/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/19/dQSHOtezrTryffo8u3V9.jpg)
RBI internship: पीजी या लॉ की पढ़ाई कर रहे फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in से आवेदन भर सकते हैं. (Representative image/IE file)
RBI invites applications for Summer internship; registration link, eligibility and more: देश के बैंकिंग इको-सिस्टम को समझने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) या लॉ की पढ़ाई कर रहे फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स समर इंटर्नशिप पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इंटर्नशिप के लिए चुने जाने पर उम्मीदवारों को कानपुर, पटना समेत आरबीआई के 17 सेंट्ररों पर ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान इंटर्न को सेंट्रल बैंकिंग सिस्टम के कामकाज को नजदीक से समझने का का मौका मिलेगा. साथ ही RBI के एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल्स के गाइडेंस में सेंट्रल बैंकिंग सिस्टम को समझने का भी मिलेगा. इसके एवज में इंटर्न को हर महीने आरबीआई की ओर से वित्तीय मदद भी दी जाएगी.
पीजी या लॉ के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स जिस राज्य में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें उसी राज्य के आरबीआई कंट्रोल ऑफिस के लिए अप्लाई करना है. उदाहरण के लिए अगर कोई उत्तर प्रेदश या बिहार-झारखंड में स्थित संस्थान या कालेज से पढ़ाई कर रहा है तो यूपी वाले स्टूडेंट को कानपुर सेंटर या बिहार-झारखंड वाले स्टूडेंट को पटना सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रहे RBI के इंटर्नशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनने के इंच्छुक स्टूडेंट सिर्फ एक ही कंट्रोल ऑफिस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पीजी कर रहे स्टूडेंट्स
मैनेजमेंट (Management), स्टैटिस्टिक्स (Statistics), लॉ (Law), कॉमर्स (Commerce), इकोनॉमिक्स (Economics), इकोनॉमेट्रिक्स (Econometrics), बैंकिंग (Banking) या फाइनेंस (Finance) में से किसी एक स्ट्रीम के 5 ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला लिए स्टूडेंट्स
देश के प्रतिष्ठित संस्थानों या कॉलेजों से कानून (3 वर्षीय फुल टाइम बैचलर डिग्री कोर्स) की पढ़ाई कर रहे ऐसे स्टूडेंट्स जो मौजूदा शैक्षणिक सत्र में अपने कोर्स के फाइनल ईयर में हैं, वे आरबीआई के समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इंटर्नशिप के लिए कैसे होगा सेलेक्शन
सेंट्रल बैंक RBI समर इंंटर्नशिप के लिए हर साल की तहर इस बार भी 125 उम्मीदवारों को मौका देगा. आवेदन किए गए उम्मीदवारों के एप्लिकेशन इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का इंटरव्यू तय कंट्रोल ऑफिस में आयोजित किया जाएगा. आरबीआई के कार्यालय में इंटरव्यू के लिए आने वाले बाहरी उम्मीदवारों को अपनी यात्रा का खर्च खुद देना होगा. इंटर्नशिप के लिए चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट फरवरी-मार्च 2025 में जारी की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को समर इंटर्नशिप के लिए अपने संस्थान से प्लेसमेंट स्थल तक की यात्रा के लिए AC II Tier की रेल यात्रा किराया या समकक्ष राशि रिंबर्स की जाएगी. यानी समय इंटर्नशिप के लिए चुने गए छात्रों को उनके कॉलेज से ट्रेनिंग सेंट्रर तक की यात्रा का पूरा खर्च वापस मिलेगा, बशर्ते वे रेल की AC II Tier में यात्रा करें.
इंटर्न को 20 हजार रुपये मंथली मिलेगा वजीफा
इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न यानी समर ट्रेनी 20,000 रुपये मंथली स्टाइपेंड का हकदार होंगे. यानी उन्हें हर महीने छात्रवृत्ति के रूप में 20000 रुपये की वित्तीय सहायता आरबीआई की ओर से मिलेगी. दूर से आरबीआई के सेंटर पर पहुंचने वाले इंटर्न को अपने रहने और खाने-पीने की व्यवस्था खुद करनी होगी.
कितने महीने की होगी इंटर्नशिप
इंटर्नशिप अधिकतम तीन महीने होगी, जो अप्रैल से जुलाई के बीच चलेगी. यह अवधि बैंक के निर्णय से कम या ज्यादा हो सकती है. इंटर्न को अपने कॉलेज या संस्थान के राज्य में स्थित आरबीआई सेंटर पर ही इंटर्नशिप करनी होगी, जैसा कि नीचे लिस्ट में दिखाया गया है.
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश | कंट्रोल ऑफिस | सेंटर |
Maharashtra, Goa, Daman & Diu and Dadara & Nagar Haveli | Reserve Bank of India Human Resource Management Department (Training & Development Division), Central Office, 21st Floor, Central Office Building, Shahid Bhagat Singh Road, Mumbai – 400 001 | Mumbai |
Gujarat | Reserve Bank of India P.B.No.1, Ashram Road Ahmedabad – 380 014 | Ahmedabad |
Karnataka | Reserve Bank of India 10/3/08, Nrupatunga Road P.B.No.5467 Bangalore – 560 001 | Bangalore |
M.P., Chattisgarh | Reserve Bank of India Hoshangabad Road P.B. No. 32 Bhopal – 462 011 | Bhopal |
Odisha | Reserve Bank of India Pt. Jawaharlal Nehru Marg P.B. No.16 Bhubaneswar – 751 001 | Bhubaneswar |
Haryana & Punjab | Reserve Bank of India Central Vista Opp. Telephone Bhawan Sector 17 Chandigarh – 160 017 | Chandigarh |
Tamil Nadu & Pondicherry | Reserve Bank of India Fort Glacis No.16 Rajaji Salai P.B. No. 40 Chennai – 600 001 | Chennai |
All North Eastern States | Reserve Bank of India Station Marg, Panbazar P.B. No. 120 Guwahati – 781 001 | Guwahati |
Andhra Pradesh | Reserve Bank of India 6-1-56, Secretariat Road, Saifabad, P.B. No. 1 Hyderabad – 500 004 | Hyderabad |
Rajasthan | Reserve Bank of India Rambagh Circle, Tonk Road P.B.No.12 Jaipur – 302 004 | Jaipur |
Jammu & Kashmir | Reserve Bank of India Rail Head Complex Jammu – 180 012 | Jammu |
Uttar Pradesh | Reserve Bank of India Mahatma Gandhi Road P.B.No.82/142 Kanpur – 208 001 | Kanpur |
West Bengal & Andman & Nicobar Islands | Reserve Bank of India 15, N.S. Road Kolkata – 700 001 | Kolkata |
New Delhi & Himachal Pradesh | Reserve Bank of India 6, Sansad Marg New Delhi – 110 001 | New Delhi |
Bihar & Jharkhand | Reserve Bank of India South Gandhi Maidan P.B. No. 162 Patna – 800 001 | Patna |
Kerala & Lakshadweep | Reserve Bank of India Bakery Junction P.B. No. 6507 Thiruvananthapuram – 695 033 | Thiruvananthapuram |
Uttarakhand | Reserve Bank of India Plot No. 16-17, IT Park, Sahastradhara Road, Dehradun – 248 013 | Dehradun |
किन डाक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
फोटो
सिग्नेचर
कालेज द्वारा जारी बोनाफाइड सर्टिफिकेट
उपरोक्त तीनों की jpeg, jpg, png फार्मेट में सॉफ्टकॉपी. बोनाफाइड सर्टिफिकेट pdf फार्मेंट में भी अपलोड किए जा सकेंगे.
कैसे करें अप्लाई?
अप्रैल 2025 में शुरू होने वाले आरबीआई के इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए पात्र उम्मीदवारों के पास 15 दिसंबर तक अप्लाई करने का मौका है. इस महीने 15 अक्टूबर से इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. एप्लिकेशन फार्म ऑनलाइन माध्यम से ही सिर्फ स्वीकार किए जा रहे हैें. उपरोक्त स्ट्रीम में पीजी या लॉ में बैचलर कर रहे फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in से अपना आवेदन भर सकते हैं. उम्मीदवार चाहें तो सीधे इस लिंक opportunities.rbi.org.in के जरिए अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सही तरीके से उस राज्य का उल्लेख करें जहां उनका कॉलेज या संस्थान स्थित है.
ऑनलाइन अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म सावधानी से भरना चाहिए क्योंकि फार्म में भरे गए नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सेंट्रल बैंक के कंट्रोल ऑफिस और समर ट्रेनिंग सेंटर जैसे जरूरी डिटेल को अंतिम माना जाएगा और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद इनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन भरते समय अगर किसी प्रकार की कोई चूक रह जाती है या फोटो, सिग्नेचर और कालेज बोनाफाइड सर्टिफिकेट में से कोई डाक्युमेंट अपलोड नहीं किया गया है, तो ऐसे आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
उम्मीदवारों को डेडलाइन यानी 15 दिसंबर 2024 से पहले सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही फार्म भरने की सलाह दी जाती है.
RBI उन उम्मीदवारों के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता जो उपरोक्त कारणों या RBI की नियंत्रण से बाहर किसी अन्य कारण से अंतिम तिथि के भीतर अपने आवेदन जमा करने में असमर्थ हैं.