scorecardresearch

PM Internship Scheme के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए, 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय युवा जिसने 10वीं, 12वीं पास की हो या जिनके पास आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मा की डिग्री हो, वे अप्लाई कर सकते हैं.

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए, 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय युवा जिसने 10वीं, 12वीं पास की हो या जिनके पास आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मा की डिग्री हो, वे अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
PM Internship Scheme today open

PM Internship स्कीम का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Steps to register for PM Internship Scheme: केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के मकसद से पायलट प्रोजेक्‍ट के आधार पर पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की है. इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन विंडो खुल चुकी है. पात्र व इच्छुक उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना के तहत युवाओं को देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा. बदले में सरकार और कंपनी की ओर से हर महीने 5000 रुपये वित्तीय सहायता मिलेगी. इसके अलावा इंटर्न को इंश्योरेंस कवर और इंटर्नशिप पूरी करने पर एकमुश्त 6000 रुपये की सहायता भी मिलेगी .

क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना?

पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) भारत सरकार की एक पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. यह योजना युवाओं को व्यावसायिक वातावरण से परिचित कराती है, जिससे उन्हें मूल्यवान कौशल और कार्य अनुभव प्राप्त होता है. पीएम इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य अकादमिक शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाटना और पढ़े-लिखे युवाओं को भारत में IT, बैंकिंग, तेल, गैस, FMCG, निर्माण, और स्वास्थ्य सेवा जैसे तमाम सेक्टर की 500 प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की है, जिसमें कम से कम 6 महीने वास्तविक कार्य अनुभव में बिताना अनिवार्य है.

Advertisment

Also read : Loan: फेस्टिव सीजन में कहां मिलेगा सस्ते दर पर्सनल लोन, चेक करें बैंकों की लिस्ट

हर युवा इंटर्न को मिलेंगे ये बेनिफिट

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य न केवल युवाओं को व्यावसायिक अनुभव प्रदान करना है, बल्कि उन्हें भविष्य में रोजगार पाने के लिए भी तैयार करना है. इंटर्नशिप के बाद नौकरी की गारंटी नहीं होती, लेकिन अनुभव और नेटवर्किंग से करियर की संभावनाएं बढ़ती हैं. पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए सेलेक्‍ट हुए युवाओं को 5000 रुपये की मंथली वित्तीय सहायता मिलेगी. इंटर्नशिप पूरी करने पर एकमुश्त इंटर्न को 6000 रुपये की सहायता दी जाएगी. इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी. इसके अलावा भारत सरकार हर इंटर्न को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस कवरेज देगी.

Also read : SIP King : 10 हजार मंथली निवेश की 21 करोड़ रुपये तक हो गई वैल्‍यू, देश के सबसे बड़े 5 म्यूचुअल फंड एसआईपी में भी कर रहे कमाल

पीएम इंटर्नशिप स्कीम का लाभ पाने के लिए ये हैं पात्र

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (पीएमआईएस) के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं. 

नागरिकता: आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.

आयु सीमा: आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक).

शैक्षणिक योग्यता: आवेदक ने कक्षा 10वीं, 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो. 

आवेदक के पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या स्नातक डिग्री (जैसे BA, BSc, BCom, BCA, BBA, BPharma) होनी चाहिए.

नौकरी/शिक्षा: आवेदक को पूर्णकालिक नौकरी में नहीं होना चाहिए और न ही पूर्णकालिक शिक्षा में संलग्न होना चाहिए. ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में एनरोल उम्मीदवार भी पात्र हैं.

Also read : NFO: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर, Motilal Oswal Digital India Fund की खासियत, किसे करना चाहिए निवेश?

किसे नहीं मिलेगा लाभ

अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवार: अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते.

जिन उम्मीदवारों ने IIT, IIM, राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों, या उच्चतम योग्यता जैसे CA, CS, MBA आदि प्राप्त की है, वे पात्र नहीं हैं.

अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है या परिवार की आय 8 लाख रुपये से अधिक है, तो भी उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे.

क्या है आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को इन मानदंडों को पूरा करने के बाद आवेदन करना होगा. यह योजना युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करती है, जिससे उन्हें व्यावसायिक अनुभव और कौशल विकसित करने का मौका मिलता है. इस प्रकार, पीएमआईएस का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को उद्योगों में शामिल करना और उन्हें कार्य अनुभव प्रदान करना है.

Also read : SIP Mega Returns : 1100 रुपये की चाबी से खुला 5 करोड़ के खजाने का ताला ! ये है एसआईपी पर छप्परफाड़ रिटर्न देने वाली स्कीम

रजिस्ट्रेशन विंडो खुली, ऐसे करें अप्लाई 

युवाओं के लिए आज से पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए इंटर्नशिप विंडो खुल चुकी है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को आधार और उससे लिंक मोबाइल नंबर की जरूर पड़ेगी. उसके बाद प्रोफाइल बनाना है.

इस दौरान रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के अवसरों की जानकारी मिलेगी.

पंजीकृत उम्मीदवारों के पास अपनी पसंद के अनुसार इंटर्नशिप अवसरों को चुनने का विकल्प उपलब्ध होगा.

रजिस्ट्रेशन या आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है.

Also read : Upcoming IPOs: Hyundai Motor से लेकर Freshara Agro Exports तक, अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ की डिटेल

इस महीने की शुरूआत में सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है. इस पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. कंपनियों के लिए इस महीने 3 अक्टूबर को पीएम इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्च किया गया था. पोर्टल लॉन्च के बाद अबतक करीब 91,000 इंटर्नशिप के अवसर से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है, जिसे 193 कंपनियों ने पोस्ट किए हैं.

एक वरिष्ठ सरकारी स्रोत ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 11 अक्टूबर तक 90,849 इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए गए हैं. प्रमुख निजी क्षेत्र की कंपनियां, जैसे ज्यूबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, ईचर मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, मुथूट फाइनेंस, और रिलायंस इंडस्ट्रीज, ये पद उपलब्ध करा रही हैं. इंटर्नशिप 24 सेक्टर में फैली हुई हैं, जिनमें सबसे अधिक अवसर ऑयल, गैस और एनर्जी सेक्टर में हैं, इसके बाद ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज आती हैं. इसके अलावा ऑपरेशन मैनेजमेंट, प्रोडक्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग, मेंटनेंस, सेल्स एंड मार्केटिंग जैसे 20 से अधिक सेक्टर्स में युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध हैं.

Narendra Modi Jobs India