scorecardresearch

SBI PO Recruitment 2025: एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का मौका, 541 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी, एलिजिबिलिटी समेत हर डिटेल

SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए SBI PO 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत 541 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए SBI PO 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत 541 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
sbi po notification 2025 sbi po notification sbi po exam date 2025 sbi po 2025 sbi po 2025 notification sbi notification 2025 sbi po notification 2025 26

SBI PO Notification 2025: इस भर्ती के तहत 541 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. Photograph: (Reuters)

SBI PO Notification 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में एक प्रतिष्ठित करियर की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका आया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देशभर में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती के लिए SBI PO 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत 541 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. SBI PO न सिर्फ एक अच्छी नौकरी बल्कि शानदार करियर ग्रोथ और आकर्षक वेतनमान का अवसर भी देता है.

SBI PO Vacancy 2025: कितनी है वैकेंसी

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक SBI PO भर्ती 2025 के तहत कुल 541 पदों के लिए वैकेंसी है.

Advertisment

SBI PO Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इस भर्ती प्रक्रिया में 21 से 30 साल के बैचलर पास युवा शामिल हो सकते हैं. आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में रियायत भी दी गई है.

Also read : Vande Bharat : वाराणसी-नई दिल्ली वंदेभारत में झरना बना एसी कोच, छत से टपकता रहा पानी, वायरल वीडियो

SBI PO Selection Process: क्या है सेलेक्श प्रासेस?

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए योग्य माने जाते हैं. मेन्स के बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है और तीनों चरणों के अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होती है. यह प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होती है और इसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है.

SBI PO Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?

SBI PO पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन पैकेज के साथ कई भत्ते भी मिलते हैं. प्रारंभिक वेतनमान लगभग ₹48,480 से ₹85,920 प्रति माह तक होता है, जिसमें HRA (हाउस रेंट अलाउंस), DA (महंगाई भत्ता) और अन्य सुविधाएं शामिल होती हैं. इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल फैसिलिटी, पेंशन स्कीम, लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC), और अन्य बैंकिंग लाभ भी प्रदान किए जाते हैं.

Also read : PM Kisan 20th Installment Date: पीएम किसान की 20वीं किस्त पर जरूरी अपडेट, क्या आपने दी हैं ये 8 जरूरी जानकारियां

SBI PO Recruitment 2025: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन में जाएं और ‘Current Openings’ पर क्लिक करें.

“SBI PO Recruitment 2025” लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें.

‘Apply Online’ विकल्प पर क्लिक करें.

अब अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.

रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.

आवेदन पूरा करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SBI PO 2025 की आधिकारिक अधिसूचना PDF को ध्यान से पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया अंतिम तारीख से पहले पूरी कर लें ताकि किसी तकनीकी परेशानी से बचा जा सके.

आवेदन की अंतिम तारीख

आवेदन की अंतिम तारीख नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से दी गई है, जिसे ध्यान से पढ़ना जरूरी है. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 24 जून 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

Also read : 5 साल के रिटर्न चार्ट पर स्‍मॉलकैप फंड सबसे आगे, टॉप 25 में 13 स्‍कीम शामिल, 33 से 38% सालाना मिला रिटर्न

इस भर्ती का मकसद देशभर में SBI की विभिन्न शाखाओं में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की नियुक्ति करना है. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा. नोटिफिकेशन में पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, वेतनमान, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस समेत सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं.

Sbi