/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/19/GDX3AQkfPyAoImq90vw3.jpg)
UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. (Image : Freepik)
UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए लाखों छात्र-छात्राओं को बेसब्री अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच बोर्ड ने परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम शुरू कर दिया है. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की करीब 2.96 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं (Answer Sheets) का मूल्यांकन (Evaluation) किया जा रहा है, जो काफी बड़ा काम है.
UP Board Result 2025 : 261 केंद्रों पर जांची जा रही हैं कॉपियां
UPMSP ने 19 मार्च 2025 से कॉपियां चांजने का काम शुरू कर दिया है. इस काम के लिए पूरे प्रदेश में 261 सेंटर (evaluation centres) बनाए गए हैं. कुल 1,34,723 शिक्षक इस काम में शामिल किए गए हैं. उम्मीद है कि वे 2 अप्रैल 2025 तक कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर लेंगे.
10वीं कक्षा की कुल 1,63,22,248 कॉपियां हैं, जिन्हें जांचने के लिए 84,122 परीक्षक और 8,473 उप परीक्षक नियुक्त किए गए हैं. वहीं, 12वीं क्लास की कुल 1,33,71,607 कॉपियां जांची जानी हैं, जिसके लिए 50,601 परीक्षक और 5,471 उप परीक्षक तैनात किए गए हैं.
UP Board Result 2025 : कब तक जारी हो सकते हैं नतीजे
कॉपियों के मूल्यांकन का काम 2 अप्रैल 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है. पिछले वर्षों की एग्जाम रिजल्ट जारी करने की तारीखों को ध्यान में रखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट अप्रैल के तीसरे या चौथे हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं. 2024 में ये नतीजे 20 अप्रैल को जारी किए गए थे.
Also read : IIT JAM 2025 Results : आईआईटी जैम के नतीजे जारी, इस लिंक से स्कोरकार्ड करें चेक
UP Board Result 2025 : कैसे चेक करें परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड के नतीजों का एलान होने के बाद छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर उन्हें चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर बताई गई जगह पर अपना रोल नंबर डालना होगा. इसके अलावा छात्र चाहें तो SMS के जरिये भी नतीजे हासिल कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें UP10<Space>रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा.