/financial-express-hindi/media/media_files/lRJelrVqkfwIMFLXevtt.jpg)
CUET UG एक नेशनल लेवल एंट्रेंस टेस्ट है, जिसे NTA द्वारा आयोजित किया जाता है. (File Photo : Indian Express)
CUET EXAM 2025 DELAYED: CUET Exam Date 2025 : देशभर में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली इंटीग्रेटड प्रवेश परीक्षा CUET UG (Common University Entrance Test - Undergraduate) इस साल तय समय से देरी से शुरू हो सकती है. पहले यह परीक्षा 8 मई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत मंगलवार 13 मई से हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यह परीक्षा जून के पहले हफ्ते तक चलेगी. हालांकि अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency -NTA) की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है.
CUET UG: देश भर में दाखिले का सिंगल प्लेटफॉर्म
CUET UG एक नेशनल लेवल एंट्रेंस टेस्ट है, जिसे NTA द्वारा आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य देश के केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए एक सिंगल विंडो एडमिशन प्रोसेस देना है. इससे छात्र कई अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ की परीक्षा देने की बजाय एक ही टेस्ट के ज़रिए कई संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं.
13 लाख से ज्यादा छात्र कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन
इस साल CUET UG 2025 के लिए 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. यह परीक्षा भारत के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम्स में से एक बन चुकी है और इसका स्कोर देश की तमाम यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए मान्य होता है.
NEET-UG के कारण हो रही देरी?
न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक CUET में हो रही देरी की एक अहम वजह यह है कि NTA ने हाल ही में NEET-UG जैसी बड़ी मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा आयोजित कराई है. पिछले साल इस परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठे थे, जिससे इस बार इसे बेहद गंभीरता से आयोजित किया गया. इसी कारण से CUET की तैयारी में कुछ देरी हुई है.
इस बार केवल CBT मोड में होगी परीक्षा
CUET 2025 में इस बार परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer-Based Test - CBT) मोड में ली जाएगी. 2022 में जब पहली बार CUET परीक्षा आयोजित हुई था, तो बहुत सारी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इस कारण कई विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग शिफ्ट्स में कराई गई थीं. जिसके बाद स्कोर को नॉर्मलाइज करने की ज़रूरत पड़ी थी.
2024 में हाइब्रिड मोड में हुई थी परीक्षा
2024 में CUET को पहली बार हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में कराया गया था, लेकिन दिल्ली में परीक्षा से एक रात पहले इसे रद्द करना पड़ा क्योंकि लॉजिस्टिकल परेशानियां सामने आ गई थीं. CUET UG के ज़रिए देशभर के छात्र एक समान प्लेटफॉर्म पर आकर परीक्षा देते हैं, जिससे एडमिशन प्रोसेस पारदर्शी और सरल बनता है. अब सभी की नजरें NTA की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं, जिससे छात्रों को सही समय पर अपनी तैयारी की रणनीति तय करने में मदद मिलेगी.