/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/06/IhQ3iu6Grs1WPjei1GLz.jpg)
Assam Police में सब-इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. (File Photo : PTI)
SLPRB Assam Police SI Result 2025 : असम पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा के परिणाम आज यानी 6 मार्च 2025 को घोषित कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार 5 जनवरी 2025 को आयोजित कंबाइंड रिटेन टेस्ट (CWT-2025) में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्ट असन पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर देख सकते हैं. सफल उम्मीदवारों को अब फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होना होगा.
इन 203 पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 203 पदों को भरा जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
असम पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI - Unarmed Branch) के 144 पद.
APRO में सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (SI - Communication) के 7 पद.
असम कमांडो बटालियन में सब-इंस्पेक्टर (SI - Armed Branch) के 51 पद.
DGCD & CGHG, असम के तहत असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर, सिविल डिफेंस (जूनियर) का 1 पद.
वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन करके अपने रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
SLPRB असम की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
होमपेज पर "Result" टैब या असम पुलिस SI भर्ती 2025 परिणाम से जुड़े नोटिफिकेशन को खोजें.
रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके जरूरी डिटेल भरें.
डिटेल भरने के बाद, "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
PST और PET की तारीखें
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) 17 मार्च 2025 से 4th असम पुलिस बटालियन, काहिलीपारा, गुवाहाटी में आयोजित किए जाएंगे. ये टेस्ट इन तारीखों पर होंगे :
17 मार्च 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम पुलिस में SI (UB) और APRO में SI (कम्युनिकेशन) (महिला उम्मीदवारों के लिए).
18 मार्च 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम कमांडो बटालियन में SI (AB) (महिला उम्मीदवारों के लिए).
19-20 मार्च 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम पुलिस में SI (UB) और APRO में SI (कम्युनिकेशन) (पुरुष उम्मीदवारों के लिए).
21 मार्च 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम कमांडो बटालियन में SI (AB) (पुरुष उम्मीदवारों के लिए).
PST और PET के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
एलिजिबल उम्मीदवार 9 मार्च 2025 से SLPRB की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
"एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें.
अपना एप्लीकेशन नंबर, नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
डिटेल सबमिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
जो उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए एलिजिबल हैं, उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपनी प्राथमिकताएं बतानी होंगी. अगर किसी उम्मीदवार ने एक से अधिक पदों के लिए क्वॉलिफाई किया है, तो उन्हें हर पद के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. तकनीकी सहायता के लिए, उम्मीदवार वर्किंग डेज के दौरान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच टोल-फ्री नंबर 8108014947 पर संपर्क कर सकते हैं. असम पुलिस SI भर्ती 2025 की प्रक्रिया में यह एक महत्वपूर्ण स्टेप है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें और दिए गए निर्देशों का पालन करें. PST और PET की तैयारी के साथ ही साथ जरूरी दस्तावेज़ों को तैयार रखें.