/financial-express-hindi/media/media_files/YW4vul0W0a0nqQN30lzT.jpg)
PM Internship Scheme: इंटर्नशिप के लिए चयन होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 5000 रुपये का स्टाइपेंड, जिसमें 500 रुपये कंपनी द्वारा और 4500 रुपये सरकार द्वारा दिए जाएंगे. (Image: Screengrab/pminternship web)
PM Internship Scheme 2024, PMIS registration to close tomorrow : पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर को बंद हो रही है. अगर आपने अबतक इस स्कीम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह स्कीम अपने करियर को सवारने की चाह रखने वाले युवाओं को कामकाज का रियल एक्सपीरियंस देगा. पीएम इंटर्नशिप स्कीम पेशेवर विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है, और इसका लक्ष्य अगले 5 सालों में 10 मिलियन लोगों को लाभ पहुंचाना है.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 में 80,000 इंटर्नशिप पद उपलब्ध हैं, जो 24 अलग-अलग सेक्टर्स में हैं. इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, L&T, टाटा ग्रुप और ज्यूबिलेंट फूडवर्क्स जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. आप बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, ऑयल एंड एनर्जी, FMCG, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स में इंटर्नशिप कर सकते हैं.
PMIS: क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 भारत सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है. इस स्कीम के तहत देश के टॉप 500 कंपनियों में युवाओं को वास्तविक कार्यस्थलों पर इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें कार्यकुशलता और व्यवसायिक कौशल सीखने का मौका मिलेगा.
हर महीने मिलेगी स्टाइपेंड
स्कीम के तहत इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने यानी एक वर्ष की होगी. इसके साथ ही, प्रत्येक इंटर्न को निम्नलिखित वित्तीय सहायता मिलेगी:
मासिक सहायता: हर महीने 5000 रुपये का स्टाइपेंड, जिसमें 500 रुपये कंपनी द्वारा और 4500 रुपये सरकार द्वारा दिए जाएंगे.
एकमुश्त अनुदान: इंटर्नशिप जॉइन करने के बाद सरकार द्वारा एक बार में 6000 रुपये की राशि भी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाएगी.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST), और अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) के लिए आरक्षण नीतियों का पालन करती है.
इस योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा. इन कंपनियों में इंटर्नशिप से न केवल कार्यकुशलता बढ़ेगी बल्कि पेशेवर नेटवर्क भी तैयार होंगे, जो भविष्य में करियर में मददगार साबित हो सकते हैं.
सरकार द्वारा प्रत्येक इंटर्न को "प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना" और "प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना" के तहत बीमा कवरेज भी दिया जाएगा. इसके अलावा, कंपनियां अतिरिक्त एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी प्रदान कर सकती हैं.
PM Internship Scheme: कौन कर सकता है अप्लाई?
इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं:
भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.
आवेदन की अंतिम तारीख तक आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
उम्मीदवार फुल-टाइम शिक्षा या रोजगार में नहीं होना चाहिए (ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा में पंजीकृत छात्र आवेदन कर सकते हैं).
न्यूनतम योग्यता: SSC, HSC, ITI प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, या स्नातक डिग्री (जैसे B.A., B.Sc., B.Com., BCA, BBA) होनी चाहिए.
PM Internship Scheme: ऐसे करें अप्लाई
PM Internship Scheme में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है:
सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
स्क्रीन पर नजर आ रहे यूथ रजिस्ट्रेशन (Yuoth Registration) सेक्शन पर क्लिक करें.
अब मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें. वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल होगा और इस पर इस दौरान बन टाइम पासवर्ड भी भेजा जाएगा. वेरीफिकेशन के समय जैसे ही आप मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को भरेंगे. उसके बाद इनबॉक्स में भी पासवर्ड आएगा, जो 5 मिनट के लिए वैलिड होगा.
अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से नए लॉग-इन करें.
विंडो ओपन होते ही नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा. इसे क्रिएट करने के लिए उपयुक्त शर्तों का पालन करें.
अब आधार बेस्ड ई-केवाईसी (Aadhar based e-KYC) के लिए सामने स्क्रीन पर दो विकल्प - आधार ई-केवाईसी और डिजिलॉकर होंगे. इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी, कॉन्टैक्ट डिटेल, बैंक डिटेल्स, स्किल्स और अन्य भरें.
अगले चरण में सीवी अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
रजिस्ट्रेशन के बाद विभिन्न कंपनियों द्वारा उपलब्ध इंटर्नशिप की जानकारी देख सकते हैं और अपनी योग्यता व रुचि के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि देशभर में विभिन्न सेक्टर्स के 500 प्रतिष्ठित कंपनियों में उम्मीदवारों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. इसके लिए 80000 से अधिक पद हैं.
Internship Scheme: कल तक है रजिस्ट्रेशन का मौका
इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2024 है. इस तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें. बता दें कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 12 अक्टूबर शाम 5 बजे खुला था, जो कल बंद हो जाएगा.
PM Internship Scheme का उद्देश्य
इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों के अनुभवों से जोड़ना है. इसका सीधा लाभ यह है कि इंटर्न को वास्तविक व्यवसायिक वातावरण में काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे भविष्य में अपने करियर को मजबूती दे सकेंगे. इस योजना से इंटर्नशिप के बाद नौकरी की गारंटी नहीं है, लेकिन प्राप्त अनुभव और कौशल रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाते हैं.