scorecardresearch

cbse.gov.in CBSE Board Result 2025 Updates: सीबीएसई के 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का कब होगा एलान? क्या है लेटेस्ट अपडेट

cbse.gov.in CBSE Board Class 10th, 12th Result 2025 Update: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई थीं. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई.

cbse.gov.in CBSE Board Class 10th, 12th Result 2025 Update: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई थीं. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CBSE Board Result 2025, CBSE Class 10th 12th Result 2025 Live

CBSE Result 2025 Latest Update: सीबीएसई के नतीजे घोषित होने पर छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स और डिजिलॉकर के जरिये चेक कर सकते हैं. (File Photo : PTI)

cbse.gov.in CBSE Board Class 10th, 12th Result 2025 Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों को नतीजों का इंतजार है. अब तक रिजल्ट घोषित किए जाने की औपचारिक तारीख का एलान नहीं हुआ है, लेकिन सीबीएसई ने डिजिलॉकर के एक्सेस कोड स्कूलों को भेजकर रिजल्ट जारी करने की प्रॉसेस को एक कदम आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि 10वीं, 12वीं के सीबीएसई रिजल्ट इसी सप्ताह आ सकते हैं. CBSE Board Result 2025 की घोषणा किए जाने के बाद छात्र अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट्स - cbse.gov.in और results.cbse.nic.in के अलावा डिजिलॉकर के जरिये देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

इस साल 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी. अब बोर्ड के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है. छात्र DigiLocker ऐप की मदद से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisment

Also read : CBSE Class 10th, 12th Result 2025 via DigiLocker: सीबीएसई रिजल्ट के लिए डिजिलॉकर एक्सेस कोड स्कूलों को जारी, छात्र ऐसे चेक कर पाएंगे स्कोर

CBSE Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट

CBSE ने अभी तक रिजल्ट की तारीख का आधिकारिक एलान नहीं किया है, लेकिन यह मई 2025 के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म्स पर अपने रोल नंबर से परिणाम देख सकेंगे:

  • cbse.gov.in

  • results.cbse.nic.in

  • digilocker.gov.in

  • umang.gov.in

Also read : CUET Exam Date 2025 : 13 मई से शुरू होगी CUET की परीक्षा? इन वजहों से हो सकती है देरी, NTA की आधिकारिक घोषणा का इंतजार

CBSE Result 2025: SMS के जरिए ऐसे पाएं रिजल्ट

छात्र अपने मोबाइल पर SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए फॉर्मेट में SMS भेजें:

cbse12 (रोल नंबर) (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर).

इस फॉर्मेट में एसएमएस लिखकर 7738299899 पर भेजें. इसके बाद रिजल्ट सीधे आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

CBSE Result 2025: DigiLocker पर ऐसे देखें रिजल्ट

DigiLocker पर रिजल्ट देखने के लिएdigilocker.gov.in पर जाएं, अपनी क्लास चुनें और अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और 6 अंकों वाला PIN दर्ज करें (जो स्कूल से मिला होगा). OTP वेरिफिकेशन के बाद, “Documents” सेक्शन में आपकी डिजिटल मार्कशीट दिखेगी.

Also read : CBSE Code for Digilocker : सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए चाहिए डिजिलॉकर एक्सेस कोड, कहां मिलेगा ये कोड, कैसे होगा इस्तेमाल

CBSE Result 2025: पिछले वर्षों में रिजल्ट की तारीखें

CBSE ने अभी तक 2025 के रिजल्ट की तारीख आधिकारिक तौर पर नहीं बताई है, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए इसे मई के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है:

  • 2024 में रिजल्ट 13 मई को आया था.

  • 2023 में रिजल्ट 12 मई को आया था.

  • 2022 में कोरोना महामारी की वजह से रिजल्ट जुलाई में आया था, लेकिन इस साल देरी की संभावना नहीं है.

CBSE Board Result 2025: 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025

10वीं के छात्र जो दो विषयों तक में फेल हुए हैं, वे जुलाई या अगस्त में कंपार्टमेंट एग्ज़ाम दे सकते हैं. पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक ज़रूरी हैं.

CBSE Board Result 2025: 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम के नियम

अगर कोई छात्र 12वीं की परीक्षा में केवल एक विषय में फेल होता है, तो वह सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकता है. लेकिन अगर कोई छात्र दो या उससे अधिक विषयों में फेल होता है, तो उसे पूरे साल की परीक्षा दोबारा देनी होगी.

CBSE बोर्ड के स्कूलों के 42 लाख से ज्यादा छात्र जिन्होंने 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी हैं, अब अपने एग्जाम रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले ट्रेंड के अनुसार, नतीजे मई के मध्य तक आ सकते हैं. छात्र cbse.gov.in, DigiLocker और UMANG ऐप पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे.

Cbse Cbse Nic In sarkari exam sarkari result