/financial-express-hindi/media/post_attachments/65eTT3zpaQZTg6eFCziq.jpg)
इंडियन ऑयल कंपनी को कुल मिलाकर लगभग 457 योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है. Photograph: (FE File)
IOCL Apprentice Recruitment 2025: देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) में अप्रेंटिस (Apprentice) करने का मौका है. कंपनी में 457 अप्रेटिंस पोस्ट के भर्ती निकली है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. अगर आप योग्यता रखते हैं और कंपनी में अप्रेंटिस करना चाहते हैं, तो योग्यता, अवधि, स्टाइपेंड, सेलेक्शन प्रासेस समेत जरूरी डिटेल देखकर अप्लाई कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
हर ट्रेड के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं. कुछ ट्रेड के लिए आपके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma) होना चाहिए, तो कुछ के लिए बैचलर डिग्री (Bachelor's Degree) या 12वीं पास होना जरूरी है. कुछ ट्रेड में आपको स्किल सर्टिफिकेट (Skill Certificate) की भी जरूरत पड़ सकती है. इसलिए, जिस ट्रेड में आप आवेदन करना चाहते हैं, उसकी योग्यता ज़रूर देख लें.
आयु सीमा
उम्मीदवारों कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 28 फरवरी 2025 तक 24 साल होनी चाहिए. SC, ST, OBC, PwBD और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार सीटों का आरक्षण (Reservation) और उम्र में छूट (Age Relaxation) लागू है. यानी अगर आप इन कैटेगरी (Category) में आते हैं, तो आपको कुछ खास फायदे मिल सकते हैं.
कितने दिन की है अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग
यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 12 महीने तक चलेगी. यानी एक साल तक आपको काम सीखने का मौका मिलेगा.
ट्रेनिंग के दौरान कितना मिलेगा पैसा
अप्रेंटिस को हर महीने स्टाइपेंड (Stipend) मिलेगा, जो अप्रेंटिस एक्ट के नियमों के अनुसार होगा. स्टाइपेंड एक तरह का भत्ता होता है, जो आपको ट्रेनिंग के दौरान मिलता है.
कैसे होगा सेलेक्शन
आपका सिलेक्शन (Selection) मेरिट (Merit) के आधार पर होगा. इसका मतलब है कि आपके ज़रूरी योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर एक लिस्ट (List) बनेगी, और उसी के अनुसार आपका सिलेक्शन होगा. इसमें कोई लिखित परीक्षा (Written Test) या इंटरव्यू (Interview) नहीं होगा.
आवेदन की क्या है अंतिम तारीख?
इस अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू है. योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 3 मार्च 2025 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. तेल कंपनी ने उम्मीदवारों को अपनी आवेदन प्रक्रिया की स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के लिए आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की नसीहत दी है.
कैसे करें अप्लाई
जो उम्मीदवार इस अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे अपनी ट्रेड यानी जिस काम के लिए ट्रेनिंग चाहते हैं उसके अनुसार नीचे दिए गए पोर्टलों पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
ट्रेड अप्रेंटिस
अगर आप डेटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के लिए फ्रेशर या स्किल्ड हैं,तो इस वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
टेक्नीशियन और ट्रेड अप्रेंटिस
अगर आप मैकेनिकल (Mechanical), इलेक्ट्रिकल (Electrical), टेलीकम्युनिकेशन और इंस्ट्रूमेंटेशन (Telecommunication & Instrumentation) ट्रेड के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो इस वेबसाइट nats.education.gov.in/student_register.php पर जाकर अप्लाई करें. वहीं अगर आप असिस्टेंट-ह्यूमन रिसोर्स (Assistant-Human Resource) या अकाउंटेंट (Accountant) ट्रेड के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो इस वेबसाइट पर nats.education.gov.in/student_register.php पर जाकर अप्लाई करें.
इन बातों का रखें ध्यान
तेल कंपनी देश के पांच रीजन में स्थित अपने अलग-अलग जगहों पर टेक्निकल (Technical) और नॉन-टेक्निकल (Non-Technical) ट्रेडों में अप्रेंटिसों को शामिल करना चाहता है. ये क्षेत्र हैं -पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (Eastern Region Pipelines - ERPL), पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन (Western Region Pipelines - WRPL), उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (Northern Region Pipelines - NRPL), दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन (Southern Region Pipelines - SRPL) और दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (South Eastern Region Pipelines - SERPL).
जारी विज्ञापन के मुताबिक ERPL के तहत पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, उत्तर प्रदेश और झारखंड; WRPL के तहत गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र; NRPL के तहत हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश; SRPL के तहत तमिलनाडु और कर्नाटक; और SERPL के तहत ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अवसर दिए गए हैं.
ट्रेड (Trades)
यहां कई तरह के ट्रेड में अप्रेंटिसशिप करने का मौका है, जैसे कि टेक्नीशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकम्युनिकेशन और इंस्ट्रूमेंटेशन) - इसमें आपको मशीनरी और तकनीकी चीजों के बारे में सीखने को मिलेगा.
ट्रेड अप्रेंटिस (असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स, अकाउंटेंट) - इसमें आपको ऑफिस के काम और अकाउंटिंग के बारे में सीखने को मिलेगा. डेटा एंट्री ऑपरेटर - इसमें आपको कंप्यूटर पर डेटा एंट्री करने का काम सीखने को मिलेगा.