scorecardresearch

REET Answer Key: रीट आंसर की जारी, लेवल 1 और 2 की पीडीएफ यहां से करें डाउनलोड

REET 2025 Answer Key: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर यानी रीट परीक्षा के लिए प्रॉविजनल आंसर की जारी कर दी है. अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in से चेक कर सकते हैं.

REET 2025 Answer Key: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर यानी रीट परीक्षा के लिए प्रॉविजनल आंसर की जारी कर दी है. अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in से चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
REET Answer Key Release Today:

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in पर उपलब्ध एक्विव लिंक से लेवल 1 और 2 की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. (IE File)

REET Answer Key Release Today: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने इस साल 27 और 28 फरवरी को हुई राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर यानी रीट परीक्षा (REET) के लिए प्रॉविजनल आंसर की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in से rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

राजस्थान बोर्ड ने REET लेवल 1 की सिंगल पाली और REET लेवल 2 की दोनों पालियों के लिए आंसर की जारी किए हैं. आधिकारिक वेबसाइट 27 और 28 फरवरी 2025 को हुई परीक्षा के लिए एक्विव लिंक उपलब्ध है. पोर्टल पर क्वेश्चन बुकलेट भी उपलब्ध है. इसके अलावा बोर्ड ने आंसर की के खिलाफ चुनौती दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खोली है. उम्मीदवार ऑब्जेक्शन चलान का भुगतान करके आंसर की में छपे सवालों के जवाब के खिलाफ अपनी चुनौती रिफरेंस के साथ दर्ज करा सकते हैं. 

Advertisment

Also read : Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर होगा जारी, कहां और कैसे देख सकते हैं मार्कशीट

REET Answer Key Release Today: कैसे करें डाउनलोड?

REET परीक्षा 2024 में दिए उम्मीदवार यहां बताए गए तरीकों से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.  
अब जिस भी लेवल की परीक्षा में जिस पाली में शामिल हुए हैं वेबसाइट पर उससे जुड़े एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.  
एन पीडीएफ पेज खुलेगा. उसे डाउनलोड करें. भविष्य के लिए प्रिंट निकलवा सकते हैं.  

Also read : PM Internship: अपने शहर में रहकर कमाई का मौका, पीएम इंटर्नशिप में हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये

REET Answer Key Release Today: ऑन्सर की पर ऐसे दर्ज करा सकते हैं ऑब्जेक्शन

आंसर की के खिलाफ अपनी चुनौती दर्ज कराने के लिए आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर उपलब्ध लिंक पर ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है. इसके लिए आपको आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा और अपने उत्तर के समर्थन में प्रमाण भी देना होगा. 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

REET आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उपलब्ध एक्टिव लिंक पर ऑब्जेक्शन चालान भरें. इसके लिए आपको लेवल, रोल नंबर और जन्मतिथि की डिटेल मांगी जाएगी. इन डिटेल को भरें और पेमेंट करके चालान जनरेट करें और अपनी आपत्ति उठाएं.

Also read : Pension Scheme: देश में कितनी चल रही हैं सरकारी पेंशन स्कीम, आपके लिए कौन सी होगी बेहतर

Rajasthan Board Rajasthan