/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/06/RZyF2n7GSsEZM1ZG7tyo.jpg)
NTPC Jobs 2025 : नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने एग्जिक्यूटिव पद के लिए भर्ती शुरू कर दी है. (File Photo : Reuters)
NTPC Recruitment 2025 : भारत सरकार की कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने एग्जिक्यूटिव पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 19 मार्च 2025 तक एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 80 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सरकारी कंपनी में करियर बनाने का अच्छा मौका हो सकता है.
NTPC Recruitment 2025 : किन पदों पर होगी भर्ती?
एनटीपीसी की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 80 पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें 50 पद एग्जिक्यूटिव (Finance CA/CMA - Inter.), 20 पद एग्जिक्यूटिव (Finance CA/CMA - B) और 10 पद एग्जिक्यूटिव (Finance CA/CMA - A) के लिए निर्धारित किए गए हैं.
NTPC Jobs 2025 : भर्ती के लिए एप्लिकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन प्रॉसेस ऑनलाइन होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा. एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख 19 मार्च 2025 तय की गई है. लेकिन उम्मीदवारों के लिए बेहतर यही होगा कि वे लास्ट डेट का इंतजार किए बिना, समय रहते एप्लिकेशन प्रॉसेस पूरी कर लें.
NTPC Recruitment 2025 : एप्लिकेशन फीस
जनरल (General), ईडब्ल्यूएस (EWS) और ओबीसी (OBC) कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स-सर्विसमैन (SC/ ST/ PwBD/ XSM) कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है.
NTPC Jobs 2025 : आवेदन की प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं.
होमपेज पर एडवर्टाइजमेंट नंबर 05/25 के तहत एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आपके लिए लागू फीस का भुगतान करें.
एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.
ज्यादा जानकारी के लिए NTPC की वेबसाइट पर जाएं
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अधिक जानकारी के लिए NTPC की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं.