/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/10/02l1BzERvT8xZFFJG6Nj.jpg)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Photograph: (IOCLWeb/Screengrab)
IOCL Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 246 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके मार्केटिंग डिविजन में जूनियर ऑपरेटर,जूनियर अटेंडेंट और जूनियर बिजनेस असिस्टेंस पोस्ट पर यह भर्ती होनी है. ये भर्तियां तेल कंपनी के मार्केटिंग डिविजन में अलग-अलग राज्यों में स्थित कार्यालयों के लिए होंगी. आईटीआई, 12वीं और बैचलर पास उम्मीदवार विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए जरूरी योग्यता, अनुभव और अन्य जानकारी नीचे दी गई है.
पद और सैलरी
जूनियर ऑपरेटर- ग्रेड I
पद - 215
सैलरी - 23,000-78,000 रुपये
पीडब्ल्यूबीडी के लिए विशेष भर्ती अभियान
आईओसीएल पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जूनियर अटेंडेंट - ग्रेड I और जूनियर बिजनेस असिस्टेंट - ग्रेड III के पदों के लिए एक विशेष भर्ती अभियान भी चला रहा है. यह अभियान बैकलॉग रिक्तियों को भरने के लिए है.
जूनियर अटेंडेंट - ग्रेड I
पद - 23
सैलरी - 23,000-78,000 रुपये
जूनियर बिजनेस असिस्टेंट - ग्रेड III
पद - 8
सैलरी - 25,000-1,05,000 रुपये
Also read : घर, कार खरीदने या दूसरे कामों के लिए लिया है लोन, चुकाते समय इन बातों का रखें ध्यान
किस पोस्ट के लिए क्या है योग्यता?
जूनियर ऑपरेटर - ग्रेड I
- 10वीं और संबंधित ट्रेड में 2 साल की ITI पास सर्टिफिकेट होनी चाहिए.
- SCVT-NCVT द्वारा जारी ट्रेड सर्टिफिकेट, नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) होना चाहिए.
- इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में एक फैक्ट्री, उत्पादन संगठन में न्यूनतम एक वर्ष का पोस्ट योग्यता कार्य अनुभव (प्रशिक्षण को छोड़कर) होना चाहिए.
जूनियर अटेंडेंट - ग्रेड I (पीडब्ल्यूबीडी)
- 12वीं में पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में कुल मिलाकर न्यूनतम 40% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
- कार्य अनुभव अनिवार्य नहीं है.
जूनियर बिजनेस असिस्टेंट - ग्रेड III (पीडब्ल्यूबीडी)
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए, जिसमें पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में कुल मिलाकर न्यूनतम 45% अंक हों.
- उम्मीदवारों को MS Word, Excel और Power Point का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए और 20 शब्द प्रति मिनट (WPM) की टाइपिंग गति होनी चाहिए.
- किसी वाणिज्यिक उद्यम, उत्पादन संगठन, सरकारी विभाग या PSU में न्यूनतम एक वर्ष का पोस्ट योग्यता कार्य अनुभव (ट्रेनिंग को छोड़कर) होना चाहिए.
क्या है एज लिमिट?
तेल कंपनी के मार्केटिंग डिविजन में निकली भर्ती प्रक्रिया में 18 से 26 साल के बीच की उम्र वाले उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. आरक्षित वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में रियायत दी गई है. अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं, जो IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
कैसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कितनी है आवेदन फीस
आरक्षित वर्गों को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 300 रुपये रखी गई है. SC , ST और PwBD और एक्स-सर्विसमैन वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नही है.
क्या है आवेदन की अंतिम तारीख?
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू है. तेल कंपनी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती विज्ञापन के मुताबिक इस साल मार्च-अप्रैल में ई-एडमिट कार्ड जारी की जाएगी. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अप्रैल 2025 में कराए जा सकती है और इसके नतीजे अप्रैल-मई में आने की उम्मीद है. भर्ती से जुड़ी जानकारी और अपडेट के लिए तेल कंपनी IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रख सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन?
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन शामिल होगा. सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा
क्या है IOCL?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक बड़ी कंपनी है जो तेल, गैस, पेट्रोकेमिकल्स और अन्य ऊर्जा स्रोतों के क्षेत्र में काम करती है. इसे 'महारत्न' का दर्जा मिला हुआ है, जिसका मतलब है कि यह कंपनी भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह कंपनी "भारत की ऊर्जा" और "दुनिया भर में सराही जाने वाली कंपनी" बनना चाहती है. इंडियन ऑयल हर साल देश के विकास में योगदान करती है और अपनी उपस्थिति और मेहनत से भारत के नागरिकों के जीवन में एक खास जगह बना चुकी है. अपने भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए, इंडियन ऑयल भारत के युवाओं से आवेदन मांग रही है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें. आईओसीएल के पास बिना कोई कारण बताए किसी भी आवेदन को रद्द करने या भर्ती प्रक्रिया को बदलने का अधिकार है. किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.