/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/02/parag-parikh-flexi-cap-fund-long-term-return-pixabay-2025-09-02-15-32-58.jpg)
Parag Parikh Flexi Cap Fund ने 10 साल पहले किए गए 1 लाख रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट को 5.58 लाख रुपये में बदल दिया है. (Image : Pixabay)
Parag Parikh Flexi Cap Fund : म्यूचुअल फंड्स में पैसे लगाने वाले निवेशकों का भरोसा जीतने में पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड काफी आगे है. इस भरोसे की बदौलत ही यह फ्लेक्सीकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाला फंड बना हुआ है. साथ ही इसने रिटर्न के मामले में भी निवेशकों को निराश नहीं किया है. इस स्कीम ने 10 साल पहले किए गए 1 लाख रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट को 5.58 लाख रुपये में बदल कर दिखाया है. वहीं, SIP के जरिये निवेश करने वालों को भी इस स्कीम ने अच्छा-खासा फायदा कराया है.
सबसे बड़ा फ्लेक्सीकैप फंड
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक 29 अगस्त 2025 तक पराग पारीख म्यूचुअल फंड (Parag Parikh Mutual Fund) की इस पॉपुलर स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1.15 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुका था. यह आंकड़ा बताता है कि निवेशकों को इस स्कीम पर कितना यकीन है. फ्लेक्सी कैप फंड्स की खासियत यह है कि इनके फंड मैनेजर लार्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप समेत किसी भी मार्केट कैप वाली कंपनी में अपनी मर्जी से निवेश कर सकते हैं. इस फ्लेक्सिबिलिटी की बदौलत फ्लेक्सीकैप के फंड मैनेजर मार्केट की चाल देखकर अपनी निवेश रणनीति में बदलाव कर सकते हैं और मौके का फायदा उठा सकते हैं.
रेटिंग और रिटर्न दोनों में दमदार
पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड को वैल्यू रिसर्च और क्रिसिल दोनों ने 5 स्टार रेटिंग दी है. पिछले 5 साल में इसके डायरेक्ट प्लान ने 23.08% सालाना रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स (Nifty 500 TRI) का रिटर्न सिर्फ 19.65% रहा. पिछले 10 साल में भी इस फंड का सालाना रिटर्न 18.76% रहा, जो बेंचमार्क इंडेक्स के 14.12% रिटर्न से कहीं आगे है.
लंपसम निवेश पर जबरदस्त मुनाफा
अगर किसी निवेशक ने पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड में 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी फंड वैल्यू पौने तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 2.82 लाख रुपये हो चुकी होती. वहीं 10 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश अब तक साढ़े पांच गुना से ज्यादा बढ़कर 5.58 लाख रुपये पर पहुंच गया होगा. यानी लंबी अवधि में इस फंड ने निवेशकों की दौलत कई गुना बढ़ाने का काम किया है.
SIP के जरिये वेल्थ क्रिएशन
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने वालों ने भी पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड से बड़ा मुनाफा कमाया है. अगर किसी ने 10 साल पहले हर महीने 5,000 रुपये की SIP शुरू की होगी, तो 20.28% के एन्युलाइज्ड रिटर्न के साथ उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 17.48 लाख रुपये तक पहुंच गई होगी. जबकि इस दौरान उसने निवेश सिर्फ 6 लाख रुपये किए होंगे. वहीं, 5 साल में SIP के जरिये किए गए 3 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 19.73% के एन्युलाइज्ड रिटर्न के हिसाब से बढ़कर 4.90 लाख रुपये हो चुकी होगी.
टॉप होल्डिंग्स और पोर्टफोलियो
इस स्कीम की टॉप होल्डिंग्स में कुछ दिग्गज कंपनियां शामिल हैं, जो इसकी मजबूती दिखाती हैं.
HDFC Bank : 7.99%
Bajaj Holdings : 6.56%
Power Grid : 5.93%
Coal India : 5.38%
ICICI Bank : 5.18%
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
हाई रिस्क, हाई रिटर्न इनवेस्टमेंट
यह स्कीम वेरी हाई रिस्क कैटेगरी में आती है. इसलिए इसमें पैसा लगाने से पहले निवेशकों को अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता पर गौर करना बेहद जरूरी है. हालांकि काफी लंबे समय यानी 10 साल या उससे ज्यादा के लिए निवेश करने पर पॉजिटिव रिटर्न की संभावना बढ़ जाती है. इस फंड का एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट प्लान में 0.63% और रेगुलर प्लान में 1.28% है.
लॉन्ग टर्म निवेश का ऑप्शन
कुल मिलाकर, पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड उन निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकता है, जो SIP या लंपसम के तौर पर लंबी अवधि के लिए निवेश करने की तैयारी रखते हैं और मार्केट से जुड़े उतार-चढ़ाव झेलने की क्षमता रखते हैं. पिछले 10 साल में इस स्कीम के प्रदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि सही रणनीति और भरोसे के साथ यह स्कीम वेल्थ क्रिएशन का एक बेहतरीन जरिया बन सकती है. हालांकि म्यूचुअल फंड्स में पिछले प्रदर्शन के आगे भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)