/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/0tcGTlDLZ0GfvaACEkBU.jpg)
SBI: बैंक क्लर्क भर्ती के तहत एसबीआई में 13,735 सफल उम्मीदवारों की जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स पोस्ट पर नियुक्ति होनी है. (Image: Reuters) Photograph: ((Image: Reuters))
SBI Clerk Mains Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस साल 7 मई 2025 को आयोजित क्लर्क भर्ती मेन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं लेकिन 10 और 12 अप्रैल 2025 को कराई गई क्लर्क भर्ती मेन परीक्षा के नतीजे अभी जारी किए जाने हैं. विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2024-25/24 के तहत निकली 13735 एसबीआई क्लर्क भर्ती मेन्स परीक्षा 2025 के नतीजे और कट-ऑफ मार्क्स बैंक की ओर से जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है. जैसे ही नतीजे घोषित होंगे मेन परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
कब हुई थी परीक्षा?
SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को हुई थी, जबकि प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी के 22, 27, 28 और मार्च 1, 2025 को आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स का रिजल्ट 28 मार्च 2025 को जारी किया गया था. पिछले महीने के शुरूआत में कराई गई मेन्स परीक्षा के रिजल्ट के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे, जो चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे. उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सकते हैं.
Also read : Warren Buffett : कर्ज नहीं, समझदारी चाहिए, युवाओं के लिए बफेट का अमीरी वाला प्लान
SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025: आधिकारिक वेबसाइट
रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
- sbi.co.in
- sbi.co.in/web/careers/Current-openings
SBI Clerk Mains Result 2025: कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से रिजल्ट से जुड़े अपडेट चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर दायीं ओर नजर आ रहे कैरियर लिंक पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर नजर आ रहे जॉब ओपनिंग विकल्प पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
- पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे सर्च बॉक्स मेंCRPD/CR/2024-25/24 टाइप करके सर्च करें.
- आपको जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स भर्ती से जुड़ी डिटेल नजर आएगी.
- यहां मेन परीक्षा के नतीजों से जुड़ी अपडेट नजर आएगी, उस पर क्लिक करें.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
- सही जानकारी देने के बाद रिजल्ट का PDF स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं.
- यह रिजल्ट केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा और इसकी वैधता एक साल तक रहेगी.
रिजल्ट में क्या-क्या देखना है?
- पूरा नाम और रोल नंबर
- प्राप्त अंक
- क्वालिफिकेशन स्टेटस
- कट-ऑफ मार्क्स
SBI Recruitment 2024:जूनियर एसोसिएट भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल
विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2024-25/24 के तहत एसबीआई में 13,735 उम्मीदवारों की जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स पोस्ट (sarkari job) पर भर्ती होनी है. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए 17 दिसंबर 2024 से लेकर 7 जनवरी 2025 के बीच रजिस्ट्रेशन विंडो खुली थी और इस साल 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा कराई गई थी. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने 28 मार्च 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स भर्ती के लिए मेन्स एग्जाम 10 और 12 अप्रैल को कराए. इस परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों को अपने नतीजे का बेसब्री से इंतजार है.
SBI Clerk Salary 2025: सेलेक्शन के बाद क्या होगा सैलरी स्ट्रक्चर
एसबीआई क्लर्क पद के लिए पे-स्केल और अन्य भत्ते इस तरह होंगे:
- बेसिक पे: 19,900 रुपये
ग्रॉस सैलरी: 29,000 - 32,000 रुपये प्रति माह
अन्य सुविधाएं: डीए (DA), एचआरए (HRA), मेडिकल भत्ता, पीएफ (PF) और पेंशन स्कीम
करियर ग्रोथ: क्लर्क के तौर पर नियुक्ति के बाद आगे चलकर बैंक ऑफिसर और ब्रांच मैनेजर तक प्रमोट होने की संभावना रहती है.
लेह-लद्दाख के लिए हुई SBI क्लर्क भर्ती मेन्स परीक्षा के नतीजे जारी
इस बीच, विज्ञापन संख्या CRPD/CR-SPLDRIVE/2024-25/23 के तहत लेह और कारगिल घाटी (चंडीगढ़ डिवीजन) सहित लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के लिए निकली 50 पदों की एसबीआई क्लर्क भर्ती (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) मेन्स परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके है. इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 7 मई 2025 को मेन्स एग्जाम कराए थे. मेन्स परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को अब स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) पास करनी होगी.
मेन्स परीक्षा में सफल इन उम्मीदवारों को देनी होगी ये परीक्षा
एसबीआई क्लर्क भर्ती की मेन्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है. जिन उम्मीदवारों ने अपनी 10वीं या 12वीं की मार्कशीट में चयनित राज्य की स्थानीय भाषा का अध्ययन किया है, उन्हें कोई अतिरिक्त परीक्षा नहीं देनी होगी. लेकिन जिनके पास इसका प्रमाण नहीं है, उन्हें बैंक सेवा में शामिल होने से पहले स्थानीय भाषा की परीक्षा देनी होगी. बैंक की ओर से भर्ती विज्ञापन में बताया गया है कि यदि कोई उम्मीदवार इस परीक्षा में पास नहीं होता है, तो उसे नियुक्ति की पेशकश नहीं की जाएगी. यानी चयन के बावजूद स्थानीय भाषा में अर्हता न पाने पर उम्मीदवार को अयोग्य माना जाएगा.
इन बातों का भी रखें ध्यान
फाइनल सेलेक्शन सिर्फ मेन परीक्षा (स्टेज-2) में हासिल अंकों के आधार पर होनी है. जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रीलिम्स परीक्षा (स्टेज-I) के अंक मेरिट में नहीं काउंट होंगे.
फाइनल सेलेक्शन लिस्ट की प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी का वेरीफिकेशन और, जहां लागू हो, स्थानीय भाषा परीक्षा में सफलता आवश्यक होगी.
इसके अलावा, SBI ने जानकारी दी है कि रिक्तियों के 50% तक प्रतीक्षा सूची (श्रेणीवार) तैयार की जाएगी.
यदि कोई चयनित उम्मीदवार नियुक्ति नहीं लेता है या त्यागपत्र देता है, तो प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों को चरणबद्ध तरीके से मौका मिलेगा. यह सूची अंतिम परिणाम की तारीख से एक वर्ष तक वैध रहेगी.
बैंक ने स्पष्ट किया है कि सभी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया की सभी शर्तें पूरी करनी होंगी, अन्यथा नियुक्ति रद्द की जा सकती है.
इस एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 से 27 दिसंबर 2024 के बीच चली थी. 16 अप्रैल 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा ने नतीजे घोषित किए गए थे.