/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/02/PlO8azFtd4VCGZItqUix.jpg)
BSE Odisha Board राज्य की 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट शाम 6 बजे से ऑनलाइन देखे जा सकेंगे. (Odisha Board Website / bseodisha.ac.in )
BSE Odisha Board 10th Result 2025 Direct Link at Bseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in: ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE Odisha) ने 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. परीक्षा देने वाले 94.69% बच्चे पास हुए हैं. छात्र अपने रिजल्ट शाम 6 बजे से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. रिजल्ट ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों – bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा छात्र SMS और WhatsApp के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.
कौन-कौन से रिजल्ट होंगे घोषित
आज घोषित होने वाले परिणामों में Annual High School Certificate (AHSC), State Open School Certificate Examination 2025, और Madhyama Examination 2025 शामिल हैं. BSE ने स्पष्ट किया है कि इन तीनों परीक्षाओं के नतीजे एक साथ 4 बजे घोषित किए जाएंगे.
रिजल्ट चेक करने का समय और तरीका
रिजल्ट दोपहर 4 बजे के कुछ देर बाद घोषित हुए, जिसे छात्र ऑनलाइन शाम 6 बजे से चेक कर सकते हैं. छात्र orissaresults.nic.in या bseodisha.ac.in पर जाकर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं.
अगर आप मोबाइल से SMS के जरिए रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर टाइप करें – OR10 Roll Number और इसे भेजें 5676750 पर.
WhatsApp से भी मिलेगी डिजिटल मार्कशीट
ओडिशा बोर्ड ने इस बार छात्रों के लिए डिजिटल मार्कशीट की सुविधा भी शुरू की है. इसके लिए छात्र को अपने मोबाइल में 7710058192 नंबर पर "BSE" या "Hi" लिखकर WhatsApp भेजना होगा. इसके बाद जो निर्देश आएंगे, उनके अनुसार फॉलो करके छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in या orissaresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर "Odisha Class 10 result 2025" या "Annual HSC exam results 2025" लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर, नाम आदि जानकारी भरें.
सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा. उसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखें.
पासिंग क्राइटेरिया और ग्रेडिंग सिस्टम
छात्र को हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना जरूरी है. साथ ही कुल मिलाकर 20% एग्रीगेट मार्क्स लाने होंगे, तभी वह पास माना जाएगा. अगर कोई छात्र 60% या उससे अधिक अंक लाता है तो उसे फर्स्ट डिविजन ग्रेड प्राप्त होगा.
इस बार परीक्षा में कितने छात्र हुए थे शामिल?
इस साल ओडिशा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 5 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच किया गया था. पूरे राज्य में कुल 3,300 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.
ऑनलाइन मार्कशीट और ओरिजिनल सर्टिफिकेट
शाम 6 बजे से जो मार्कशीट ऑनलाइन मिलेगी, वह प्रोविजनल मार्कशीट होगी. इसका उपयोग स्कूल में रिकॉर्डिंग आदि के लिए किया जा सकता है. ओरिजिनल सर्टिफिकेट कुछ ही दिनों में स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
रिजल्ट से खुश नहीं तो क्या करें?
अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है, तो वह स्क्रूटिनी या रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी BSE Odisha जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. छात्र आगे की सूचना के लिए bseodisha.ac.in वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें.
पिछले वर्षों में कब आया था रिजल्ट?
- 2024: 25 मई
2023: 18 मई
2022: 6 जुलाई
2021: 25 जून
2020: 29 जुलाई
ओडिशा बोर्ड की 10वीं परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए BSE Odisha ने अच्छे इंतजाम किए हैं. चाहे वेबसाइट हो, SMS हो या WhatsApp, सभी माध्यमों से एग्जाम रिजल्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.