/financial-express-hindi/media/media_files/3JLGCLEAUhLsysRHFv41.jpg)
CUET UG 2025 city intimation slip को जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. (IE File)
CUET UG 2025 City Intimation Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने वाली है. जिन छात्रों ने CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे इस स्लिप को NTA की आधिकारिक वेबसाइट्स (exams.nta.ac.in/CUET-UG/ और cuetug.ntaonline.in/) पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीद की जा रही है कि CUET UG 2025 City Intimation Slip इसी हफ्ते जारी की जा सकती है. जैसे ही स्लिप जारी होगी उम्मीदवार इन्हें NTA की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके रख लें. CUET UG 2025 की परीक्षाएं देश भर में 8 मई से 1 जून 2025 के बीच कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित की जाएंगी.
CUET सिटी इंटिमेशन स्लिप क्या होती है?
एडमिट कार्ड जारी होने से पहले, NTA परीक्षा केंद्र की जानकारी देने के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करता है. इसमें यह बताया जाता है कि किस शहर में परीक्षा केंद्र अलॉट किया गया है. यह स्लिप परीक्षा के दिन ले जाने वाला जरूरी दस्तावेज नहीं है. इसे सिर्फ छात्रों की जानकारी के लिए जारी किया जाता है, ताकि उन्हें अपने परीक्षा केंद्र के बारे में पहले से पता रहे.
CUET UG 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
केवल वही उम्मीदवार अपनी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे जिन्होंने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है और फीस का भुगतान कर दिया है. डाउनलोड करने का तरीका बेहद आसान है:
स्टेप 1: आधिकारिक NTA CUET UG 2025 वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म की तारीख, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें.
स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार की प्रोफाइल पेज खुलेगा.
स्टेप 4: 'Advanced Information for Allotment of Exam Centre City' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अपनी CUET 2025 City Intimation Slip देखें और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
CUET UG 2025 हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी उम्मीदवार को किसी भी तरह की मदद या जानकारी चाहिए तो वे NTA की हेल्पलाइन 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या फिर इस ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं: cuet-ug@nta.ac.in.
CUET UG 2025 परीक्षा विश्वविद्यालयों (Universities) और दूसरे संस्थानों के ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने का एक अहम जरिया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स पर लगातार नजर बनाए रखें ताकि कोई भी जरूरी अपडेट या सूचना उनसे छूट न जाए.