/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/16/W6jir6xEkY0uaTlrHaCD.jpg)
Multibagger : ट्रेंट अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा और नए प्रोडक्ट्स के जरिए अपने विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है. (AI Generated)
Buy Trent Stock : भारत के वॉरेन बफेट और मार्केट गुरू राधाकिशन दमानी के पसंदीदा स्टॉक ट्रेंट में ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा ने खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न का अनुमान जताते हुए वेंचुरा ने इसके लिए 6300 रुपये का टारगेट प्राइस (Trent Stock Price) दिया है. वेंचुरा का कहना है कि एशिया में सेल्स ग्रोथ और इन्वेंट्री एफिशिएंसी के मामले में लीडरशिप पोजीशन पर मौजूद ट्रेंट ने वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2025 तक 45 फीसदी सेल्स CAGR ग्रोथ हासिल की है. कंपनी ब्यूटी और इनरवियर जैसी नई कैटेगरीज के साथ-साथ एक मजबूत ऑनलाइन प्रेजेंस के माध्यम से विस्तार कर रही है. वेस्टसाइड 238 स्टोर संचालित करता है, जबकि जूडियो के 635 स्टोर हैं. टेस्को के साथ ट्रेंट का स्टार बाजार ज्वॉइंट वेंचर लॉस को कम करने के लिए ऑपरेशन एफिशिएंसी में सुधार पर केंद्रित है.
स्टॉक में रिटर्न (CAGR)
10 साल का रिटर्न : 43%
5 साल का रिटर्न : 58%
3 साल का रिटर्न : 58%
1 साल का रिटर्न : 22%
Trent की ग्रोथ और स्ट्रैटेजी
वेंचुरा के अनुसार ट्रेंट एशिया में सेल्स ग्रोथ और इन्वेंट्री मैनेजमेंट में लीडिंग कंपनी है. यह अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा और नए प्रोडक्ट्स के जरिए अपने विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है. FY23 से FY25 के बीच, कंपनी ने 45% की प्रभावशाली सेल्स ग्रोथ (CAGR) हासिल की और अपने मार्जिन में भी निरंतर सुधार किया है. ट्रेंट की खासियत इसकी तेज सप्लाई चेन और डिजाइन टीम है, जो बदलते कंज्यूमर ट्रेंड को समझने में माहिर है. कंपनी ने ब्यूटी, इनरवियर और लैब-ग्रो डायमंड्स जैसे नए कैटेगरी में कदम रखा है, जो इनोवेटिव प्राइवेट ब्रांड्स और नए फॉर्मेट्स के माध्यम से स्टोर की बिक्री को बढ़ाने में मदद करेंगे.
Westside
वेस्टसाइड भारत में 238 स्टोर्स के साथ 82 शहरों में (दिसंबर 2024 तक) मौजूद है. यह अपना ऑनलाइन विस्तार Westside.com, Tata CliQ और Tata Neu जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए कर रहा है. डिजिटल चैनलों की ओर बढ़ते ट्रेंड के कारण FY24 में इनसे लगभग 5% रेवेन्यू हासिल हुआ. कंपनी का ओमनीचैनल मॉडल स्टोर्स और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स की इन्वेंट्री को एकीकृत करता है, जिससे ग्राहक फिजिकल और डिजिटल खरीदारी के बीच लचीलापन हासिल कर सकते हैं. WestStyleClub, एक एनुअल मेंबरशिप प्रोग्राम है, जो FY24 तक 2.84 मिलियन से अधिक सदस्यों के साथ सफलता प्राप्त कर रहा है.
Zudio
जूडियो, जो किफायती दामों के लिए जाना जाता है, ने तेजी से ग्रोथ की है और इसके 190 शहरों में 635 स्टोर (दिसंबर 2024 तक) हैं. यह केवल फिजिकल स्टोर के माध्यम से काम करता है और पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए फैशन उत्पादों की पेशकश करता है, जिनमें सभी उत्पाद भारत से ही खरीदे जाते हैं.
Star Bazaar
ट्रेंट ने Tesco PLC के साथ 50:50 का ज्वॉइंट वेंचर किया है, जिसके तहत स्टार बाजार संचालित होता है. यह वर्तमान में 10 शहरों में 74 स्टोर्स (दिसंबर 2024 तक) चला रहा है. स्टार मुख्य रूप से फूड, ग्रॉसरी और एक्सक्लूसिव ब्रांड्स पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें फ्रेश प्रोडक्ट्स पर जोर दिया जा रहा है. ज्वॉइंट वेंचर का उद्देश्य ऑपरेशन एफिशिएंसी और प्रोडक्ट मिक्स में सुधार करना है, जिससे आने वाले सालों में नुकसान को कम किया जा सके. उम्मीद है कि बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और कार्यकुशलता के साथ स्टार बाजार के घाटे में कमी आएगी.
आरके दमानी की पसंद का स्टॉक है Trent
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक कहे जाने वाले राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani Portfolio) को ट्रेंट के स्टॉक पर लंबे समय से भरोसा बना हुआ है. ट्रेंडलाइन के डाटा के अनुसार यह स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में दिसंबर 2015 तिमाही से बना हुआ है. पिछली 3 तिमाही से उनकी ट्रेंट में 1.3 फीसदी की होल्डिंग बनी हुई है. उनके पास मौजूदा तिमाही में कंपनी के 4,507,407 स्टॉक हैं. दिसंबर 2015 तिमाही में उनके पास कंपनी के 911,523 स्टॉक यानी तब 2.74 फीसदी हिस्सेदारी थी.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)