scorecardresearch

ICICI Bank का स्‍टॉक दे सकता है 22% रिटर्न, ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

Buy or Sell ICICI Bank Stock : ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक का एनआईएम (NIM) अनुमानों से काफी बेहतर रहा है. एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. हाई ग्रोथ के बावजूद बिजनेस बैंकिंग में एसेट क्‍वालिटी उम्‍मीद से बेहतर हो रही है.

Buy or Sell ICICI Bank Stock : ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक का एनआईएम (NIM) अनुमानों से काफी बेहतर रहा है. एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. हाई ग्रोथ के बावजूद बिजनेस बैंकिंग में एसेट क्‍वालिटी उम्‍मीद से बेहतर हो रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Buy ICICI Bank, ICICI Bank Stock Price, Brokerage on ICICI Bank stock, Brokerage Houses bullish on ICICI Bank Share, ICICI Bank Share Price

ICICI Bank : आईसीआईसीआईसीआई बैंक ने मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है (Reuters)

Why should you buy ICICI Bank stock : तिमाही नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. शेयर पर 1710 रुपये का अधिकतम टारगेट आया है, जो करंट प्राइस 1407 रुपये (ICICI Bank Stock Price) से 22 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक का एनआईएम (NIM) अनुमानों से काफी बेहतर रहा है. एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. हाई ग्रोथ के बावजूद बिजनेस बैंकिंग में एसेट क्‍वालिटी उम्‍मीद से बेहतर हो रही है. क्रेडिट कास्‍ट पूरी तरह से कंट्रोल में दिख रही है. फिलहाल ब्रोकरेज हाउस के पॉजिटिव व्‍यू के चलते आज बैंक का शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. 

Sell Wipro : विप्रो का शेयर बेचने की सलाह, आगे आ सकती है गिरावट, आखिर आईटी स्‍टॉक पर ब्रोकरेज क्‍यों हैं अलर्ट

Advertisment

रेटिंग और टारगेट प्राइस 

मोतीलाल ओसवाल 

रेटिंग : Buy
टारगेट : 1650 रुपये 

Jefferies 

रेटिंग : Buy
टारगेट : 1710 रुपये

Nomura 

रेटिंग : Buy
टारगेट : 1700 रुपये

CLSA

रेटिंग : Buy
टारगेट : 1700 रुपये

Nuvama 

रेटिंग : Buy
टारगेट : 1630 रुपये

Macquarie 

रेटिंग : Outperform
टारगेट : 1670 रुपये

Bernstein 

रेटिंग : Outperform
टारगेट : 1440 रुपये

Also Read : विजय केडिया ने दी चेतावनी : "कई Gensol अभी भी छिपे हैं"; 10 बड़े खतरे जिन्‍हें निवेशक नहीं कर सकते नजरअंदाज

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि आईसीआईसीआईसीआई बैंक ने मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका श्रेय मजबूत एनआईएम एक्‍सपेंशन, हेल्‍दी अदर इनकम, पूरी तरह से कंट्रोल प्रोविजंसऑपरेशनल और कंट्रोल ओपेक्‍स को जाता है. बैंक का एनआईएम (NIM) एक्‍सपेंशन मजबूत रहा और हमारे अनुमानों से काफी आगे रहा, जिससे नेट इंटरेस्‍ट इनकम (NII) में उछाल आया. टेक्‍नोलॉजी में बैंक के लगातार निवेश ने लगातार प्रोडक्टिविटी गेंस को सक्षम किया है, जिससे बैंक को कास्‍ट रेश्‍यो बनाए रखने में मदद मिली है. बिजनेस मिक्‍स हाई-यील्‍ड वाले पोर्टफोलियो की ओर झुका है, जिससे बैंक ने सभी सेग्‍मेंट में बैलेंस ग्रोथ बनाए रखा है. 

Also Read : Multibagger Stock : ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक दे सकता है 30% रिटर्न, मार्केट गुरू ने 1 साल से नहीं बेचा Trent का एक भी शेयर

ब्रोकरेज के अनुसार सिक्‍योर्ड एसेट क्‍वालिटी स्थिर रही (कृषि को छोड़कर),  जबकि स्‍ट्रेस के कोई संकेत नहीं मिले, जिससे जीएनपीए रेश्‍यो में सुधार हुआ. 131 बिलियन रुपये (लोन का 1.0%) का आकस्मिक प्रोविजनिंग बफर भविष्य में किसी भी साइक्लिक स्‍ट्रेस के मामले में और अधिक सुविधा प्रदान करता है. पॉजिटिव एनआईएम सरप्राइज और कंट्रोल क्रेडिट कास्‍ट के आधार पर ब्रोकरेज हाउस ने वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 27 के लिए अपने अर्निंग अनुमानों को 2.5% और 4.2% तक बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज ने 1,650 रुपये के रिवाइज्‍ड टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 

Also Read : Motilal Oswal Stock Tips: कोटक महिंद्रा, PNB हाउसिंग और Paytm समेत इन 5 स्टॉक्स में निवेश की सलाह, मोतीलाल ओसवाल ने स्मार्ट बास्केट में दी जगह

ब्रोकरेज हाउस CLSA का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक ने ग्रोथ पर प्रॉफिटेबिलिटी को प्राथमिकता देते हुए एक और मजबूत तिमाही दर्ज की है. एनआईएम में तिमाही बेसिस पर 'सरप्राइजिंग' 15 आधार अंकों का सुधार हुआ है.

ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बेहतर हो रही एसेट क्‍वालिटी पर कहा कि हाई ग्रोथ के बावजूद बिजनेस बैंकिंग में एसेट क्‍वालिटी उम्‍मीद से बेहतर हो रही है क्योंकि बैंक ने इस सेगमेंट में बेहतर रेटिंग वाले बॉरोअर्स पर ध्यान केंद्रित किया है. बैंक बहुत अधिक सील्‍ड पर लोन नहीं देता है और मजबूत क्रेडिट मॉडल में निवेश किया है.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

ICICI Bank Stock Price Buy ICICI Bank