/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/11/VNYwb5Qtne0uCJjuHTBx.jpg)
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में 1.27 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को योजना की 23वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. Photograph: (X/@DrMohanYadav51)
Ladli Bahna Yojana 23th Installment Date in MP: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) आज एक बड़ा सहारा बन चुकी है. इस योजना के तहत मिलने वाली 23वीं किस्त का महिलाएं बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. अप्रैल का आधा महीना लगभग गुजर चुका है, और प्रदेश की 1 करोड़ से अधिक बहनें हर दिन बैंक मैसेज और खाते की अपडेट पर नजर टिकाए बैठी हैं कि कब आएंगे उनके 1250 रुपये. ये पैसे सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सम्मान का प्रतीक बन चुके हैं. अब सभी की निगाहें इस महीने की किस्त पर हैं, जो जल्द ही उनके चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी.
हर महीने आती है किस्त
लाड़ली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है. इस बार भी 10 अप्रैल, 2025 को आने की संभावना थी लेकिन अबतक लाड़ली बहनों को नहीं मिली है.
Also read : ChatGPT अब नहीं भूलेगा आपकी बात, OpenAI ने ये नया फीचर जोड़ा
इन दो जिलों में 11 हजार बहनों के नाम हटे
इस बार की किस्त में एक बड़ा बदलाव सामने आया है. सतना और मैहर जिलों की करीब 11 हजार महिलाओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं. इसका कारण है – इन महिलाओं की उम्र अब 60 साल से अधिक हो चुकी है. योजना की शर्तों के अनुसार, सिर्फ 60 साल से कम आयु की महिलाएं ही इसका लाभ उठा सकती हैं.
अब तक ट्रांसफर हुई 22 हजार करोड़ से ज्यादा राशि
लाड़ली बहना योजना के तहत जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक 22,227.89 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. योजना के तहत हर महिला को साल भर में कुल 15,000 रुपये मिलते हैं.
शिवराज सरकार ने रखी थी नींव, वर्तमान में राशि बढ़ी
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 28 जनवरी, 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. शुरुआत में इस योजना में मंथली 1000 रुपये दिए जाते थे, जिसे मोहन यादव के नेतृत्व वाली मौजूदा राज्य सरकार ने बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया. यह कदम महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में बड़ा योगदान माना जा रहा है.
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं.
लाभार्थी महिला विवाहित होनी चाहिए.
उसकी उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.
परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए.
परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
समग्र पोर्टल की फैमिली आईडी
बैंक खाता (आधार से लिंक)
मोबाइल नंबर
कैसे करें आवेदन?
महिलाएं ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन कर सकती हैं.
आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या आंगनवाड़ी केंद्रों से मिलते हैं.
भरे हुए फॉर्म को शिविर प्रभारी के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किया जाता है.
आवेदन के बाद रसीद SMS या व्हाट्सएप पर भेज दी जाती है.