/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/18/dwTtDuEZ5xvY36cXeWcA.jpg)
PPF में एक्सटेंशन का विकल्प चुनकर आप अपनी दौलत में भारी इजाफा कर सकते हैं. Photograph: (Image : Pixabay)
Public Provident Fund (PPF) Account Extension : अगर आप हर साल पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं, तो 15 साल में आपको लगभग 40.68 लाख रुपये का टैक्स-फ्री फंड मिल सकता है. लेकिन अगर आप इस अकाउंट को सिर्फ यहीं पर बंद करने की बजाय 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाते हैं, तो यही फंड 10 साल में 62.39 लाख रुपये तक और बढ़ सकता है. यानी बिना किसी जोखिम के आप सिर्फ एक्सटेंशन का विकल्प चुनकर अपनी दौलत में भारी इजाफा कर सकते हैं.
PPF की ब्याज दर और इनवेस्टमेंट लिमिट
इस समय PPF पर सरकार 7.1% सालाना कंपाउंडिंग ब्याज दे रही है. इसमें आप हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. यह निवेश न केवल टैक्स छूट देता है (सेक्शन 80C के तहत), बल्कि मेच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है. यही वजह है कि यह स्कीम लॉन्ग टर्म वेल्थ बनाने के लिए सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद मानी जाती है.
15 साल में कितना मिलेगा रिटर्न?
अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपये का निवेश लगातार 15 साल तक करते हैं, तो मौजूदा 7.1% ब्याज दर के अनुसार आपको कुल 40,68,209 रुपये मिलेंगे. यह रकम पूरी तरह टैक्स फ्री होती है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती.
PPF में निवेश 5 साल बढ़ाने पर मिलेंगे 25.90 लाख एक्स्ट्रा
अगर आपने 15 साल पूरे होने के बाद भी PPF में निवेश जारी रखने का फैसला लिया और खाते को 5 साल के लिए एक्सटेंड कर दिया, तो आपको कुल 66,58,288 रुपये मिल सकते हैं. यानी सिर्फ 5 साल के एक्सटेंशन से आपको 25.90 लाख रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे. इससे यह साफ होता है कि पीपीएफ को एक्सटेंड करने से आपके रिटर्न में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है.
PPF में 10 साल के एक्सटेंशन से दौलत में बड़ा इजाफा
अब मान लीजिए कि आपने 15 साल के बाद PPF को लगातार दो बार यानी कुल 10 साल के लिए एक्सटेंड कर दिया और हर साल 1.5 लाख रुपये का निवेश जारी रखा. इस स्थिति में आपको कुल 1,03,08,015 रुपये (1.03 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह 15 साल बाद मिलने वाले मेच्योरिटी अमाउंट की तुलना में 62.39 लाख रुपये ज्यादा है. यानी अगर आपके पास लंबा इन्वेस्टमेंट होराइजन है, तो इस स्कीम में बने रहना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
PPF से कैसे जमा होंगे 1.54 करोड़ रुपये
अगर आपने पीपीएफ में निवेश 25 साल के बाद 5 साल के लिए और एक्सटेंड कर दिया, यानी कुल मिलाकर 30 साल तक निवेश जारी रखा, तो आपका मेच्योरिटी अमाउंट 1,54,50,911 रुपये यानी 1.54 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है. यह कंपाउंडिंग का कमाल है, जिसमें समय के साथ आपका फंड तेजी से बढ़ता है.
PPF को कैसे करें एक्सटेंड?
15 साल की मैच्योरिटी के बाद PPF को 5-5 साल के ब्लॉक्स में आगे एक्सटेंड किया जा सकता है. इसके लिए आपको मैच्योरिटी के एक साल के भीतर एक्सटेंशन फॉर्म भरकर बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है. आप चाहें तो निवेश करना बंद भी कर सकते हैं और सिर्फ ब्याज के आधार पर खाता बनाए रख सकते हैं, लेकिन अगर आप निवेश जारी रखते हैं, तो फायदा कई गुना बढ़ जाता है.
टैक्स छूट के साथ लिक्विडिटी का भी फायदा
PPF में हर साल निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. साथ ही मेच्योरिटी पर मिलने वाला ब्याज और मूलधन दोनों टैक्स फ्री होते हैं. एक्सटेंशन के दौरान एक एक्सट्रा बेनिफिट यह भी है कि आप साल में एक बार आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) भी कर सकते हैं. इस आंशिक निकासी में बैलेंस के 60% तक रकम निकाली जा सकती है. यानी इस दौरान पीपीएफ में लिक्विडिटी का फायदा भी जुड़ जाता है.
PPF में लंबे समय तक निवेश के 3 बड़े फायदे
PPF में लंबे समय तक निवेश करने के 3 बड़े फायदे हैं – गारंटीड रिटर्न, टैक्स फ्री अमाउंट और लॉन्ग टर्म कंपाउंडिंग का लाभ. अगर आप सिर्फ 15 साल तक रुकते हैं, तो भी फायदा जरूर होता है. लेकिन अगर आप खाते को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड करके निवेश जारी रखते हैं, तो आपका रिटर्न जबरदस्त तरीके से बढ़ता है. इसीलिए, जिन लोगों को फिक्स्ड और सुरक्षित रिटर्न चाहिए और जिनका इन्वेस्टमेंट होराइजन लंबा है, उनके लिए PPF में एक्सटेंशन के साथ निवेश करना समझदारी भरा कदम है. कुल मिलाकर समझने की बात यह है कि PPF सिर्फ 15 साल की स्कीम नहीं है. इसमें निवेश को 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाने से रिटर्न कई गुना बढ़ सकता है. 15 साल में 40.6 लाख से शुरू होने वाला फंड, 30 साल में 1.54 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.