scorecardresearch

Post Office Tax Saving Schemes : पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीम का दोहरा फायदा, टैक्स सेविंग के साथ मिलती है सरकारी गारंटी

Post Office Tax Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीम में निवेश करके आप टैक्स सेविंग बेनिफिट के साथ ही साथ सरकारी गारंटी से मिलने वाली सेफ्टी का लाभ भी ले सकते हैं.

Post Office Tax Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीम में निवेश करके आप टैक्स सेविंग बेनिफिट के साथ ही साथ सरकारी गारंटी से मिलने वाली सेफ्टी का लाभ भी ले सकते हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC Bank Schemes, Govt Investment Schemes, PPF, SCSS, SSY, NPS, Govt Schemes in HDFC Bank, investment schemes of hdfc bank

Post Office Tax Saving Schemes में निवेश करके टैक्स सेविंग और गारंटीड रिटर्न, दोनों का लाभ लिया जा सकता है. (Image : Freepik)

Post Office Tax Saving Schemes : पोस्ट ऑफिस की कुछ छोटी बचत योजनाएं (Small Saving Schemes) न सिर्फ टैक्स सेविंग का फायदा देती हैं, बल्कि सरकारी गारंटी से मिलने वाली सेफ्टी का लाभ भी देती हैं. इन योजनाओं में किए गए निवेश और उन पर मिलने वाले रिटर्न, दोनों पर सरकार की गारंटी होती है. यही वजह है कि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ये स्कीम काफी फायदेमंद मानी जाती हैं. साथ ही, ये योजनाएं इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ देती हैं. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की ऐसी 5 बेहतरीन स्कीम्स के बारे में.

1. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) भारत के सबसे लोकप्रिय लॉन्ग-टर्म इनवेस्टमेंट ऑप्शन्स में से एक है, जिसमें निवेश करने पर न सिर्फ सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है, बल्कि रिटर्न भी टैक्स-फ्री होता है. इसमें एक वित्त वर्ष के दौरान कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. इसमें किए गए निवेश पर टैक्स छूट मिलती है और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री होती है. दरअसल यह ऐसी कुछ चुनिंदा स्कीम में शामिल हैं, जिन्हें EEE (Exempt-Exempt-Exempt) कैटेगरी में रखा जाता है. यानी ऐसी स्कीम जिनमें निवेश, इंटरेस्ट इनकम और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम तीनों पर टैक्स छूट मिलती है. PPF की ब्याज दर हर तीन महीने पर तय की जाती है. फिलहाल जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए यह ब्याज दर 7.1% है.

Advertisment

Also read : दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना में लागू होगी इनकम लिमिट, 3 लाख से कम सालाना आय पर ही मिलेगा फायदा

2. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के भविष्य के लिए बनाई गई एक सरकारी योजना है, जिसमें टैक्स छूट के साथ ही हाई रिटर्न भी मिलता है. इस स्कीम में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष निवेश किया जा सकता है. इसमें किए गए निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. साथ ही ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स-फ्री होता है. पीपीएफ की तरह ही यह स्कीम भी EEE कैटेगरी में आती है, जिसमें निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट, तीनों पर टैक्स छूट मिलती है. सुकन्या समृद्धि योजना पर फिलहाल 8.2% की दर से ब्याज मिल रहा है.

Also read : इन म्यूचुअल फंड्स ने बाजार की गिरावट के बावजूद 6 महीने में दिया 21% तक रिटर्न

3. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) एक फिक्स्ड रिटर्न देने वाली निवेश योजना है, जिसमें गारंटीड रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग का लाभ भी मिलता है. इसमें कम से कम 1,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है, जबकि एक वित्त वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होता है. हालांकि इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. फिलहाल एनएससी पर सालाना 7.7% की दर से ब्याज मिल रहा है, जिसका पेमेंट मैच्योरिटी पर किया जाता है.

Also read : शेयर बाजार में मचा हो कोहराम तो क्या करें म्यूचुअल फंड के निवेशक? इन 4 बातों में मिल सकता है इस सवाल का जवाब

4. सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों यानी बुजुर्गों के लिए बनाई गई है. यह रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित और तुलनात्म रूप से अधिक ब्याज देने वाली स्कीम मानी जाती है. इसमें कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. इसमें भी सालाना 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट क्लेम की जा सकती है. लेकिन इसमें मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इस स्कीम की सालाना ब्याज दर फिलहाल 8.2% है.

Also read : SLPRB Assam Police SI Result 2025 : असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, इन तारीखों में होंगे फिजिकल टेस्ट

5. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD)

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) योजना में 5 साल की अवधि वाले निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. हालांकि, इससे कम अवधि के निवेश पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता. इसमें कम से कम 1,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. लेकिन एक वित्त वर्ष के दौरान केवल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर ही टैक्स छूट क्लेम किया जा सकता है. इस स्कीम में मिलने ब्याज पर टैक्स लगता है. 5 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट की मौजूदा ब्याज दर 7.5% सालाना है.

Also read : 8th Pay Commission Salary Calculator: 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ सकती है सैलरी? फिटमेंट फैक्टर 2.86 रहा तो क्या होगा कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस की ये सभी बचत योजनाएं उन निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन हैं, जो निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प की तलाश में हैं और साथ ही टैक्स बचत भी करना चाहते हैं. इनमें किए गए निवेश पर न सिर्फ फिक्स्ड रिटर्न मिलता है, बल्कि उस पर सरकार की गारंटी भी रहती है. अगर आप भी टैक्स सेविंग के साथ सुरक्षित निवेश का दोहरा लाभ लेना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में निवेश पर विचार कर सकते हैं.

Nsc Post Office Schemes Post Office Time Deposit Post Office SSY Scss Ppf