/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/15/JJxDlSIgE1riUyHO49Go.jpeg)
Equity Return : बीते करीब 20 साल में जो निवेशक बाजार के सबसे अच्छे 10 दिनों से चूक गए, उनका रिटर्न 50 फीसदी से ज्यादा घट गया. (Image : Microsoft copilot)
Stock Market Best Days : शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट का सिलसिला चल रहा है. सेंसेक्स अपने पीक से 11 फीसदी और निफ्टी 12 फीसदी तक टूट गया है. ऐसे में निवेशकों का डरना जायज है. बाजार में आने वाले लंबी गिरावट निवेशकों की ओर से इक्विटी में बिकवाली करने का सबसे आसान वजह बन जाता है. लेकिन क्या यह स्ट्रैटेजी सही है. क्या बाजार में इस तरह का करेक्शन आने पर निवेशकों को अलर्ट होकर अपने शेयर बेचने चाहिए. अगर बाजार का हिस्टोरिकल रिटर्न और गिरावट के बाउंस बैक करने का रिकॉर्ड देखें तो यह स्ट्रैटेजी भारी चूक वाली हो सकती है.
बाजार के हर फेज में आते हैं बेस्ट डे
FundsIndia Research रिपोर्ट बताती है कि निवेशकों को इस तरह के माहौल में घबराने की बजाय बाजार के सबसे अच्छे दिनों का इंतजार करना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार 1995 के बाद से अबतक ऐसे कई फेज आए हैं, मसलन वैश्विक मंदी, कोविड 19, ग्लोबल रेट हाइक सेल आफ या चुनावों को लेकर अनिश्चितताएं. लेकिन इस दौरान भी बाजार ने कुछ बेहतरीन दिन देखे हैं, जिनमें बाजार ने हाई रिटर्न दिया है. इन बेहतरीन दिनों के चलते हर बार ऐसे फेज के बाद बाजार का लॉन्ग टर्म रिटर्न अच्छा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार बीते करीब 20 साल की बात करें तो जो निवेशक बाजार के सबसे अच्छे 10 दिनों से चूक गए, उनका रिटर्न आधे से भी कम रह गया.
बेस्ट डे चूकने से रिटर्न पर असर
FundsIndia Research रिपोर्ट ने 1995 से 2024 में अबतक यानी 19 साल से ज्यादा समय के दौरान बेस्ट डे चूकने से रिटर्न पर असर की जानकारी दी है. यहां Nifty 50 TRI में 2005 से 2024 YTD तक 10 लाख रुपये के निवेश पर रिटर्न का कैलकुलेशन किया गया है.
10 लाख रुपये के बदले कितना मिला
पूरे समय बाजार में बने रहे : 1.46 करोड़ रुपये (14.5% सालाना)
बाजार के बेस्ट 5 दिन चूक गए : 94 लाख रुपये (11.9% सालाना)
बाजार के बेस्ट 10 दिन चूक गए : 69 लाख रुपये (10.2% सालाना)
बाजार के बेस्ट 15 दिन चूक गए : 52 लाख रुपये (8.7% सालाना)
बाजार के बेस्ट 20 दिन चूक गए : 40 लाख रुपये (7.3% सालाना)
बाजार के बेस्ट 25 दिन चूक गए : 32 लाख रुपये (6.0% सालाना)
बाजार के बेस्ट 30 दिन चूक गए : 25 लाख रुपये (4.8% सालाना)
बाजार के बेस्ट 40 दिन चूक गए : 17 लाख रुपये (2.7% सालाना)
बाजार के बेस्ट 50 दिन चूक गए : 12 लाख रुपये (0.8% सालाना)
बुरे दौर में भी बेस्ट डे
2006 : FII & DII - भारी बिकवाली
बाजार में गिरावट : 30 फीसदी
बेस्ट डे : 15 जून, 2006 (6.3% सालाना), 9 जून, 2006 (5.2% सालाना), 30 जून, 2006 (4.4% सालाना)
2006: ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस
बाजार में गिरावट : 60 फीसदी
बेस्ट डे : 18 मई, 2009 (17.7% सालाना), 31 अक्टूबर, 2008 (7.0% सालाना), 25 जनवरी, 2008 (7.0% सालाना), 13 अक्टूबर, 2008 (6.4% सालाना)
2020: कोविड 19 महामारी
बाजार में गिरावट : 40 फीसदी
बेस्ट डे : 7 अप्रैल, 2020 (8.8% सालाना), 25 मार्च, 2020 (6.6% सालाना), 20 मार्च, 2020 (5.8% सालाना)
LIC के शेयर खरीदकर पा सकते हैं 42% का हाई रिटर्न, 915 रुपये से बढ़कर 1300 रुपये जा सकता है भाव
मौजूदा गिरावट कितनी बड़ी
हालिया गिरावट की बात करें तो सेंसेक्स अपने पीक 85978.25 के लेवल से 11 फीसदी या 8398 अंक टूटकर 77,580.31 के लेवल पर आ गया है. जबकि निफ्टी अपने पीक 26277.35 के लेवल से 12 फीसदी या 2745 अंक टूटकर 23,532.70 के लेवल पर आ गया है.