/financial-express-hindi/media/media_files/rYkLctIzD6OjRoCOO36z.jpg)
NEET UG 2024 result out: नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नया स्कोरकार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in से चेक कर सकते हैं.
NEET UG 2024 result declared:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फिर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी यानी नीट यूजी (NEET UG 2024) के नतीजे जारी किए. नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए सभी 23.33 लाख उम्मीदवारों के लिए नया स्कोरकार्ड एनटीए की ओर से घोषित किए गए हैं. इसी साथ ही एनटीए ने फाइनल ऑन्सर-की भी जारी की है.
इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in से अपना नया स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड इमेल आईडी या मोबाइल नंबर जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से नया स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां से चेक करें अपना नया स्कोर कार्ड
सबसे पहले एनटीए-नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं.
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे क्लिक हियर फॉर रिवाइज्ड स्कोर कार्ड (Click Here for Revised Score Card) एक्विव लिंक पर क्लिक करें. नया स्कोरकार्ड चेक करने के लिए आप चाहें तो इस पोर्टल neet.ntaonline.in की मदद ले सकते हैं.
अगले चरण में उम्मीदवार को अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि, इमेल आईडी या आवेदन के समय भरे गए मोबाइल नंबर या अल्टरेट नंबर भरना होगा. कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका नया स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
अब आप एनटीए नीट यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए नए स्कोरकार्ड का प्रिंट निकलवा सकते हैं.
NEET UG 2024 final answer keys: ऐसे करें डाउनलोड
सुप्रीम कोर्ट के 23 जुलाई के आदेश का पालन करते हुए एनटीए ने इस साल 5 मई और 23 जून को कराईं गई नीट यूजी परीक्षा के लिए आन्सर की जारी की है. यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से आन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं
अब नीट यूजी परीक्षा के लिए एक्टिव फाइनल आंसर की (FINAL ANSWER KEY (REVISED ON 26.07.2024) FOR NEET (UG) - 2024 EXAM HELD ON 05.05.2024) लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नए टैब के साथ 52 पेजों का आन्सर-की खुल जाएगा. इस साल 5 मई और 23 जून को कराईं गई नीट यूजी परीक्षा के सभी पेपर सेट के लिए फाइनल आन्सर-की जारी की गई है. अपने टेस्ट बुकलेट कोड के हिसाब आन्सर-की का मिलान कर सकते हैं.
इस वजह से फिर से घटी टॉपर्स की संख्या
इस बार नीट परीक्षा पेपर के फिजिक्स सेक्शन में 19वें सवाल के जवाब को लेकर सवाल खड़े हुए. दरअसल इस साल 5 मई को आयोजित नीट परीक्षा के लिए प्रॉविजनल आन्सर-की 29 मई को जारी की गई थी और इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को प्रॉविजनल आन्सर-की को चुनौती देने के लिए 31 मई की रात 11 बजकर 50 मिनट तक का समय दिया गया था. एक रिपोर्ट में बताया गया कि नीट यूजी परीक्षा पेपर के फिजिक्स सेक्शन में पूछे गए सवाल नंबर 19 की प्रॉविजनल आन्सर-की के लिए एनटीए को कुल 13,373 चुनौतियां मिली. उम्मीदवारों ने नई और पुरानी एनसीआरटी के रिफरेंस के तौर पर पेश किया.
Also read : NEET UG 2024: एक गलत जवाब से कैसे बढ़ गए 44 नीट टॉपर्स? जानिए पूरा मामला
ये है फिजिक्स का वो 19वां सवाल
सवाल- नीचे दो स्टेटमेंट्स दिए गए हैं.
एटम इलेक्ट्रिकली न्यूट्रल होते हैं क्योंकि उनमें पॉजिटिव और नेगेटिव चार्ज बराबर होता है (Atoms are electrically neutral as they contain equal numbers of positive and negative charges).
हर एलिमेंट के एटम स्टेबल होते हैं और खुद अपनी कैरेक्टरिस्टिक स्पेक्ट्रम रिलीज करते हैं (Atoms of each element are stable and emit their characteristic spectrum).
इसमें से सही ऑप्शन चुनना था. विकल्प 1. पहला स्टेटमेंट सही है लेकिन दूसरा गलत है. , विकल्प 2. पहला स्टेटमेंट गलत है लेकिन दूसरा सही है., विकल्प 3. दोनों सही हैं., विकल्प 4. दोनों गलत हैं.
एनटीए ने नए एनसीईआरटी एडीशन के अनुसार ऑप्शन 4 और पुरानी एनसीईआरटी के अनुसार ऑप्शन 2 को सही उत्तर मान लिया. नतीजतन नीट के इतिहास में पहली बार टॉपर्स की संख्या 67 सामने आई. विवाद खड़े होने के बाद नीट की ओर से बताया गया कि पहले टॉपर्स की संख्या 23 आ रही थी लेकिन फिजिक्स के 19वें सवाल को लेकर उम्मीदवारों की ओर से मिली चुनौती के बाद 19वें सवाल का जवाब 2 और 4 चुनने वाले सभी उम्मीदवारों को 4 अंक ग्रेस मार्क्स दिए जाने के चलते 44 और उम्मीदवारों के स्कोर 100 फीसदी हो गए. यानी उन 44 उम्मीदवारों के अंक 720 में से 720 हो गए.
नीट यूजी परीक्षा पर धांधली का आरोप लगने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. याचिकाकर्ताओं ने अदालत में परीक्षा रद्द कराने और दोबरा परीक्षा कराए जाने की अर्जी लगाई. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने मामले में 8 जुलाई, 11 जुलाई, 18 जुलाई, 22 जुलाई और 23 जुलाई को दोनों पक्षों की दलीलें सुनी. कोर्ट ने 22 जुलाई को फिजिक्स के सवाल नंबर 19 के जवाब को लेकर याजिकाकर्ता की ओर से दलीलें सुनी और केंद्र और एनटीए जवाब मांगा. एनटीए की ओर से बताया गया कि 420,774 उम्मीदवारों ने फिजिक्स के 19वें सवाल के लिए जवाब में विकल्प 2 को चुना था, जो कि पुराने एनसीईआरटी किताब के हिसाब से सही उत्तर था. वहीं 928,379 उम्मीदवारों ने इसी सवाल नंबर के जवाब में विकल्प 4 को सही माना था. फिजिक्स के सवाल नंबर 19 का सही जवाब पता लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली की कमेटी से राय मांगी और 23 जुलाई दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट देने के कहा. आईआईटी दिल्ली की कमेटी ने कोर्ट को बताया कि 19वें सवाल का सही जवाब विकल्प 4 में हैं. आईआईटी दिल्ली की कमेटी की राय का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को रिजल्ट नए सिरे से जारी करने का आदेश दिया. जिसे आज 26 जुलाई को एनटीए ने घोषित कर दी है.
फिजिक्स के सवाल नंबर 19 के लिए जिन 420,774 उम्मीदवारों ने विकल्प 2 चुना था उनके अब 5 नंबर कम हो गए हैं. यानी 4 अंक गलत जवाब और 1 अंक माइनस मार्किंग के कारण कुल 5 अंक काट लिए गए हैं. रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने से पहले फिर एक बार ज्यादातर उम्मीदवारों के रैंक में बदलाव हुए हैं.
ये हैं नीट यूजी परीक्षा में 720 में से 720 अंक पाने वाले उम्मीदवार
शुक्रवार 26 जुलाई को जारी रिवाइज्ड रिजल्ट के मुताबिक नीट यूजी परीक्षा में 17 उम्मीदवारों ने पहली रैंक हासिल की है. इन उम्मीदवारों के स्कोर 720 हैं. राजस्थान से 4 और महाराष्ट्र से 3 उम्मीदवारों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी से 2-2 उम्मीदवार हैं. इस लिस्ट में बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और चंडीगढ़ से एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं.
क्रमांक | उम्मीदवार का नाम | कैटेगरी | राज्य |
1 | Mridul Manya Anand | OBC (NCL) | Delhi |
2 | Ayush Naugraiya | Gen-EWS | UP |
3 | Mazin Mansoor | OBC (NCL) | Bihar |
4 | Prachita | General | Rajasthan |
5 | Saurav | General | Rajasthan |
6 | Divyansh | General | Delhi |
7 | Gunmay Garg | General | Punjab |
8 | Arghyadeep Dutta | OBC (NCL) | West Bengal |
9 | Shubham Sengupta | General | Maharashtra |
10 | Aryan Yadav | OBC (NCL) | UP |
11 | Palansha Agrawal | General | Maharashtra |
12 | Rajaneesh P | SC | Tamilnadu |
13 | Sreenand Sharmil | General | Kerala |
14 | Mane Neha Kuldeep | OBC (NCL) | Maharashtra |
15 | Taijas Singh | General | Chandigarh |
16 | Devesh Joshi | Gen-EWS | Rajasthan |
17 | Iram Quazi | General | Rajasthan |
टॉप 100 लिस्ट की बात करें तो 6 उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा में 716 अंक हासिल की है. इस लिस्ट की सबसे दिलचस्प बात ये है कि 715 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक 77 है.
पहले 67 से घटकर हुई थी 61
ऐसा पहले भी हो चुका है जब 23 जून को 1563 बच्चों के लिए कराई गईं रीटेस्ट के नतीजे 1 जुलाई को नतीजे जारी किए थे. इस रिटेस्ट के चलते 720 में से 720 पाने वाले 6 उम्मीदवारों की संख्या कम हो गई. जिसके चलते टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई थी.
रीटेस्ट में बैठे 813, टॉपर्स की संख्या घटकर हुई 61
चंडीगढ़ केंद्र में सिर्फ दो उम्मीदवारों को परीक्षा देनी थी वहां एक भी परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुआ. जांच के घेरे में आये हरियाणा के झज्जर जिले के केंद्र पर 58 फीसदी उपस्थिति रही, जहां 494 परीक्षार्थियों में से 287 ने दोबारा परीक्षा दी. आरोप लगे थे कि ग्रेस मार्क की वजह से हरियाणा के एक ही केंद्र से 6 परीक्षार्थियों के साथ 61 अन्य उम्मीदवारों को पूरे 720 अंक मिले.
सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क को रद्द करने का आदेश दिया और दोबारा परीक्षा का विकल्प दिया. एनटीए के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि कम से कम 52 फीसदी - 1,563 उम्मीदवारों में से 813 - दोबारा परीक्षा में शामिल हुए. चंडीगढ़ में कोई भी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुआ, जबकि छत्तीसगढ़ से उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 291, गुजरात से एक, हरियाणा से 287 और मेघालय से 234 थी.
एनटीए की ओर से 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर नीट-यूजी का आयोजन किया गया था, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे. लगभग 24 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. पहले इसका परिणाम 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्दी पूरा हो जाने के कारण परिणाम 4 जून को घोषित कर दिए गए. यह परीक्षा देने वाले 67 छात्रों ने 720 अंक हासिल किए जो एनटीए के इतिहास में अभूतपूर्व है. इनमें हरियाणा के एक केंद्र के 6 छात्र भी शामिल थे, जिससे अनियमितताओं का संदेह पैदा हो गया है.
देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की जाती है. प्रश्नपत्र लीक सहित अनियमितताओं के आरोपों के कारण विरोध प्रदर्शन हुए और अदालत में याचिकाएं दायर की गईं और विभिन्न वर्गों ने संपूर्ण रूप से पुन: परीक्षा की मांग की. हालांकि, केंद्र ने कहा कि अनियमितताओं की घटनाएं ‘‘स्थानीय स्तर’’ पर हुई थीं और वह उन लाखों उम्मीदवारों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकता, जिन्होंने उचित तरीके से परीक्षा पास की है.