/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/30/At5wdD6gqDCkuhxhA93X.jpg)
CBSE के प्राइवेट छात्रों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseit.in/cbse/web/comptt/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. (Image: CBSE Web)
CBSE Board Supplementary Exams 2025: अगर आपके CBSE बोर्ड 10वीं या 12वीं के रिजल्ट में कंपार्टमेंट आया है या आप अपने स्कोरकार्ड से खुश नहीं हैं, तो आपके पास सुधार का मौका है. CBSE ने ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए अंक सुधारने या कंपार्टमेंट हटाने के लिए सप्लीमेंटरी एग्जाम का विकल्प दिया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज से खुल गई है. रेगुलर और प्राइवेट दोनों मोड वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. रेगुलर छात्रों को अपने स्कूल के माध्यम से फॉर्म भरना होगा, जबकि प्राइवेट छात्र सीधे लिंक cbseit.in/cbse/web/comptt/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की क्या है अंतिम तारीख
कंपार्टमेंट हटाने या नंबर बढ़ाने के लिए आयोजित की जाने सप्लीमेंटरी एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बिना लेट फीस के 17 जून है. किसी कारण इस तारीख तक आवेदन न कर पाए बच्चे 2000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे.
15 जुलाई से कराए जाएंगे सप्लिमेंटरी एग्जाम
CBSE द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सप्लीमेंटरी परीक्षाएं 15 जुलाई 2025 से शुरू की जाएंगी. जिन छात्रों के रिजल्ट में कंपार्टमेंट आया है या जो अपने स्कोरकार्ड से खुश नहीं हैं, वे इस परीक्षा के जरिए नंबर सुधार सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, समय रहते आवेदन करें.
कक्षा 12वीं की सप्लिमेंटरी परीक्षा: 15 जुलाई 2025 (मंगलवार)
कक्षा 10वीं की परीक्षा: 15 जुलाई से शुरू होगी (डेटशीट बाद में जारी होगी)
कौन कर सकता है आवेदन?
12वीं वीं क्लास के लिए
जिन छात्रों को 2025 की बोर्ड परीक्षा में एक विषय में कंपार्टमेंट आया है.
जिन छात्रों ने 6 विषय लिए और दो में कंपार्टमेंट आया, वे किसी एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जो पास हुए हैं लेकिन एक विषय में फेल हुए, वे उस विषय में इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
2024 और 2025 में कंपार्टमेंट आने वाले छात्रों को तीसरा और अंतिम मौका दिया जा रहा है.
दिल्ली की महिलाएं और दिव्यांग (CWSN) छात्र एक विषय में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं.
10वीं क्लास के लिए
5 विषयों वाले छात्र 1 या 2 विषयों में कंपार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
6 या 7 विषय लेकर पास हुए लेकिन एक विषय बदला गया हो, तो उस विषय में इम्प्रूवमेंट कर सकते हैं.
2024 व 2025 में कंपार्टमेंट आए छात्र भी अंतिम मौके के रूप में आवेदन कर सकते हैं.
कितनी है एप्लिकेशन फीस
भारत में रहने वाले छात्रों के लिए फीस 300 रुपये प्रति विषय है.
नेपाल वालों के लिए ये फीस 1000 और विदेशी छात्रों के लिए 2000 प्रति विषय है.
लेट फीस 2000 रुपये अतिरिक्त देनी होगी.
ध्यान रहे फीस सिर्फ डिजिटल माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही ली जा रही है. फीस समय पर बोर्ड के खाते में ट्रांसफर होनी चाहिए, नहीं तो आवेदन मान्य नहीं होगा.
सप्लीमेंटरी एग्जाम के लिए कैसे करें अप्लाई?
- प्राइवेट छात्र सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट cbseit.in/cbse/web/comptt/ पर जाएं.
- जिस भी क्लास के सप्लीमेंटरी एग्जाम के लिए योग्य हैं सामने स्क्रीन पर बायीं तरफ नजर आ रहे विकल्प 10वीं या 12वीं क्लास की विकल्प चुनें
- अब मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर भरें.
- सब्जेक्ट चुनें, पता भरें और परीक्षा केंद्र चुनें.
- फोटो (50KB) और हस्ताक्षर (4KB) अपलोड करें.
- फीस पेंमेंट करें और Application ID संभालकर रखें.
ध्यान देने वाली बात है कि रेगुलर मोड वाले छात्र अपने स्कूल की मदद से सप्लीमेंटरी एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे. बोर्ड ने स्कूलों से कंपार्टमेंट हटाने और अंक बढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों की लिस्ट मांगे हैं. सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के 2025 के रेगुलर छात्रों के लिए सप्लीमेंटरी एग्जाम के आवेदन की प्रक्रिया भी आज से शुरू कर दी है. स्कूल अपने एफिलिएशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने ऐसे छात्रों के नाम ऑनलाइन जमा करेंगे, जिनका रिजल्ट 'कम्पार्टमेंट' आया है. जारी नोटिफेशन के मुताबिक सिर्फ उन रेगुलर छात्रों को ही सप्लीमेंटरी एग्जाम में बैठने की अनुमति दी जाएगी जिनका नाम स्कूल द्वारा ऑनलाइन सबमिट किया जाएगा.
किन विषयों में होगी परीक्षा?
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए विषयों की लंबी सूची जारी की है जिनमें सप्लिमेंटरी परीक्षा कराई जाएगी. इनमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेज़ी जैसे मुख्य विषयों के साथ-साथ कंप्यूटर, पर्यटन, ब्यूटी एंड वेलनेस, योग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे व्यावसायिक विषय भी शामिल हैं.
CBSE ने साफ किया है कि आवेदन की तारीख बढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए छात्र समय रहते आवेदन पूरा करें. आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी और विषयों की सूची CBSE की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर उपलब्ध है.
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 13 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे . कुल पास प्रतिशत में मामूली वृद्धि देखी गई है. सीबीएसई 2025 कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 14,96,307 छात्र परीक्षा में पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 88.39% हो गया.
सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 23,85,079 पंजीकृत छात्रों में से 23,71,939 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 22,21,636 छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66% रहा .
देशभर में 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं, जो 15 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थीं. सीबीएसई कक्षा 10 के 24.12 लाख विद्यार्थियों ने 84 विषयों में परीक्षा दी थी, जबकि कक्षा 12 के 17.88 लाख विद्यार्थियों ने 120 विषयों में परीक्षा दी थी.