/financial-express-hindi/media/media_files/HEldBY9pO93uzrB7HPLa.jpg)
PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन की डेडलाइन बढ़ा दी गई है. (Image : Pixabay)
PM Internship Scheme Deadline Extended: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (Prime Minister Internship Scheme) के तहत आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. सरकार ने इस स्कीम के राउंड-2 के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 कर दिया है. इससे उन उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय मिल जाएगा जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे. यह स्कीम छात्रों और युवा पेशेवरों को प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करती है, जिससे उन्हें व्यावसायिक दुनिया की वास्तविक समझ मिल सके.
PMIS के लिए आवेदन की नई डेडलाइन
पहले इस स्कीम के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, उनके लिए 1 अप्रैल 2025 से शॉर्टलिस्टिंग और चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे उम्मीदवारों को अपने मोबाइल, डैशबोर्ड और ईमेल पर नज़र रखनी चाहिए ताकि वे अपने चयन की स्थिति और आगे की प्रक्रियाओं से अपडेट रह सकें.
PM Internship Scheme क्या है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के केंद्रीय बजट में घोषित किया था. इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक अनुभव प्रदान करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है. इस योजना के तहत, चुने गए इंटर्न को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग की कार्यप्रणाली को समझने और अपने करियर को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.
PMIS के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता
PMIS के तहत इंटर्न को हर महीने 5000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इंटर्नशिप करने वाली कंपनी 500 रुपये का भुगतान करेगी, जो उपस्थिति, प्रदर्शन और अनुशासन पर आधारित होगा. इसके बाद भारत सरकार शेष 4500 रुपये सीधे इंटर्न के आधार-लिंक्ड बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी. इसके अलावा, स्कीम में नामांकन के समय सरकार इंटर्न को एकमुश्त 6000 रुपये की सहायता राशि भी देगी.
PM Internship Scheme के लिए एलिजिबिलिटी
इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इन पैरामीटर्स यानी मानदंडों को पूरा करना जरूरी है:
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
आवेदन की अंतिम तारीख तक उसकी उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदक पूर्णकालिक रोजगार में नहीं होना चाहिए और न ही नियमित रूप से किसी पूर्णकालिक शिक्षा कार्यक्रम में रजिस्टर होना चाहिए (डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन कोर्स करने वाले उम्मीदवार ही एलिजिबल हैं).
आवेदक को सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) या इसके समकक्ष, हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) या इसके समकक्ष, आईटीआई सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, या BA, BSc, BCom, BCA, BBA, BPharma जैसी स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
PMIS में आवेदन करने का सुनहरा मौका
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो 15 अप्रैल 2025 से पहले अपना आवेदन पूरा कर लें. सरकार ने यह मौका उन लोगों को दिया है जो पहले आवेदन से चूक गए थे. यह स्कीम न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करती है बल्कि व्यावसायिक अनुभव के जरिए युवाओं को करियर और नौकरियों की भर्ती के बेहतर मौकों के लिए तैयार भी करती है.