/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/12/6Q48KSkj0vSWVPMjKRdp.jpg)
Maha Board SSC results 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजों को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुकी है. कल दोपहर 1 बजे जारी हो जाएगी. (Image: Web/mahahsscboard.in)
Maharashtra SSC Class 10 results 2025 Expected Date, Exam Results, Maharashtra Board: महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) के लाखों बच्चों के लिए खुशखबरी है. कल यानी मंगलवार 13 मई दोपहर 1 बजे एसएससी यानी 10वीं के नतीजे आए जाएंगे. रिजल्ट आने के बाद बच्चे MSBSHSE की आधिकाकरिक वेबसाइट mahahsscboard.in से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के जरिए ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके अलावा वे sscresult.mkcl.org लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
लेटेस्ट पोस्ट के जरिए डिजिलॉकर प्लेटफार्म की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 13 मई 2025 को दोपहर 1 बजे घोषित होगा. छात्र अपना रिजल्ट DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in या ऐप पर अपने नतीजे देख सकते हैं.
📢 Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education Class X Result 2025 will be declared on 13 May at 1 PM.
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 12, 2025
Check your result on the #DigiLocker Results page:
🔗 https://t.co/izjH9Vdqbj#MSBSHSE#SSCResult2025#Digitalindia#Maharashtrapic.twitter.com/pFhCvtITtp
रिजल्ट देखने के लिए बच्चों से एचएससी यानी 12वीं की तरह सीट नंबर और मदर फर्स्ट नेम मांगा जा सकता है.
कहां जारी होगा रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से एसएससी के नतीजों का एलान आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर किया जाएगा. इस साल परीक्षा में शामिल हुए बच्चे रिजल्ट आने के बाद रोल नंबर और अपने माता के फर्स्ट नेम की मदद से अपनी मार्कसीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
रिजल्ट जारी होने से पहले क्या होगा?
रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें बोर्ड के अधिकारी बताएंगे कि कितने फीसदी बच्चे छात्र सफल हुए. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़के और लड़कियों का परफार्मेंस कैसा रहा. किस जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.
रिजल्ट कहां देखें?
छात्र अपने रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं:
mahresult.nic.in
sscresult.mkcl.org
sscresult.mahahsscboard.in
Maharashtra SSC Result 2025: ऐसे करें चेक
जो छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे रिजल्ट जारी होने के बाद इसे ऑनलाइन देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें लॉगिन विंडो में जरूरी जानकारी भरनी होगी. नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से आप महाराष्ट्र बोर्ड SSC मार्कशीट 2025 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in या sscresult.mahahsscboard.in या sscresult.mkcl.org पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “Maharashtra SSC Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई डिटेल जैसे सीट नंबर और मदर फर्स्ट नेम भरें. और व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट नजर आएगा.
सभी जानकारी ध्यान से चेक करें और भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
DigiLocker के जरिए भी देख सकेंगे रिजल्ट
- अपने मोबाइल में DigiLocker ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- पहले से रजिस्ट्रेशन है तो लॉगिन करें, नहीं तो नया अकाउंट बनाएं.
- “Categories” में जाकर “Education” सेक्शन चुनें.
- “Maharashtra State Board” सर्च करें.
- “Maharashtra SSC 10th Result 2025” विकल्प चुनें.
- नाम, परीक्षा वर्ष और सीट नंबर जैसी जानकारी भरें.
- डिटेल्स सबमिट करें.
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इंटरनेट न काम करने पर ऐसे देखें 10वीं का रिजल्ट
SMS के ज़रिए SSC रिजल्ट 2025 देखें
यदि वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण रिजल्ट देखना मुश्किल हो रहा हो, तो छात्र SMS के ज़रिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.
- अपने मोबाइल में मैसेज ऐप खोलें.
- टाइप करें — MHSSC<स्पेस>सीट नंबर
- इसे 57766 नंबर पर भेज दें.
- कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर SMS के रूप में रिजल्ट आ जाएगा.
- भविष्य के लिए स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें.
कब कराई गई थी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं
बोर्ड ने पिछले साल 27 मई और उससे पहले 2023 में 2 जून को एसएससी कक्षा 10 के नतीजे जारी किए थे. महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च, 2025 के बीच कराई गई थी. तय एग्जाम डेट को बोर्ड दो पालियों में- सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी. 2025 की एसएससी परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
पिछले साल कैसा रहा SSC का रिजल्ट
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड SSC का कुल पासिंग परसेंटेज 95.81% रहा. लड़कों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 97.21% पासिंग परसेंटेज हासिल किया, जबकि लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 94.56% रहा. कोंकण जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.01% पासिंग परसेंटेज दर्ज किया था, जबकि नागपुर जिला 94.73% के साथ सबसे कम प्रदर्शन करने वाला जिला रहा. इस बार भी बेहतर नतीजों की उम्मीद है. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने 12वीं (HSC) का रिजल्ट 5 मई 2025 को जारी कर चुकी है. इस बार कुल 91.88% बच्चे सफल हुए हैं.