/financial-express-hindi/media/media_files/O3k5CfyvhR6ZdkVYbdrA.jpg)
लिखित परीक्षा और भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर नजर रखने की सलाह दी जाती है. (IE File)
Rajasthan Fourth Class Employee Vacancy, Group D Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. राजस्थान में 53000 से अधिक वैकेंसी निकली है. इसके तहत राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों, शासन सचिवालय और राज्य लोक सेवा आयोग में फोर्थ क्लास एम्प्लाई यानी ग्रुप डी कर्मचारी की भर्ती होगी. इसके लिए एप्लीकेशन प्रासेस कब से शुरू हो रही है और कब चक चलेगी? एप्लीकेशन फीस कितनी है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब यहां आपको मिलेंगे.
कितने पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2024 के लिए रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी किया है. अब राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों, कार्यालयों, शासन सचिवालय और राजस्थान लोक सेवा आयोग में फोर्थ क्लास कर्मचारी पद के लिए कुल 53,749 भर्तियां होंगी, जो पहले के 52,453 पद से अधिक हैं. इनमें 48,199 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्रों के लिए और 5,550 पद टीएसपी क्षेत्रों के लिए निर्धारित किए गए हैं.
लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न विभागों और कार्यालयों के लिए, शासन सचिवालय और राज्य लोक सेवा आयोग के लिए फोर्थ क्लास एम्प्लाई के पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए पदस्थापन के लिए उक्त विभागों का आवंटन वरीयता सह प्राथमिकता (Merit cum Priority) के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवार उक्त विभागों का प्राथमिकता क्रम अवश्य भरें.
ग्रुप डी भर्ती के लिए कौन कर सकेगा अप्लाई
राजस्थान में निकली ग्रुप डी भर्ती प्रकिया में 10वीं पास उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे.आयु सीमा की बात करें तो भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए 1 जनवरी 2025 को उम्मीदवार ने कम से कम 18 साल की उम्र पूरी कर ली हो और उसकी अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में रियायत भी दी गई है. अधिक जानकारी के लिए 11 दिसंबर 2024 और 5 मार्च 2025 को फोर्थ क्लास एप्लाई के लिए जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
कितनी है एप्लीकेशन फीस
आवेदन शुल्क हर वर्ग के हिसाब से अलग-अलग हैं. सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC, MBC उम्मीदवारों को आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये और राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC, MBC और EWS उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये तय है. वहीं SC और ST वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये पेमेंट करना होगा.
कितना मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-1 के हिसाब से सैलरी मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
राजस्थान में निकली फोर्थ क्लास कर्मचारी भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों का दो फेज से गुजरना होगा. पहला फेज लिखित परीक्षा और दूसरा डाक्युमेंट वेरीफिकेशन का है. लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें 10वीं लेवल के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और मैथ्स से जुड़े सवाल होंगे. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन भर्ती बोर्ड द्वारा फोर्थ क्लास कर्मचारी के उक्त पदों पर लिखित परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर बेस्ड, टेबलेट बेस्ड टेस्ट या ऑफलाइन मोड में ओएमआर बेस्ड टेस्ट आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है. लिखित परीक्षा और भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.
Also read : Maruti Fronx: लोगों की पहली पसंद कैसे बनी मारुति फ्रॉन्क्स, गाड़ी की क्या है खासियत?
राजस्थान ग्रुप डी भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई
राजस्थान ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो अभी नहीं खुली है. 11 दिसंबर 2024 को जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 21 मार्च 2025 से खुलेगी इसके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे. उम्मीदवारों के पास 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन का मौका होगा.