scorecardresearch

CBSE Result 2025: कब आएंगे सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे, इस लिंक से रिजल्ट कर सकेंगे चेक

CBSE 12th Boards Result Date: सीबीएसई के लाखों 12वीं के छात्र-छात्राएं अब अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड ने इस साल ये परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 के बीच कराई थीं.

CBSE 12th Boards Result Date: सीबीएसई के लाखों 12वीं के छात्र-छात्राएं अब अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड ने इस साल ये परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 के बीच कराई थीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CBSE Class 10th, 12th Board Result 2025 Date

CBSE Class 12 Result: पिछले साल की तरह इस बार भी रिजल्ट मई में आने की उम्मीद है. (X/@digilocker_ind)

CBSE 12th Boards Results 2025 Expected Date: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई (CBSE) द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक चलीं. अब जब परीक्षा समाप्त हुए करीब दो हफ्ते बीत चुके हैं, लाखों छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी रिजल्ट को लेकर छात्रों और अभिभावकों में उत्सुकता बनी हुई है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि CBSE 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?

कब आएगा रिजल्ट

पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखें तो 2023 में CBSE ने 13 मई को और 2024 में 12 मई को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था. वहीं 2022 में यह रिजल्ट 22 जुलाई को आया था. इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी रिजल्ट मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी हो सकता है. हालांकि, CBSE ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन बोर्ड से जुड़े सूत्रों का मानना है कि मध्य मई तक रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है, ताकि छात्र समय पर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकें.

Advertisment

Also read : Early Retirement : 40 की उम्र के बाद नहीं करना चाहते नौकरी, तो पहले कर लें रेगुलर इनकम का इंतजाम, ये 6 टिप्‍स आएंगे काम

कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

CBSE के 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा, जैसे:

DigiLocker और DigiLocker ऐप

UMANG ऐप

SMS सेवा

परीक्षा संगम पोर्टल

अन्य वेबसाइट्स: cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, और cbse.nic.in

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स पहले से तैयार रखें, ताकि रिजल्ट आने पर किसी तरह की दिक्कत न हो.

Also read : Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को कब मिलेंगे 1250 रुपये? योजना की 23वीं किस्त को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट?

मार्कशीट में क्या होगा?

CBSE की 12वीं की मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल प्राप्त अंक, ग्रेड और अन्य व्यक्तिगत जानकारी शामिल होगी. यह दस्तावेज भविष्य में उच्च शिक्षा या करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है.

पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?

CBSE ने पास होने के लिए कुछ खास मानदंड तय किए हैं. प्रत्येक थ्योरी विषय में छात्रों को 80 में से कम से कम 26 अंक और थ्योरी व प्रैक्टिकल मिलाकर कुल 33% अंक लाना अनिवार्य है. पास प्रतिशत की गणना करने के लिए पांच मुख्य विषयों में कुल प्राप्त अंकों को 500 से विभाजित कर, फिर उसे 100 से गुणा किया जाता है.

ग्रेडिंग सिस्टम भी जान लें

CBSE नौ स्तर वाला ग्रेडिंग सिस्टम अपनाता है. इसमें A1 से लेकर E तक ग्रेड दिए जाते हैं.

A1 – टॉप 1/8 छात्रों को मिलता है

इसके बाद क्रमशः A2, B1, B2, C1, C2, D1, D2 दिए जाते हैं

E ग्रेड उन छात्रों को मिलता है जो परीक्षा में पास नहीं हो पाते

Also read : 8th Pay Commission: क्या CGHS की जगह सरकार लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम?

छात्रों के लिए जरूरी सलाह

रिजल्ट की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, छात्रों को चाहिए कि वे अपना एडमिट कार्ड सुरक्षित रखें, क्योंकि उस पर रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां होती हैं. साथ ही, बोर्ड की वेबसाइट पर फर्जी लिंक या अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही भरोसा करें.

Cbse Cbse Nic In