scorecardresearch

India Post GDS Recruitment 2025: पोस्ट आफिस में बिना परीक्षा नौकरी, आज अप्लाई करने का आखिरी मौका

India Post GDS 2025 Recruitment 2025 : ग्रामीण डाक सेवक पर भर्ती यूपी, बिहार, झारखंड,उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत 23 सर्किल में डिस्ट्रिक्ट वाइज होनी है.

India Post GDS 2025 Recruitment 2025 : ग्रामीण डाक सेवक पर भर्ती यूपी, बिहार, झारखंड,उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत 23 सर्किल में डिस्ट्रिक्ट वाइज होनी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India Post GDS Recruitment, GDS Last date, GDS Application Last date, Gramin Dak Sevak Bharti last date

Gramin Dak Sevak Recruitment 2025: बिना किसी एग्जाम के इंडिया पोस्ट में नौकरी हासिल करने का मौका. (Image: India Post)

Gramin Dak Sevak Bharti 2025 Online Application Last Date: पोस्ट ऑफिस में निकली 21 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आज अप्लाई करने का आखिरी मौका है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि यह भर्ती बिना परीक्षा के होनी है. डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर या डाक सेवक पद के लिए निकली भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.

कुल कितनी होनी है भर्तियां

डाक विभाग ने देश के 23 डाक सर्किलों में कुल 21,413 भर्ती निकाली हैं. इसके तहत डाक विभाग में ब्रांच पोस्टमास्टर ( BPM ), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) या डाक सेवक पद पर तैनाती होनी है.

Advertisment

Also read : Power Connection : किसानों को सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा पक्का बिजली कनेक्शन, एमपी सरकार का बड़ा एलान

क्या है आवेदन की अंतिम तारीख

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पद के लिए निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो 10 फरवरी से खुली है और यह 3 मार्च 2025 खुली रहेगी. आवेदन में किसी प्रकार की गलती होने पर उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करने का मौका भी मिलेगा. इसके लिए 6 मार्च से 8 मार्च 2025 के बीच करेक्शन विंडो खुली रहेगी.

किन-किन पोस्ट सर्किल यानी राज्य में होनी है GDS की भर्ती 

ये रिक्तियां आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में वितरित की गई हैं. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक रिक्तियां हैं, उसके बाद तमिलनाडु का स्थान है.

Also read : NEET UG 2025 Application: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए अब बचे हैं सिर्फ 5 दिन, MBBS, BDS जैसे मेडिकल कोर्स में दाखिला लेना है, तो जल्द करें अप्लाई

कौन कर सकता है अप्लाई

शिक्षा: अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए.

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष है.

आवेदन शुल्क: अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, महिला, ट्रांसवुमेन और दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट दी गई है.

क्या है चयन की प्रक्रिया

चयन मेरिट के आधार पर होगा और कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. मेरिट सूची कक्षा 10 के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी और कई राउंड में जारी की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर लगभग 7 से 8 मेरिट सूचियाँ प्रकाशित की जाएंगी.

Also read : FD Rates: 6 महीने से लेकर 1 साल की एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा है बेहतर रिटर्न, पैसे लगाने से पहले देखें पूरी लिस्ट

कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.

राज्य का चयन करें जहां के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं.

अब नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसे जरूरी डिटेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.

एप्लिकेशन फार्म भरें और अन्य जरूरी डिटेल के साथ शैक्षणिक डिटेल भरें.

जरूरी डाक्युमेंट जैसे फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.

अब डिस्ट्रीक्ट और जोन के तहत आने वाले उन गांवों और खाली पदों को वरीयता दें जहां से आप नियुक्ति चाहते हैं.

डिटेल सेव करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.

अब एप्लिकेशन फीस भरें (यदि लागू हो तो).

आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सफलतापूर्वक आवेदन भरे जानें के बाद उसकी प्रति को सेव या डाउनलोड कर लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें इसके लिए एप्लिकेशन फार्म की प्रति प्रिंट निकलवा लें.

Also read : Income Tax: बैंक खाते से कम पैसा निकालने पर आयकर विभाग ने थमाया नोटिस, जानिए क्या है मकसद?

कब जारी होगी मेरिट लिस्ट

रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद इंडिया पोस्ट की ओर से जीडीएस भर्ती के लिए मेरिट रिजल्ट 2025 जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट हर जोन के लिए अलग से आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

India Post Government Jobs