/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/Ly9Qrz82mFdHuciY6Pza.jpg)
Zomato : Zomato अपने सभी बिजनेस सेग्मेंट में साफ तौर पर मार्केट लीडर है, चाहे वह GOV या रेवेन्यू के मामले में हो. (Reuters)
Why you should buy Zomato : फूड डिलीवरी सेग्मेंट में लीडर कंपनी Eternal (Zomato) के शेयर में ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने खरीदारी की सलाह दी है और 280 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है. यह करंट टारगेट प्राइस के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा है. इस साल की बात करें तो शेयर करीब 22 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं यह अपने आल टाइम हाई से करीब 25 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में निवेशकों के पास डिस्काउंट पर शेयर में निवेश करने का मौका है. ब्रोकरेज हाउस ने बताया है कि जोमैटो हाइपरलोकल डिलीवरी सेक्टर में क्यों उसकी पहलीह पसंद बना हुआ है.
क्यों ब्रोकरेज की पहली पसंद है स्टॉक
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि हाइपरलोकल डिलीवरी सेक्टर में Eternal (Zomato) हमारी पहली पसंद बना हुआ है. Zomato अपने सभी बिजनेस सेग्मेंट में साफ तौर पर मार्केट लीडर है, चाहे वह GOV या रेवेन्यू के मामले में हो. इसके अलावा, यह मुनाफे के मामले में भी पियर्स से काफी आगे है. यह देश की एकमात्र प्रमुख हाइपरलोकल डिलीवरी कंपनी है जो वर्तमान में अपने कंसोलिडेटेड लेवल पर बिना टॉपलाइन ग्रोथ (कुल रेवेन्यू ग्रोथ) पर समझौता किए फ्री कैश फ्लो जेनरेट कर रही है.
इसके अलावा, ब्लिंकिट का बिजनेस मॉडल बदलने की योजना (जब विदेशी स्वामित्व सीमा को मंजूरी मिलेगी) इसे तेजी से बढ़ते और प्रतिस्पर्धात्मक क्विक कॉमर्स स्पेस में अपनी बाजार स्थिति मजबूत करने और ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ाने में मदद करेगा. इसलिए, ब्रोकरेज ने Zomato को अपनी टॉप पसंद में शामिल किया है और मार्च 2026 तक के लिए 280 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
ब्लिंकिट इन्वेंटरी-बेस्ड बिजनेस मॉडल पर स्विच क्यों करना चाहता है?
इन्वेंटरी-बेस्ड बिजनेस मॉडल, मार्केटप्लेस-आधारित मॉडल की तुलना में कई ऑपरेशनल बेनेफिट प्रदान करता है:
1. सीधे ब्रांड या मैन्युफैक्चरर्स से उत्पाद खरीदना. थर्ड पार्टी के विक्रेताओं पर निर्भर होने के बजाय, यह ऑपरेशंस पर बेहतर नियंत्रण देता है.
2. नई और अनडिजर्व्ड कैटेगरी जोड़ना,: जो थर्ड-पार्टी सेलर्स फंडिंग की कमी के कारण नहीं बेच रहे हैं.
3. प्लेटफॉर्म के बड़े पैमाने का लाभ उठाकर, ब्रांड या मैन्युफैक्चरर्स से बेहतर कमीशन प्राप्त करना.
4. अपने ब्रांड नाम से हाई क्वालिटी वाले और प्रतिस्पर्धात्मक कीमत वाले उत्पाद पेश करना.
5. बेहतर उत्पाद कमीशन और अन्य परिचालन कुशलताओं के कारण ऑपरेटिंग मार्जिन और कैश फ्लो बढ़ाना.
भारत की FDI पॉलिसी
भारत की FDI पॉलिसी के तहत सिर्फ IOCC-क्लासिफाइड कंपनियां (जिनमें भारतीय स्वामित्व और नियंत्रण बहुमत में हो) इन्वेंटरी-बेस्ड बिजनेस मॉडल चला सकती हैं. जबकि, मार्केटप्लेस-आधारित मॉडल में 100% विदेशी स्वामित्व की अनुमति है. अब, जब Eternal (Zomato) का घरेलू स्वामित्व 55% से ऊपर है, तो यह स्पष्ट है कि यह ब्लिंकिट (Blinkit) को इन्वेंटरी-बेस्ड मॉडल में बदलने के लिए अपने विदेशी शेयरधारिता को सीमित करना चाहेगा.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)