/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/WduOmEWOcUmRl793MIqD.jpg)
Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवार सिर्फ अपने ही जिले के लिए अप्लाई करें वरना दावेदारी कैंसिल हो सकती है. (Image : FE File)
Bihar Home Guard Recruitment 2025:बिहार में 15000 होमगार्ड भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन विंडो खुल चुकी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के समय ध्यान देने वाली बात ये है कि बिहार होमगार्ड भर्ती में उम्मीदवार सिर्फ अपने जिले के लिए ही आवेदन करें. जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक अगर कोई उम्मीद अपने शहर के अलावा किसी और जिले से अप्लाई करता है तो ऐसी स्थिति में होमगार्ड पद के लिए उम्मीदवारी कैंसिल हो जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख क्या है? भर्ती में शामिल होने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है? किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है और ?होमगार्ड बनने के लिए सेलेक्शन कैसे होना है? अप्लाइ करने से पहले यहां ऐसे तमाम सवालों के जबाव चेक कर सकते हैं.
किस जिले में कितनी वेकेंसी?
इस भर्ती के तहत कई जिलों में बड़ी संख्या में वेकेंसी निकाली गई हैं. पटना, छपरा समेत सभी जिलों में निकली वेकेंसी की डिटेल देख सकते हैं.
- पटना - 1479
- छपरा - 690
- नालंदा - 812
- सिवान - 234
- रोहतास - 559
- गोपालगंज - 394
- भोजपुर - 511
- मुजफ्फपुर- 296
- बक्सर - 312
- सीतामणी - 439
- कैमूर भभुआ - 241
- सिओहर - 78
- गया - 909
- वेस्ट चंपारण - (पुलिस जिला बगहा छोड़कर) - 311
- जहानाबाद - 317
- ईस्ट चंपारण - 474
- औरंगाबाद - 217
- वैशाली - 476
- नवादा - 361
- दरभंगा - 741
- मधुबनी - 607
- मुंगेर - 171
- समस्तिपुर - 731
- लखीसराय - 123
- सहरसा - 74
- शेखपुरा - 192
- सुपौल - 144
- खगड़िया - 111
- मधेपुरा - 193
- जमुई - 257
- भागलपुर - (पुलिस जिला नवगछिया छोड़कर) - 666
- बेगुसराय - 422
- बांका - 294
- किसनगंज - 280
- पुर्णिया - 280
- कटिहार - 484
- अररिया- 141
- कुल वेकेंसी - 15000
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ शैक्षणिक और शारीरिक मानदंडों को पूरा करना होगा:
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इंटर पास
आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 को 19 से 40 साल के बीच
शारीरिक मापदंड: होमगार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कुछ शारीरिक परीक्षाओं से गुजरना होगा, जिसमें दौड़, भाला फेक, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी गतिविधियां शामिल हैं.
कैटेगरी
पुरुष
महिला
हाईट
5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी)
153 सेमी
चेस्ट
31 इंच (79 सेमी)
-
दौड़
6 मिनट में 1.6 किमी
5 मिनट में 800 मीटर
गोला फेक
16 पाउंड का गोला 16 फीट की दूरी तक
12 पाउंड का गोला 10 फीट की दूरी तक
हाई जंप
4 फीट
3 फीट
लॉन्ग जंप
12 फीट
9 फीट
किन-किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?
बिहार में 12वीं यानी इंटर पास उम्मीदवारों की होमगार्डों पद पर भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. सूबे में 15000 होमगार्डों के लिए निकली भर्ती में 1 जनवरी 2025 को आयु 19 साल के हो चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती में शामिल होने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 साल तय की गई है. यानी 19 से 40 साल की आयुवर्ग वाले इंटर पास उम्मीदवार बिहार में होमगार्ड बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार के पास किन-किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी यहां लिस्ट चेक कर लें.
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आधार कार्ड, वोटर आईडी जैसे फोटो आईडी कार्ड
- जन्मतिथि से जुड़ा 10वीं या मैट्रिक या समकक्ष सर्टिफिकेट
- पात्रता के लिए 12वीं या इंटर या समकक्ष पास सर्टिफिकेट
- आरक्षण के लिए कॉस्ट सर्टिफिकेट
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए प्रमाण पत्र
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र (नॉन क्रीमी लेयर)
- आरक्षित कैटेरगी की विवाहित महिलाओं को पिता की जाति के अनुसार जाति प्रमाण पत्र (यही मान्य होगा)
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
एप्लीकेशन प्रॉसेस : ऐसे करें अप्लाई
बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं.
"New Registration" या "Apply Online" विकल्प पर क्लिक करें.
नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वगैरह भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें और सुरक्षित रखें.
लॉगिन करके निजी और शैक्षणिक जानकारी भरें.
अपने पसंदीदा जिले का चयन करें.
आवश्यक दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर, पहचान प्रमाण वगैरह) अपलोड करें.
एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें (अगर लागू हो).
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
एप्लीकेशन फीस और डेडलाइन
बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 200 रुपये का भुगतान है. वहीं SC, ST और सभी वर्गों के आने वाले उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये तय है. बात करें डेडलाइन की आज 27 मार्च से शुरू रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अप्रैल को बंद हो जाएगी. यानी इस तारीख तक योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
सेलेक्शन प्रासेस
योग्य उम्मीदवारों को चयन के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी और एफीशियंसी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. फिजिकल टेस्ट 15 अंकों की होगी. जिसके लिए अंक इस प्रकार मिलेंगे.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/tBlMmJOj5gfQ7kUDXAe2.jpg)
फिजिकट टेस्ट पास किए उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसमें आंख, कलर ब्लाइंडनेस, सुनने की शक्ति, फ्लैट फूट, नॉकिंग नी, हकलाहट समेत तमाम फिजिकल एलिजिबिलिटी को परखा जाएगा. इसमें योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में मेडिकली फिट घोषित किया जाएगा.
फिजिकल टेस्ट की तीनों प्रतिस्धाओं - लंबी कूद, ऊंची कूद और भांला फेंक में उम्मीदवार द्वारा हासिल किए गए अंकों के आधार पर इस भर्ती की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. जिले वार वेकेंसी के आधार पर डेढ़ गुना उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी. होमगार्ड भर्ती के तहत एनरोलमेंट से पहले उम्मीदवारों का पुलिस चरित्र वेरीफिकेशन किया जाएगा.