scorecardresearch

Zomato : इस स्टॉक में 3 साल में पैसे डबल करने की ताकत, 7 प्रमुख कारण जिसके चलते इसमें आएगी तेजी, क्‍या आप करेंगे निवेश

Zomato Stock Price : फूड डिलिवरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में इस साल खासी तेजी देखने को मिली है. इस साल शेयर में 117% तेजी आ चुकी है, यानी 11 महीनों से कम में शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल से ज्‍यादा कर दिया है.

Zomato Stock Price : फूड डिलिवरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में इस साल खासी तेजी देखने को मिली है. इस साल शेयर में 117% तेजी आ चुकी है, यानी 11 महीनों से कम में शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल से ज्‍यादा कर दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Zomato platform fee hike, Swiggy platform fee, Zomato festive season demand, Zomato vs Swiggy competition, Rapido Ownly food delivery

Zomato Share : ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले का मानना है कि बुल केस में शेयर का भाव अगले 3 साल से कम समय में मौजूदा भाव से डबल हो सकता है. (Reuters)

Buy or Sell Zomato Share : फूड डिलिवरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में इस साल अच्‍छी खासी तेजी देखने को मिली है. इस साल शेयर में 117 फीसदी तेजी आ चुकी है, यानी 11 महीनों से कम समय में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल से ज्‍यादा कर दिया है. वहीं आने वाले 3 साल में स्‍टॉक का भाव मौजूदा प्राइस से फिर डबल हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले Zomato पर पॉजिटिव है और खरीदारी की सलाह देते हुए हाई टारगेट प्राइस दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले का मानना है कि बुल केस में शेयर का भाव अगले 3 साल से कम समय में मौजूदा भाव से डबल हो सकता है. वहीं बेस केस में शेयर 5 साल में डबल हो सकता है. फिलहाल ब्रोकरेज ने नियर टर्म के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 355 रुपये रखा है. यह करंट प्राइस 270 रुपये की तुलना में 32 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज हाउस ने कुछ खास वजह गिनाई हैं, जिससे जोमैटो का फंडामेंटल मजबूत दिख रहा है और आने वाले दिनों में यह न्‍यू एज स्‍टॉक बड़ी तेजी दिखा सकता है.  

Advertisment

Stocks to Buy : बाजार से कमाएं फटाफट मुनाफा, 1 महीने में 15 से 18% रिटर्न के लिए इन 3 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

कौन से 7 फैक्‍टर जोमैटो को कर रहे सपोर्ट

1. कटेगिरी एक्सपेंशन और वॉलेट शेयर गेंस के कारण क्विक कॉमर्स मार्केट में तेजी आ सकती है.

2. नियर टर्म में हाई प्रतिस्पर्धी तीव्रता के बावजूद, हम उम्मीद करते हैं कि जोमैटो मार्केट लीडर बना रहेगा और इंडस्ट्री के प्रॉफिट पूल का ज्यादा हिस्सा हासिल करेगा. 

3. उम्मीद है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद जोमैटो अपनी 40% बाजार हिस्सेदारी बनाए रखेगा.

4. क्विक कॉमर्स बिजनेस में स्टॉक 120/शेयर पर प्राइस्ड है, जो हमें लगता है कि कन्जर्वेटिव है.

5. जोमैटो की मजबूत बैलेंस शीट और प्रतिस्पर्धी दबावों का सामना करने की क्षमता इसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आगे रखती है. 

6. कंपनी का फूड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस भी मजबूत बना हुआ है, जो एक लॉयल कस्टमर बेस और ठोस परिचालन मेट्रिक्स पर आधारित है.

7. कंपनी का मार्जिन F2027 तक 2.2% और F2031 तक 5.1% रह सकता है. जो इस बिजनेस के लिए 1 बिलियन अमेरीकी डॉलर के करीब एनुअल प्रॉफिट पूल का संकेत देता है. 

(सोर्स : मॉर्गन स्‍टैनले)

Missing the best days : 20 साल में 10 दिन चूकने वालों का आधा हो गया रिटर्न, स्टॉक मार्केट में डर के आगे ही है जीत

स्‍टॉक पर हालिया एक अन्‍य रिपोर्ट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ने Zomato पर हालिया एक रिपोर्ट में Buy रेटिंग दी थी और टारगेट प्राइस 330 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फूड डिलिवरी बिजनेस स्टेबल है, वहीं ब्लिंकिट रिटेल, ग्रॉसरी और ई-कॉमर्स जैसी इंडस्ट्री के डिसरप्शन में भाग लेने का एक जेनरेशनल अवसर प्रदान करता है. ब्रोकरेज के अनुमान काफी हद तक अपरिवर्तित हैं, क्योंकि डार्क स्टोर नेटवर्क विस्तार के परिणामस्वरूप ब्लिंकिट जीओवी में ग्रोथ, बढ़े हुए कैपेक्स और निवेश के कारण प्रॉफिटेबिलिटी में कमी से ऑफसेट हो गई है. अनुमान है कि जोमैटो का FY25, FY26 और FY27 में PAT मार्जिन 4.7%, 8.6% और 12.9% रह सकता है. 

Hyundai Motor India : बाजार का नया खिलाड़ी दे सकता है 24% रिटर्न, आईपीओ में चूक गए तो अब डिस्काउंट पर निवेश का मौका

कंपनी के कैसे रहे थे तिमाही नतीजे

Zomato का मुनाफा (PAT) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर करीब 5 गुना बढ़कर 176 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में मुनाफा 36 करोड़ रुपये रहा था. वहीं इसके पहले जून तिमाही में 253 करोड़ रुपये की तुलना में PAT 30 फीसदी घट गया है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 69 फीसदी बढ़कर 4799 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2848 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में रेवेन्यू 4206 करोड़ रुपये था. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Zomato Stock Price Buy Zomato Zomato