scorecardresearch

UP Board Result: 15 अप्रैल के बाद कभी भी आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट! अपने लेटेस्ट नोटिफिफेशन में UPMSP ने दी ये जानकारी

UP Board 10th 12th Result Date Time Soon at upresults.nic.in: यूपी बोर्ड ने 2025 के हाईस्कूल और इंटर के नतीजे जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए सभी समाचार पत्रों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से 15 अप्रैल तक जरूरी औपचारताएं पूरी करने को कहा गया है.

UP Board 10th 12th Result Date Time Soon at upresults.nic.in: यूपी बोर्ड ने 2025 के हाईस्कूल और इंटर के नतीजे जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए सभी समाचार पत्रों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से 15 अप्रैल तक जरूरी औपचारताएं पूरी करने को कहा गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UPMSP to release UP Board 10th, 12th Exam Results 2025 Soon at upmsp.edu.in

UP Board Exam Results 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डेट को लेकर किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. File Photo : Indian Express)

UP Board 10th 12th Result Date Time: यूपी बोर्ड ने साल 2025 की हाईस्कूल (UP Board 10th Result) और इंटरमीडिएट (UP Board 12th Result) के नतीजे जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय, प्रयागराज द्वारा जारी नोटिफिफेशन में आधिकारिक में सभी समाचार पत्रों, वेबसाइट्स और डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म से अनुरोध किया गया है कि वे 15 अप्रैल 2025 तक आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करें, ताकि उन्हें रिजल्ट छापने और पब्लिश करने की अनुमति दी जा सके.

यूपी बोर्ड रिजल्ट छापना है तो माननी होंगी शर्तें

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह द्वारा जारी नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि रिजल्ट आने से पहले या बाद में इसकी गोपनीयता हर हाल में बनाए रखनी होगी. परीक्षाफल सिर्फ माध्यमिक शिक्षा परिषद के आधिकारिक तरीके से ही जारी किया जाएगा, और उससे पहले किसी भी तरह की जानकारी साझा करना पूरी तरह से मना है.

Advertisment

समाचार पत्रों, तकनीकी संस्थानों, मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स को रिजल्ट दिखाने से पहले एक कॉन्ट्रैक्ट लेटर  भरना जरूरी होगा. इस कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें यह वादा करना होगा कि वे रिजल्ट की गोपनीयता बनाए रखेंगे और बिना अनुमति कोई भी जानकारी नहीं छापेंगे या दिखाएंगे.

Also read : iQOO Z10 5G, Z10x 5G भारत में लॉन्च, कीमत 13,499 रुपये से शुरू, 7300mAh बैटरी से लैस फोन की खासियत

संस्थानों को खुद करना होगा इंतजाम

इस बार रिजल्ट की प्रतियां सीडी या डीवीडी के माध्यम से ही उपलब्ध कराई जाएंगी, लेकिन यह व्यवस्था संबंधित संस्थानों को खुद करनी होगी. यूपी बोर्ड किसी प्रकार की तकनीकी व्यवस्था या खर्च वहन नहीं करेगी. अगर किसी कारणवश दी गई सीडी या डीवीडी खराब निकलती है, तो परिषद दोबारा परिणाम उपलब्ध नहीं कराएगी. ध्यान देने वाली बात है कि यह जिम्मेदारी समाचार संस्थान की होगी कि वह रिजल्ट को तय समय, सटीक और मानक अनुसार प्रकाशित करे.

यूपी बोर्ड की सख्त गाइडलाइन जारी

बोर्ड द्वारा संस्थानों के समक्ष कई शर्तें रखी गई हैं, जिनका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा.

  • गोपनीयता की पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित समाचार पत्र या तकनीकी संस्थान की होगी.
  • रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक घोषणा के बाद ही प्रसारित किया जा सकेगा.
  • सभी समाचार पत्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि परिणामों को किसी तीसरे पक्ष द्वारा डाउनलोड या कॉपी न किया जा सके.
  • रिजल्ट फार्मेट अपने निर्धारित दैनिक मूल्य में ही प्रकाशित किए जाएंगे - किसी भी अतिरिक्त शुल्क या मूल्य वृद्धि की अनुमति नहीं होगी.
  • रिजल्ट पर आधारित कोई भी विज्ञापन सामग्री यूपी बोर्ड की अनुमति के बिना प्रकाशित नहीं की जाएगी.
  • रिजल्ट प्रसारण केवल प्रिंट व इंटरनेट माध्यमों से किया जा सकता है - अन्य किसी भी चैनल से प्रचार पर रोक है.
  • यदि कोई संस्था परिणामों का गलत या अपूर्ण प्रकाशन करती है, तो वह रिजल्ट अमान्य माने जाएंगे और यूपी बोर्ड किसी दावे को स्वीकार नहीं करेगी.
  • सभी दस्तावेजों को 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर कॉन्ट्रैक्ट लेटर के रूप में पेश करना जरूरी होगा.

Also read : Pension for Farmers : किसानों को बिना झंझट पेंशन का लाभ, पीएम किसान में है नाम तो हर साल 42,000 रुपये का इंतजाम

15 अप्रैल तक पूरा करें ये काम

यूपी बोर्ड ने सभी इच्छुक संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे दिनांक 15 अप्रैल 2025 तक निम्नलिखित सूचनाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं.

क्या आप साल 2025 की परीक्षाओं का रिजल्ट प्रकाशित-प्रसारित करने के इच्छुक हैं? यदि हां, तो सीडी की सुविधा और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी प्रमाण-पत्र की प्रतियां पेश करें.

परिणाम प्राप्त करने के बाद उसे प्रकाशित करने में कितना समय (घंटों में) लगेगा?

आपके पास किस स्तर की तकनीकी व प्रिंट व्यवस्था उपलब्ध है?

क्या आप परिणाम को अनधिकृत डाउनलोडिंग से सुरक्षित रखने में सक्षम हैं?

अगर तय तारीख तक उपरोक्त सूचनाएं यूपी बोर्ड को प्राप्त नहीं होतीं, तो यह समझा जाएगा कि संबंधित संस्थान परिणाम प्रकाशित करने में रुचि नहीं रखता. ऐसे में उसके नाम को विचाराधीन सूची में शामिल नहीं किया जाएगा.

निर्णय अंतिम, कोई आपत्ति मान्य नहीं

यूपी बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षाफल प्रकाशन के आवंटन से संबंधित सभी निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होंगे. किसी भी संस्थान द्वारा किए गए प्रत्यावेदन, आपत्ति या कानूनी दावा को स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही, परिषद को यह अधिकार सुरक्षित रहेगा कि वह किसी भी आवेदन को बिना कारण बताये निरस्त या संशोधित कर सकती है.

Also read : Ayushman Card: दिल्ली वाले ऐसे बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड, रजिस्ट्रेशन के लिए फुल गाइडलाइन, 10 लाख का इलाज फ्री

कॉन्ट्रैक्ट लेटर में दी गई बड़ी बातें

यूपी बोर्ड द्वारा दिए गए कॉन्ट्रैक्ट लेटर में कुछ प्रमुख प्वाइंट्स ऐसे हैं, जो विशेष रूप से ध्यान देने योग्य हैं.

  • 10वीं और 12वी के रिजल्ट की गोपनीयता की सम्पूर्ण जिम्मेदारी समाचार पत्र-एजेंसी की होगी.
  • रिजल्ट को यथाशीघ्र प्रसारित किया जाएगा.
  • यूपी बोर्ड के द्वारा तय स्थानों पर ही रिजल्ट प्रकाशित या प्रसारित किए जाएंगे.
  • सीडी-डीवीडी किसी भी बाह्य संस्था को नहीं दी जाएगी.
  • गलत रिजल्ट प्रकाशित करने पर कोई दावा मान्य नहीं होगा.
  • बिना अनुमति के कोई भी विज्ञापन परिषद के नाम पर प्रकाशित नहीं किया जाएगा.
  • अनआधिकारिक डेटा एक्सेस रोकने की जिम्मेदारी पूरी तरह समाचार पत्र की होगी.
  • यूपी बोर्ड का निर्णय अंतिम माना जाएगा.
UP Board 12th Result UP Board 10th Result Up Board