20 महीने में दिखाई गजब की तेजी, बेंचमार्क को पछाड़ा, क्या हैं रिस्क फैक्टर

मुनाफे पर दबाव और क्विक कॉमर्स में निवेश

Zomato और Swiggy दोनों ही अपनी क्विक कॉमर्स सेवाओं में लगातार निवेश कर रहे हैं, जिसका सीधा असर उनके मुनाफे पर पड़ा है. जोमैटो की पेरेंट कंपनी इटर्नल लिमिटेड (Eternal Ltd) का जून 2025 तिमाही में मुनाफा 36% घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 253 करोड़ रुपये था. दूसरी तरफ स्विगी के घाटे दोगुने होकर 1,197 करोड़ रुपये पहुंच गए.

Also read : Gold and Silver Investment : सोने-चांदी में तेजी के बीच क्या करें निवेशक? क्या गोल्ड और सिल्वर ETF में लगाने चाहिए पैसे

नई कंपनियों से बढ़ती चुनौती

Zomato और Swiggy की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होतीं. अब उन्हें रैपिडो (Rapido) की नई फूड डिलीवरी सर्विस ओनली (Ownly) से भी मुकाबला करना होगा. फिलहाल यह सेवा बेंगलुरु के कुछ इलाकों तक सीमित है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह रेस्टोरेंट पार्टनर्स से सिर्फ 8-15% कमीशन ले रही है. वहीं, जोमैटो और स्विगी 16-30% तक कमीशन चार्ज करते हैं.

Also read : High Return, Highest AUM : 1.15 लाख करोड़ के एसेट वाला पराग पारीख फ्लेक्सीकैप फंड कमाई में भी आगे, 10 साल में 5 गुना किए पैसे

आगे क्या?

त्योहारों में जब ऑर्डर बाढ़ की तरह बढ़ते हैं, तब कंपनियां ग्राहकों पर अतिरिक्त शुल्क डालकर अपनी लागत संतुलित करने की कोशिश करती हैं. लेकिन लंबी अवधि में लगातार बढ़ती प्लेटफॉर्म फीस ग्राहकों की जेब पर बोझ बन सकती है. ऐसे में देखना होगा कि क्या त्योहारों के बाद कंपनियां फीस को वापस कम करती हैं या फिर यह स्थायी बोझ बन जाएगा.

Food Delivery Platform Food Delivery Business Swiggy Zomato