/financial-express-hindi/media/media_files/O3k5CfyvhR6ZdkVYbdrA.jpg)
RRB NTPC vacancy: रेलवे की इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन फार्म सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा रहे हैं. (Representative Photo/IE)
RRB NTPC Bharti, RRB NTPC vacancy, Railway NTPC Recruitment 2024: रेलवे में ग्रेजुएट पोस्ट के बाद अब 3445 अंडरग्रेजुएट पोस्ट पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक 12वीं पास उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर के आवेदन भरने का मौका है.
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (RRB NTPC Recruitment 2024) के तहत अंडरग्रेजुएट लेवल वाले पोस्ट के लिए आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू है. उम्मीदवार 20 अक्टूबर, 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं. फीस पेमेंट 21 से 22 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन के लिए एक सुधार विंडो 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खुली रहेगी.
Also read : हर रोज 100 रुपये की बचत से एसआईपी शुरू कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, फुल डिटेल
क्या है योग्यता
रेलवे की इस भर्ती में 3445 पदों पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए मौके हैं. अंडरग्रेजुएट कैटेगरी के तहत भरे जाने वाले पदों पर तैनाती के लिए वे उम्मीदवार पात्र होंगे जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास मार्कशीट और सर्टिफिकेट होगी.
इस दिन से भरे जाएंगे आवेदन
रेलवे में भर्ती के लिए एप्लिकेशन फार्म सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएगे.
रिक्रूटमेंट नोटिफेकशन के मुताबिक अंडरग्रेजुएट पोस्ट के लिए, उम्मीदवार 21 सितंबर से आवेदन शुरू है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2024 तय की गई है.
किस पद पर कितनी होनी है भर्तियां
रिक्रूटमेंट बोर्ड की विज्ञापन CEN 06/2024 के तहत नॉन-टेक्निकल पापुलर कैटेगरी अंडरग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए 3445 योग्य उम्मीदवारों का चयन होना है. जिसमें 2022 उम्मीदवार कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, 361 अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, 990 जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और 72 ट्रेन क्लर्क पद पर भरे जाएंगे. यहां पदवार डिटेल चेक कर सकते हैं.
पदनाम | Pay Level as per 7th CPC | Initial Pay (Rs.) | Medical Standard | 2वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए कर सकेंगे अप्लाई | कुल खाली पद (All RRBs) |
Commercial Cum Ticket Clerk | 3 | 21700 | B2 | 18-33 | 2022 |
Accounts Clerk Cum Typist | 2 | 19900 | C2 | 18-33 | 361 |
Junior Clerk Cum Typist | 2 | 19900 | C2 | 18-33 | 990 |
Trains Clerk | 2 | 19900 | A3 | 18-33 | 72 |
कुल: 3445 |
भर्ती प्रक्रिया में इस आयुवर्ग के लोग हो सकेंगे शामिल
अंडरग्रेजुएट पोस्ट: उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
रिक्रूटमेंट नोटिस के मुताबिक कोविड-19 महामारी के चलते उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा यानी अपर एज लिमिट में 3 साल की रियायत का भी प्रावधान किया गया है.
बैचलर पास उम्मीदवारों के पास भी है मौका
इसके अलावा बैचलर पास उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया जारी है. रेलवे में 8113 ग्रेजुएट पोस्ट पर भर्ती के लिए ऐसे उम्मीदवार 13 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. रेलवे में नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (RRB NTPC Recruitment 2024) के तहत ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर से शुरू है और ये 13 अक्टूबर, 2024 तक चलेगी, फीस पेमेंट 14 से 15 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन के लिए एक सुधार विंडो 16 से 25 अक्टूबर के बीच खुलेगी.
रिक्रूटमेंट बोर्ड की विज्ञापन CEN 05/2024 के तहत नॉन-टेक्निकल पापुलर कैटेगरी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए 8113 योग्य उम्मीदवारों का चयन होना है. जिसमें 1736 उम्मीदवार चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, 994 स्टेशन मास्टर, 3144 गुड्स ट्रेन मैनेजर, 1507 जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और 732 उम्मीदवार सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट पद पर भरे जाएंगे. ग्रेजुएट लेवेल पोस्ट के लिए 18 से 36 साल आयुवर्ग वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. रिक्रूटमेंट नोटिस के मुताबिक कोविड-19 महामारी के चलते उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा यानी अपर एज लिमिट में 3 साल की रियायत भी दी जा रही है. अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन में पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं.